Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 15 अक्टूबर 2016

General Knowledge Question

General Knowledge Question
1. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय ) की स्थापना किस वर्ष हुई ? -- 1916
2. वेदारणयम सत्याग्रह किसके विरोध में आयोजित किया गया था? -- नमक पर कर लगाने के विरोध में
3. पहली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप कब आयोजित की गयी? -- 1980
4. हमारे देश भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ? -- सर्वेपल्ली राधाकृष्णन
6. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्म कहाँ हुआ था ? -- तिरुत्तानी , तमिलनाडु (उस समय ये क्षेत्र मद्रास प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश इंडिया में आता था )
7. भारत के पहले वायसराय कौन थे ? -- लॉर्ड कैनिंग
8. मध्य प्रदेश की किस जगह को तीर्थराज के नाम से जाना जाता है? -- अमरकंटक
9. मैकल पहाड़ियों में अमरकंटक पठार किस नदी के उद्गम को चिन्हित करता है ? -- नर्मदा नदी
10. बिहार का राजकीय खेल क्या है ? -- कबड्डी
11.कबीर चबूतरा कहाँ स्थित है ? -- अमरकंटक , मध्यप्रदेश
12.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ? -- एनी बेसेंट
13.स्वतंत्र पार्टी की स्थापना किसने की ? -- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
14. संडा ट्रेंच कहाँ है ? -- हिन्द महासागर
15.प्रसिद्ध पुस्तक 'मालगुडी डेज ' का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ? -- आर. के. नारायन
16.भारत किसको बिजली निर्यात करता है? -- बांग्लादेश
17.नया राज्य तेलंगाना कितने राज्यों से घिरा हुआ है ? -- 5 स्टेट्स
18.बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ? -- वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत
19.भारत की पहली महिला गवर्नर (राज्यपाल) -- सरोजिनी नायडू
20.खेतड़ी महल का निर्माण किसने करवाया था ? -- भोपाल सिंह
21.भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल जंगलों से घिरा हुआ है? -- मध्य प्रदेश [NDA NA EXAM I 2015 ]
22. नोबेल प्राइज जीतने वाला पहला भारतीय -- रबीन्द्रनाथ टैगोर


General Knowledge GK Question       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon