Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

रेल बजट 2016-2017

रेल  बजट 


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-2017 के लिए 1.21 लाख करोड़ का बजट पेश किया। रेलमंत्री का कहना था कि उन्होंने बजट बनाने के दौरान सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की है !
‪#‎पैसेंजर‬ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखने का लक्ष्य रखा गया है !
# दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को सुविधाजनक बनाया
# दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग और सभी सवारी डिब्बे ब्रेल इनेबल्ड किए
# वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा बढ़ाया
# इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेनों में 17,000 जैव शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे
# दुनिया का पहला जैव निर्वात शौचालय भारतीय रेल ने तैयार किया और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग हो रहा है
# 1780 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें और 225 कैश-क्वाइन और स्मार्ट कार्ड चालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गईं
# सोशल मीडिया और आईवीआरएस प्रणाली के जरिए ग्राहकों से मिल रहा फीडबैक।
# आधुनिक साजसज्जा वाले सवारी डिब्बों के साथ नई रेलगाड़ी महामना एक्सप्रेस शुरू की है।
# यात्रियों से इनपुट लेने के लिए रोजाना 1 लाख से ज्यादा फोन किए जाते हैं ।
# रेलवे स्टेशनों पर 2,500 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गईं।
# 17000 बायो टॉयलेट, 475 स्टेशनों पर अतिरिक्त शौचालय।
# 400 नए स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा।
# जनरल बोगी में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा।
# वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर ट्रेन में 120 सीटें।
# वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा 50% बढ़ा
# 17000 नई ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें
# रेल सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग जरूरी
# इस साल 44 नई परियोजनाएं शुरू होंगी
# प्रति मिनट 7200 ई-टिकट देने का लक्ष्य
# बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
# राज्य सरकारों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए
# संयुक्त उद्यम के लिए 17 राज्यों से सैद्धांतिक अनुमोदन मिला
# कैबिनेट ने रेलवे को राज्य सरकारों के साथ संयुक्त उद्यम की अनुमति दी
# कार्यप्रणाली में कुशलता के लिए आंतरिक लेखा प्रणाली का पुनर्गठन
# हमने ये सुनिश्चित किया है कि परियोजनाएं 6-8 माह के अंदर स्वीकृत हो जाएं, पहले इसमें 2 साल से ज्यादा का वक्त लगता था।
# सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है
# कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया भी इस्तेमाल
# हमारा मिशन पूरे कामकाज में 100 प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करना है
# त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया
# 7 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से बड़ी लाइन चालू करने में सफल
# पिछले वर्ष की गई 139 घोषणाओं पर कार्रवाई आरंभ की गई
# भारतीय जीवन बीमा निगम ने अनुकूल शर्तों पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सहमति दी
# 2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30% ज्यादा होगा
# अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव
# 2020 तक मालगाड़ियों को टाइम-टेबल के अनुसार चलाने का लक्ष्य
# 2020 तक बिना चौकीदार वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का लक्ष्य
# 2020 तक 95 प्रतिशत तक समय पालन का लक्ष्य
# वित्तीय वर्ष 2016-17 में पूंजीगत योजना के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं
# हमारा निवेश पिछले वर्ष के औसत का लगभग दोगुना होगा
# आगामी वित्तीय वर्ष में शून्य आधारित बजट प्रक्रिया की अवधारणा अपनाएंगे
# अगले वर्ष तक 1,84,820 करोड़ रुपये का राजस्व जुटा सकेंगे
# 2020 तक ट्रेनों से मल-मूत्र के सीधे डिस्चार्ज को समाप्त करने का लक्ष्य
# 2020 तक स्वर्णिम चतुर्भुज पर सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का लक्ष्य
# 2020 तक मालगाड़ियों की औसत गति 50 किमी/घंटे और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति 80 किमी/घंटे तक करने का लक्ष्य
# ये मेरा बजट नहीं बल्कि आम लोगों का बजट है।
# मैं रेल को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाना चाहता हूं।
# ये बजट देश की नई यात्रा और बदलाव का होगा।
# हम नए स्रोतों के जरिए राजस्व जुटाएंगे, हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे
‪#‎नागरिकों‬ को ऐसी रेल सेवा मुहैया कराना है, जिस पर वे गर्व कर सकें
# रेलवे में 1रुपये के निवेश से पूरी अर्थव्यवस्था में 5 रुपये की वृद्धि हो
























सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon