मुगल वंश का संस्थापक कौन था— बाबर
● बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा— 1495 ई.
● फरगना वर्तमान में कहाँ स्थित है— उज्बेकिस्तान में
● बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया—
पाँच बार
● पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ— 1526 ई.
● पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा
गया— बाबर व इब्राहिम लोदी
● बाबर ने अपनी आत्मकथा किस पुस्तक में लिखी—
बाबरनामा
● बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किसने किया—
अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने
● ‘मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे
माना जाता है— बाबर को
● मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था— अकबर
● खानवा का युद्ध कब हुआ— 1527 ई.
● खानवा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— राणा
साँगा व बाबर
● हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा— 1530 ई.
● चौसा का युद्ध कब हुआ— 1539 ई.
● चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ— शेरशाह
सूरी और हुमायूँ
● हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है—
देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व
सरहिंद (1555 ई.)
● ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की— गुलबदन बेगम ने
● सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था— शेरशाह
सूरी
● बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शासक कौन
था— कीरत सिंह
● शेरशाह के समय में भू-राजस्व दर क्या थी— उपज का
1/3 भाग
● मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन था—
शेरशाह सूरी
● भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किसने किया—
शेरशाह सूरी
● पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ— 1556 ई.
● पानीपत का द्वितीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ
— अकबर व हेमू के बीच
● ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की शुरूआत किसने की—
अकबर ने
● दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व
अंतिम हिन्दू कौन था— बीरबल
● अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता क्या थी—
मनसबदारी प्रथा
● कौन-से सूफी संत अकबर के समकालीन थे— शेख
सलीम चिश्ती
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें