Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 31 दिसंबर 2017

GK Question and Answer in Hindi, GK Quiz In Hindi

GK Question and Answer in Hindi, GK Quiz In Hindi


1.चम्बल परियोजना से किन जिलों को सर्वाधिक लाभ हुआ है?

अ.कोटा, बूंदी, अलवर
ब.कोटा, चित्तौड़गढ़, अजमेर
स.कोटा, बूंदी, बारां
द.कोटा, करौली, बारां
उत्तर- स

2.राजस्थान की सर्वाधिक सतही जल वाली नदी कौनसी है?

अ.चम्बल
ब.लूनी
स.बनास
द.माही
उत्तर:- अ

3.वह नदी जो दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?

अ.लूनी
ब.चम्बल
स.लीलड़ी
द.माही
उत्तर:- ब


4.वशिष्ठी तथा वर्नाशा किस नदी के उपनाम हैं?

अ.बनास
ब.माही
स.चम्बल
द.साबरमती
उत्तर:- अ

5.कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जलापूर्ति करती है?

अ.चम्बल
ब.माही
स.बनास
द.साबरमती

उत्तर:- स

6.निम्नलिखित में से किस जिले में बनास का जल प्रवाह नहीं होता है?

अ.राजसमन्द
ब.झुंझुनूं
स.भीलवाड़ा
द.चित्तौड़गढ़
उत्तर:- ब

7.राजस्थान की नदी जो क्रमशः मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा गुजरात तीनों राज्यों में बहती है?

अ.चम्बल
ब.बाणगंगा
स.मोरल
द.माही
उत्तर- द

8.टोंक जिले में इसरदा बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

अ.चम्बल
ब.बाणगंगा
स.बनास
द.मोरल
उत्तर- स

9.'काकनी' नदी का उपनाम निम्न में से क्या है?

अ.लवणती
ब.मरूगंगा
स.मसूरदी
द.वाशिष्ठी
उत्तर- स

10.लूनी नदी का उपनाम निम्न में से क्या है?

अ.लवणती
ब.मरूगंगा
स.खारी नदी
द.वाशिष्ठी
उत्तर- अ


History Gk Quiz In Hindi, History Question Answer, Indian History

History Gk Quiz In Hindi, History Question Answer, Indian History


Q1. राजतरमगिनी का लेखक कौन है?
Ans- कल्हण.

Q2. बिमिबसार का राजवैध कौन था?
Ans- जीवक.

Q3. बिमिबसार का वध किसने किया था?
Ans- आजात शत्रु.

Q4. बिमिबसार कौन-सा धर्म अपनाया-
Ans- बौद्ध धर्म.

Q5. सिकन्दर कब मकदूनिया का शासक बना?
Ans-336 ई०पू०.

Q6. पल्वंश की राजधानी कहा थी?
Ans- कांचीपुरम.

Q7. कोर्णाक मंदिर का निर्माण किसने करवाया-
Ans- नरसिंह देव प्रथम ने.

Q8. किस शुंग शासक ने अश्वमेघ यज्ञ किया?
Ans- पुष्यमित्र शुंग शासक ने.

Q9. बिन्दुसार की मृत्यु के बाद कौन मगध की गददी पर बैठा था?
Ans- अशोक.

Q10. चीनी यात्री फाह्यान किसके दरबार मे आया था?
Ans- चन्द्रगुप्त द्वितीय के दरबार मे.

Q11. सिकन्दर के गुरू का क्या नाम था?
Ans- अरस्तू.

Q12. सिकन्दर का पहला और सबसे शक्तिशाली प्रतिरोध किस राजा ने किया था?
Ans- राजा पोरस ने.

Q13. सिकन्दर ने किस राजा की बहादुरी और साहस से खुश होकर जीती राज्य वापस कर दी?
Ans- राजा पोरस.

Q14. सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया?
Ans-326 ई०पू० में किया.

Q15. सिकन्दर किस रास्ते से भारत आया था?
Ans- खैबर दर्रा पार कर भारत आया था.

Q16. सिकन्दर की सेना किस नदी के तट पर पहुँचकर आगे बढ़ने से इंकार कर दिया?
Ans- व्यास नदी.

Q17. सिकन्दर भारत पर क्यों आक्रमण किया था?
Ans- विश्व विजयी बनने हेतु आक्रमण किया था.

Q18. तक्षशिला के किस शासक ने सिकन्दर की अधीनता स्वीकार की?
Ans- आमिभ के शासक ने.

Q19. हाइडेस्पीज का युद्ध किनके बीच हुआ था?
Ans- सिकन्दर और पुरू के बीच.



20. चन्द्रगुप्त मौर्य की मृत्यु कहाँ हुई थी?
Ans- श्रवणवेलगोला ( कर्नाटक ).

21. चन्द्रगुप्त मौर्य का उत्तराधिकारी कौन था?
Ans- बिन्दुसार.

22. मगध राज्य के उत्थान में कौन-कौन वंशों का योगदान रहा.
Ans- वार्हथ वंश, हर्यक वंश, शिशुनाग वंश, नंद वंश, मौर्य वंश.

23. मगध की राजधानी कहाँ थी और किसने इसका निर्माण करवाया था?
Ans- राजगृह में, बिमिबसार ने.

Q24. बिन्दुसार की राजसभा में आने वाला सीरिया का राजदूत कौन था?
Ans- डाइमेकस.

Q25. पितृहन्ता के नाम से इतिहास में कौन कुख्यात हैं?
Ans- आजात शत्रु.

Q26. अजातशत्रु किस धर्म को मानता था?
Ans- जैन धर्म.

Q27. उदयन ने किस नगर की स्थापना की और अपनी राजधानी बनायी?
Ans- पाटलिपुत्र नगर की स्थापना.

Q28. मैगस्थनीज किसके शासनकाल में भारत आया था?
Ans- चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में.

Q29. मैगस्थनीज द्वारा भारत के विषय में लिखित पुस्तक का नाम क्या है?
Ans- इणिडका.

Q30. अंतिम नंद राजा धनानन्द को किसने पराजित किया?
Ans- चन्द्रगुप्त मौर्य ने.

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

GK Quiz In Hindi, Delhi Gk

GK Quiz In Hindi, Delhi Gk

1611 ई. में जहांगीर ने मेहरूनिसा के पति मारकर उसके साथ विवाह किया । मेहरूनिसा के पति का क्या नाम था ?
A. शेरखां

B. आलमगीर
C. इस्लाम खां
D. अहमदशाह

अहमदशाह किसने कैद कर लिया था ?

A. बहादुरशाह जफर ने
B. शाहआलम ने
C. उसके वजीर ईमाद ने
D. इनमें से कोई नहीं


दिल्ली में यमुना नदी किनारे पर स्थित राजघाट क्या है ?

A. इंदिरा गांधी का समाधि स्थल
B. सार्वजनिक धार्मिक स्नान स्थल
C. महात्मा गांधी का समाधि स्थल
D. पं. जवाहरलाल नेहरू का का समाधि स्थल

दिल्ली में सैयद वंश का शासनकल रहा है ?

A. 1415 ई. से 1436 ई. तक
B. 1410 ई. से 1427 ई. तक
C. 1414 ई. से 1450 ई. तक
D. 1410 ई. से 1430 ई. तक

दिल्ली के प्रथम गुलाम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई थी ?

A. 1216 ई. में
B. 1210 ई. में
C. 1213 ई. में
D. 1206 ई. में

दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन है ?
A. मनिंदर सिंह धीर
B. मंगू सिंह
C. उदित राज
D. भीम सेन बस्सी


पश्चिम दिल्ली क्षेत्र से 2014 के चुनाव में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
A. उदित राज
B. मनोज तिवारी
C. मीनाक्षी लेखी
D. प्रवेश वर्मा


दिल्ली में हिन्दी में प्रकाशित होने वाला कौन-सा अखबार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ?
A. हिन्दुस्तान
B. सान्ध्य टाइम्स
C. नवभारत टाइम्स 
D. दैनिक जागरण


Rajasthan GK, Rajasthan GK Questions and answer

Rajasthan GK, Rajasthan GK Questions and answer

Que- किस किसान आंदोलन को देश का प्रथम किसान आंदोलन कहा जाता है ?
Ans- बिजौलिया किसान आंदोलन

Que- पृथ्वीराज विजय के लेखक जयानक ने चौहानों को किसका वंशज बताया है ?
Ans- सूर्यवंशीय

Que- 11वी सदी में निर्मित प्रसिद्ध जैन कीर्ति स्तम्भ का निर्माण चित्तौड़गढ़ में किसने कराया ?
Ans- शाहजीजा

Que- बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ लिखा?
Ans- नरपति नाल्ह

Que- 15वी बंगाल नेटिव इंफेंट्री के सैनिकों ने किस सैनिक छावनी से 1857 की क्रांति का आगाज किया ?
Ans- नसीराबाद

Que- सर्वाधिक साछरता वाले जिले (कोटा) की सछरता है ?
Ans- 76.56%

Que- इमारती पत्थर के उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है ?
Ans- जोधपुर

Que- रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव चौहान की वह रानी जिसने जल जोहर किया ?
Ans- रानी रंग देवी

Que- नगर योजना, साफ सुथरे राजमार्ग व फर्श में लगी हुई अलंकृत ईटें तथा ढलाननुमा छतों के लिए प्रसिद्ध सभ्यता है ?
Ans- कालीबंगा

Que- राजस्थान के किस स्थान से बड़ली का शिलालेख प्राप्त हुआ है ?
Ans- अजमेर

Que- अकबर द्वारा सिक्कों पर प्रचलित शब्द तमगा कर सम्बन्ध था ?
Ans- धार्मिक

Que- भ्राबू का शिलालेख, जो बैराठ से प्राप्त हुआ, वर्तमान में यह किस संग्राहलय में संगृहीत है ?
Ans- कोलकाता

Que- भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड का गठन कब किया गया ?
Ans- 1984

Que- निम्न में से किस स्थान पर चाँदी अयस्क का शोधन होता है ?
Ans- टुंडरू- बिहार

Que- प्रथम निजी पवन ऊर्जा परियोजना कब स्थापित की गई –
Ans- मार्च, 2011

Que- विश्व में पहली रेल सेवा की शुरुआत कहाँ व कब हुई ?
Ans- इंग्लैंड, 1826

सदभावना दूत:- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को गैर संक्रामक बीमारियों के खात्मे में मदद हेतु अपना सदभावना दूत नियुक्त किया है।

मैन बुकर प्राइज:- अमेरिकी लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स को उनके उपन्यास ‘ लिंकन इन द बादो’ के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर प्राइज मिला है। पुस्तक में अब्रह्मा लिंकन के बेटे बिली की असामयिक मृत्यु की कहानी है।

यूनेस्को की नई प्रमुख:- फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ordri ejole यूनेस्को की नई प्रमुख बनी है। पेरिस स्थित इस संस्था का मुख्य कार्य वैश्विक धरोहरों को संरछित व सुरछित रखना है।

फाइबर से बना युद्धपोत:- संपूर्ण स्वदेश निर्मित कार्बन फाइबर से बना देश का पहला युद्धपोत आईएनएस किल्टान को नौ सेना में शामिल किया गया है। पनडुब्बी को नष्ट करने वाला यह देश का तीसरा सबमरीन हंटर है। पूर्व के दो आईएनएस क्रोमोटरा एवं आईएनएस कैडमेट है।

संस्थापक के समान दर्जा:- चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल की पुस्टि कर दी है। उनकी विचारधारा को पार्टी के संविधान का हिस्सा बनने के बाद उनको चीन के पहले कम्युनिस्ट नेता और संस्थापक माओत्से तुंग के बराबर दर्जा दिया है।













इंसानी मशीन बनाई:- रोबोट सोफ़िया पहली इंसानी मशीन बन गई है। जिसे किसी देश (सऊदी अरब) ने अपनी नागरिकता दी है। डेविड हेंसन द्वारा बनाई गई सोफ़िया चेहरे पर आने वाले भाव पहचानने और किसी के साथ सामान्य बातचीत करने के लिए की जाती है।

बुरुंडी अलग हुआ:- अफ़्रीकी देश बुरुंडी दुनिया का पहले देश बना है जो स्वेच्छा से अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट से बहार हुआ है। आरोप है की अंतर्राष्ट्रीय अपराधों को लेकर मुकदमा चलाने वाला यह कोर्ट अफ्रीका महादीप को अधिक लछित करता है।

वार्ता के लिए प्रतिनिधि:- केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में शांति के लिए सभी पछो से बातचीत प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूर्व आईबी निदेशक दिनेश्वर शर्मा को प्रतिनिधि बनाया है। शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा मिला है। जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सोपेंगे।

वार्षिक पशु मेला:- पुष्कर के विख्यात वार्षिक पशु मेले का शुभारम्भ कार्तिक शुक्ल पछ -8 को हुआ। जबकि धार्मिक मेला पंचतीर्थी स्नान के साथ कार्तिक शुक्ल एकादशी से प्रारम्भ होकर कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा।

हॉकी ख़िताब जीता:- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दस वर्ष बाद एशिया कप ख़िताब जीता है। ढाका में हुए फाइनल मैच में मलेशिया को पराजित किया।

चार सुपर सीरीज पर कब्ज़ा:- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर एक कैलेंडर वर्ष में चार सुपर सीरीज ख़िताब जितने वाले पहले भारतीय है। पूर्व के तीन ख़िताब इंडोनेशिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन एवं डेनमार्क ओपन है।

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

GK Question and Answer in Hindi, Important gk For all Competitive Exams, General Knowledge in hindi, GK Quiz In Hindi


GK Question and Answer in Hindi, Important gk For all Competitive Exams, General Knowledge in hindi, GK Quiz In Hindi



प्रश्न- (1) बेरियम क्लोराइड किस तरह का लवण है?
उत्तर- एक सामान्य लवण ।

प्रश्न- (2) चिलगोजा किस प्रजाति के बीच से प्राप्त होता है?
उत्तर- पाइन ।

प्रश्न- (3) सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्र लहरों को क्या कहा जाता है?
उत्तर- सुनामी ।

प्रश्न- (4) 1950 में जयप्रकाश नारायण ने कौन-सी योजना बनायी थी?
उत्तर- सर्वोदय योजना ।

प्रश्न- (5) कौन संसद का सत्रावसान और संसद के सत्र को आहूत कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।

प्रश्न- (6) मैदानी क्षेत्रों में किस विधि द्वारा चावल की खेती की जाती है?
उत्तर- प्रतिरोपण विधि ।

प्रश्न- (7) शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?
उत्तर- एपीकल्चर ।

प्रश्न- (8) विस्फोटक ‘आर डी. एक्स’ की खोज किसने की?
उत्तर- जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ।

प्रश्न- (9) लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।

प्रश्न- (10) दिगम्बर और विष्णु विश्वास किस आंदोलन के नेता थे?
उत्तर- नील आंदोलन ।


प्रश्न- (11) ‘कस्तुरबा गांधी शिक्षा योजना’ कब प्रारम्भ की गयी?
उत्तर- 15 अगस्त, 1997

प्रश्न- (12) अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रीय प्रशासन-तंत्र के अंतर्गत ‘मीर बख्शी’ किस विभाग की देखभाल करता था?
उत्तर- सैनिक विभाग ।

प्रश्न- (13) लाल बहादुर शास्त्री जयंती कब मनायी जाती है?
उत्तर- 2 अक्टूबर ।

प्रश्न- (14) राज्यपाल को कौन हटा सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।

प्रश्न- (15) वमष्णदेव राय किस मुगल शासक के समकालीन थे?
उत्तर- बाबर ।

प्रश्न- (16) यूनान के किस दार्शनिक को विष का प्याला पीने के लिए वाध्य किया गया था?
उत्तर- सुकरात ।

प्रश्न- (17) महाभारत में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर- पुण्डरीक देश ।

प्रश्न- (18) ‘झूमर-घूमर’ किस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर- राजस्थान ।

प्रश्न- (19) किसे ‘मराठी गीता’ कहा जाता है?
उत्तर- ज्ञानेश्वरी ।

प्रश्न- (20) किस गैस को ‘प्राण वायु’ कहा जाता है?
उत्तर- ऑक्सीजन ।


प्रश्न- (21) ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- जेनेवा ।

प्रश्न- (22) ‘कुली’ के लेखक कौन है?
उत्तर- मुल्कराज आनंद ।

प्रश्न- (23) सूर्य से दूरी के हिसाब से पृथ्वी का स्थान कौन-सा है?
उत्तर- तीसरा ।

प्रश्न- (24) सबसे सरलतम एरोमैटिक हाइडन्नेकार्बन कौन-सा है?
उत्तर- बेंजीन ।

प्रश्न- (25) याज्ञवल्क्य, नारद, कात्यायन तथा बृहस्पति स्मृतियों की रचना किस काल में हुई?
उत्तर- गुप्त काल ।


प्रश्न- (26) किसे ‘भारतीय सिनेमा का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर- दादा साहेब फाल्के ।

प्रश्न- (27) किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर- गांधीजी के जन्म दिवस ।

प्रश्न- (28) दबी हुई स्प्रिंग में कौन-सी ऊर्जा होती है?
उत्तर- स्थितिज ऊर्जा ।

प्रश्न- (29) संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 वां सदस्य देश कौन-सा है?
उत्तर- दक्षिणी सूडान ।

प्रश्न- (30) महात्मा गांधी को चम्पारण आने का न्यौता किसने दिया था?
उत्तर- राजकुमार शुल्क ।

प्रश्न- (31) राज्य की कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?
उत्तर- राज्यपाल ।

प्रश्न- (32) ‘कन्याला’ किस राज्य से संबह् व प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश ।

प्रश्न- (33) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- न्यूयॉर्क ।

प्रश्न- (34) भारत में निजी क्षेत्र का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- सूरत ।

प्रश्न- (35) संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।

प्रश्न- (36) पर्णहरित में क्या पाया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम ।

प्रश्न- (37) किस महासागर के आस-पास विश्व में सर्वाधिक ज्वालामुखी हैं?
उत्तर- प्रशांत महासागर ।

प्रश्न- (38) किस फसल में एजोला एवं एनावीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- चावल में ।

प्रश्न- (39) इक्ता प्रथा को दुबारा किसने प्रारंभ किया?
उत्तर- फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न- (40) ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है?
उत्तर- सिनेमा क्षेत्र ।





प्रश्न- (41) हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?
उत्तर- पैबाकी ।

प्रश्न- (42) कलिंग विजय से पूर्व अशोक किस धर्म का अनुयायी था?
उत्तर- शैव धर्म ।

प्रश्न- (43) राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी?
उत्तर- जर्मनी ।

प्रश्न- (44) भारत का प्रथम न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर कौन-सा है?
उत्तर- अप्सरा ।

प्रश्न- (45) ‘गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक न दे’ यह किस जड़ता का नियम है?
उत्तर- गति का जड़त्व ।

प्रश्न- (46) भारत में सीसा का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में है?
उत्तर- राजस्थान ।

प्रश्न- (47) पटना में ‘सदाकत आश्रम’ की स्थापना किसने की?
उत्तर- मजहरूल हक ।

प्रश्न- (48) भारत की जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर- मृत्यु-दर में कमी ।

प्रश्न- (49) राजस्थान की कौन पहली महिला मुख्यमंत्री थी?
उत्तर- वसुन्धरा राजे सिंधिया ।

प्रश्न- (50) किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स ।


Samanya Gyan,GK in Hindi, GK Question and Answer in Hindi

Samanya Gyan,GK in Hindi, GK Question and Answer in Hindi

1. बांग्लादेश का सबसे बड़ा पत्तन नगर कौन-सा है? – चटगांव
2. अश्व अक्षांश से डोलड्रम की तरह बहने वाली हवाएं क्या कहलाती है? – व्यापारिक पवनें
3. विश्वविख्यात ग्रैंड कैनियन एवं हूबर बांध किस नदी पर स्थित है? – कोलोरेडो नदी पर
4. फल, फूल एवं सब्जी की व्यापारिक कृषि क्या कहलाती है? – हार्टीकल्चर
5. सिनकोना वृक्ष से किसकी दवा बनायी जाती है? – मलेरिया
6. ब्रिटेन का ब्रेडफोर्ड शहर किस लिए प्रसिद्ध है? – ऊनी वस्त्र उद्योग के लिए
7. ‘ब्राजील की धारा’ कैसी जलधारा है? –गर्मजलधारा
8. विश्व में किस खाड़ी की तटरेखा सर्वाधिक लम्बी है? – हडसन की खाड़ी
9. विश्व का आर्द्रतम स्थान कौन-सा है? –मासिनराम
10. विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है? – ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग
11. तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है? –प्रकाश का अपवर्तन
12. वृहस्पति ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है? – गैनिमीड
13. शनि के उपग्रह ‘टाइटन’ का रंग कैसा है? –नारंगी
14. सूर्य की किरणें कहाँ सीधी पड़ने से दिन और रात की अवधि बराबर होती है? – विषुवत रेखा पर
15. भू-पटल, मेंटल और कोर के रूप में पृथ्वी की आंतरिक संरचना का किसने विभाजन किया? – गाट ने
16. ज्वालामुखपी में जलवाष्प के अलावा मुख्य गैसें कौन-कौन सी होती है? – हाइड्रोजन, नाइट्रोजन व कार्बन डाइऑक्साइड
17. कौन-सा पठार ‘एशिया की छत’ कहलाता है? – पामीर का पठार
18. कालाहारी मरुस्थल कहाँ स्थित है? –बोत्सवाना में
19. नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है? – सूडान में
20. दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी क्या कहलाते हैं? – रेड इंडियन
21. किस देश को ‘सोनार बांग्ला’ भी कहा जाता है? – बांग्लादेश को
22. ‘हरिकेन’ को चीन में क्या कहा जाता है? –टायफून
23. नियाग्रा जलप्रताप किस नदी पर है? –सेंट-लारेंस नदी पर
24. व्यापारिक स्तर पर फूलों का उत्पादन क्या कहलाता है? – फ्लोरीकल्चर
25. वर्जीनिया तम्बाकू प्रमुखतः किस देश में उगाई जाती है? – संयुक्त राज्य अमेरिका
26. जर्मनी का फ्रेंकफुर्त नगर किस लिए प्रसिद्ध है? – इंजीनियरिंग व परिवहन
27. ‘गल्फ स्ट्रीम’ कैसी जलधारा है? – गर्म जलधारा
28. मालदीव किस महासागर का द्वीप है? –हिन्द महासागर का
29. विश्व का सर्वाधिक तापांतर किस जलवायु क्षेत्र में पाया जाता है? – टैगा जलवायु क्षेत्र में
30. विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है? – ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग

गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge In Hindi

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge In Hindi


1. कांची का कैलाशनाथ मंदिर किस शैली में बना है?
उत्तर:- राजसिंह शैली ।

2. कौन–से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं?
उत्तर:- बृहस्पति और शनि ।

3. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कीगयी?
उत्तर:- वमषि ।

4. प्रथम भारतीय शासक कौन–था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेनाकी सर्वोच्चता स्थापित की?
उत्तर:- राजराज प्रथम ने ।

5. हमले के नियत समय को क्या कहा जाता है?
उत्तर:- जीरो आवर ।

6. सल्तनत काल में लगान निर्धारित करने की मिश्रित प्रणाली को क्याजाता था?
उत्तर:- मुक्ताई ।

7. महेन्द्र सिंह धोनी को किस वर्ष के राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार सेसम्मानित किया गया?
उत्तर:- वर्ष 2007 के ।

8. विश्व के किस अंतरिक्ष यात्री ने सर्वप्रथम अंतरिक्ष में चहलकदमी की?
उत्तर:- एलेक्सी लियेनोव ने ।

9. किस बजट को ‘कार्यपूति बजट’ भी कहा जाता है?
उत्तर:- निष्पादन बजट को ।

10. भारत में आधुनिक शिक्षा की नींव किस घोषणा पत्र से पड़ी?
उत्तर:- 1835 ई. के मैकाले घोषणा पत्र से ।

11. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के संयोजन से बना है?
उत्तर:- सात रंगों के ।

12. किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की?
उत्तर:- लॉर्ड डलहौजी ने ।

13. ध्यानचंद पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर:- खेल क्षेत्र में आजीवन योगदान हेतु ।

14. ‘श्वसन’ कैसा दहन है?
उत्तर:- मंद दहन ।

15. रूस का अंतिम जार कौन था?
उत्तर:- जार निकोलस द्वितीय ।

16. भारत रत्न पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर:- 1954 ई ।

17. भारत में सचिव पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?
उत्तर:- भारत शासन अधिनियम, 1858

18. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन–सी है?
उत्तर:- यवमत ।

19. झारखंड में कौन–सी जनजाति सर्वाधिक पायी जाती है?
उत्तर:- संथाल ।

20. दक्षिण भारत का कौन–सा राजवंश अपनी शक्तिशाली नौसेना के लिएप्रसिह् था?
उत्तर:- चोल राजवंश ।

21. ‘मोपिन’ किस राज्य का मुख्य पर्व है?
उत्तर:- अरुणाचल प्रदेश का ।

22. भील जनजाति का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार क्या है?
उत्तर:- होली ।

23.राष्ट्रपति किसके द्वारा पारित महाभियोग प्रस्ताव पर हटाया या सकताहै?
उत्तर:- संसद के ।

24. सोडियम अम्लों के साथ प्रतिक्रिया कर क्या बनाता है?
उत्तर:- लवण ।

25. भीलों के ग्राम प्रधान को क्या कहा जाता है?
उत्तर:- पटेल ।

26. अंतरराज्यीय परिषद् का गठन कौन–करता है?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।

27. ‘कम्युनिस्ट मैनीफेस्टो’ की रचना किसने की?
उत्तर:- कार्ल मार्क्स ने ।

28. किस रंग का कांच में प्रकाश की चाल सबसे अधिक तथा अपवर्तनांकसबसे कम होता है?
उत्तर:- लाल रंग का ।

29. ‘हिरोशिमा दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 6 अगस्त को ।

30. ‘समाजवाद’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
उत्तर:- रॉबर्ट ओवन ने ।

31. पटना को किसने प्रांतीय राजधानी बनाया था?
उत्तर:- शेरशाह ने ।

32. किस प्रजाति का बाघ आकार में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर:- साइबेरियाई बाघ ।

33. साबुन के बुलबुलों का रंगीन दिखाई देना किस भौतिकीय परिघटना कापरिणाम है?
उत्तर:- प्रकाश के व्यतिकरण का ।

34. ‘पंचशील समझौता’ किन दो देशों के मध्य हुआ था?
उत्तर:- भारत व चीन के मध्य ।

35. भारतीय रेलवे की सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होती है?
उत्तर:- माल ढुलाई से ।

36. ‘गेट वे ऑफ इंडिया’ का निर्माण किस वर्ष किया गया?
उत्तर:- 1911 ई. में ।

37. 1950 में लागू मूल संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गईथी?
उत्तर:- 14

38. घी में कौन–सा पोषक पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर:- वसा ।

39. भारत का सबसे बड़ा संगठित उद्योग कौन–सा है?
उत्तर:- कपड़ा उद्योग ।

40. ‘नागासाकी दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर:- 9 अगस्त को ।

41. संविधान की किस अनुसूची में दल–बदल संबंधी कानून वर्णित है?
उत्तर:- दसवीं अनुसूची में ।

42. विमानों की आपस में लड़ाई को क्या कहा जाता है?
उत्तर:- डॉग फाइट ।

43. सबसे छोटा शैवाल कौन–सा है?
उत्तर:- क्लेमाइडोमोनारा ।

44. दहन के लिहाज से कार्बन डाइऑक्साइड क्या है?
उत्तर:- दहन का अपोषक ।

45. कौन–सा द्वीप ‘मोतियों का द्वीप’ कहा जाता है?
उत्तर:- बहरीन ।

46. ‘चेन्ना’ किस देश की स्थानांतरित वमषि है?
उत्तर:- श्रीलंका ।

47. कौन–सा देश अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है?
उत्तर:- मलेशिया ।

48. ‘दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ’ की स्थापना किन्होंने की?
उत्तर:- पी. त्यागराज ।

49. उदयपुर विश्वविद्यालय का नाम बदलकर क्या रखा गया?
उत्तर:- महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय ।

50. किसमें सबसे छोटा गुणसूत्र पाए जाते हैं?
उत्तर:- शैवाल में ।

Railway GK, GK in Hindi Questions Answers

Railway GK, GK in Hindi Questions Answers


1. ‘उगादी उत्सव’ किस राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर: कर्नाटक में ।
2.‘मेडोना’ किसकी चित्रवमति है?
उत्तर: राफेल (इटली) की ।
3. कौन–सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, लेकिन उलेमाओं नेउसका विरोध किया?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ।
4. 1665 ई. में ‘पुरंदर की संधि’ किनके मध्य हुई?
उत्तर: जयसिंह और शिवाजी के मध्य ।
5. ‘‘वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो’ यह काव्य पंक्ति किसकवि द्वारा रचित है?
उत्तर: सोहनलाल द्विवेदी द्वारा ।
6. किसके अभाव में बर्फ पर चलना कठिन होता है?
उत्तर: घर्षण के ।
7. ‘साइलेंट वैली’ किस राज्य में है?
उत्तर: केरल में ।
8. किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 19 (1)
9.बौहें का ‘तांबो मठ’ किस राज्य में हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश में ।
10.बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है?
उत्तर: 65%.
11. सौरमंडल की खोज किसने की?
उत्तर: कॉपरनिकस ने ।
12.भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन–सा था?
उत्तर: एस.एल.वी.- 3
13. प्रतिहार वंश का सर्वाधिक प्रतापी एवं महान शासक कौन था?
उत्तर: मिहिर भोज ।
14. सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर: अशोक ने ।
15. किसने कहा कि ‘‘विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो, स्वदेशीराज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता’’?
उत्तर: दयानंद सरस्वती ने ।
16. नासा टेलिस्कोप ‘केप्लर मिशन’ का प्रक्षेपण कब किया गया?
उत्तर: 7 मार्च, 2009 को ।
17. भारत का अंतिम वायसराय कौन था?
उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन ।
18. संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया?
उत्तर: 26 नवम्बर, 1949 को ।
19. किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समानता वर्णित है?
उत्तर: अनु. 14
20. शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया?
उत्तर: मराठी को ।
21. कौन–सा पर्वत महाद्वीपीय जल विभाजक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: रॉकी ।
22. ‘दीनबन्धु सार्वजनिक सभा’ की स्थापना 1884 ई. में किसने की?
उत्तर: ज्योतिबा फुले ।
23. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 9 जनवरी को ।
24. आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर: मैक्यावेली को ।
25. रसायनों की मांग आपूर्ति हेतु कौन–सा बंदरगाह स्थापित किया गया है?
उत्तर: दाहेज ।

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

Gk Question Answer, World GK Question

Gk Question Answer, World GK Question



1. Most of the mass of atom is located in nucleus was suggested by whom?
Answer – Rutherford.

2. Which electromagnetic wave has the longest wave length known?
Answer – Infra red rays.

3. What do you mean by the term FTP in computer?
Answer – File transfer protocol.

4. Which cells are the most unspecialized mass of cells?
Answer – Stem Cells.

5. Which vitamin is considered to be a hormone?
Answer – Vitamin D.

6. The ozone layer protects us from what?
Answer – Ultra violet rays.

7. Lightning conductors are made up of what?
Answer – Copper.

8. What is Solar Probe Plus Mission?
Answer – A robotic spacecraft to probe the outer corona of the Sun. Schedule for launch in 2018.

9. What is the purest form of iron?
Answer – Wrought Iron.

10. Bleaching powder is made from what?
Answer – Lime and Chlorine.

GK in Hindi Questions Answers, Science GK

GK in Hindi Questions Answers, Science GK


1. जापान पर 6 अगस्त 1945 को गिराये गये परमाणु बम मे कौन सारेडियोएक्टिव तत्व प्रयुक्त हुआ था?

उत्तर: यूरेनियम ।

2.पक्षियों में प्रायः कितने फेफड़े होते हैं?
उत्तर: एक फेफडा ।

3. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है?
उत्तर: थाइमस ।

4. वायु की किस परत में मौसम की सभी परिघटनाएं होती है?
उत्तर: क्षोभमंडल परत ।

5. सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली किरणें कौन सी है?
उत्तर: गामा ।

6. कांसा किन धातुओं की मिश्र धातु है?
उत्तर: ताबा व टीन ।

7. स्टेनलेसस्टील बनाने में प्रयुक्त धातुएं कौन सी है?
उत्तर: क्रोमियम लोहा व निकल ।

8. विश्व में सर्वाधिक खनन किस कोयले का होता है?
उत्तर: बिटुमिनस ।

9. सबसे हल्का धातु तत्व कौन सा है?
उत्तर: लिथियम ।

10. कौन सा पदार्थ केवल एक ही तत्व से बना होता है?
उत्तर: हीरा (कार्बन का शुद्ध रूप) ।

11.प्रथम कोषिका की उत्पति किस स्थान पर हुई थी?
उत्तर: जल में ।

12. प्रथम क्लोन किस जन्तु का बनाया गया?
उत्तर: .मेंढ़क का ।

13. रोल्ड गोल्ड मिश्र धातु निर्माण में मिलाने जाने वाली धातु कौन सी है?
उत्तर: ताम्बा , एलुमिनियम ।

14. हवाई जहाज की बॉडी बनाने में किस मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है?
उत्तर: डयूरालुमिन ।

15.कम्प्यूटर चिप बनाने में क्या काम में लिया जाता है?
उत्तर: सिलिकॉंन ।

16.ब्रह्माण्ड में सर्वप्रथम उत्पन्न होने वाला तत्व कौन सा है?
उत्तर: हाइड्रोजन ।

17. परमाणु के नाभिक में क्या होते है?
उत्तर: प्रोटोन व न्यूट्रोन ।

18. परमाणु भट्ठी में ईधन के रूप में क्या प्रयुक्त करते है?
उत्तर: यूरेनियम 235

19. धोबी कपड़ों पर पहचान चिन्ह्र किससे लगाता है?
उत्तर: सिल्वर नाइट्रेट से ।

20.परमाणु भट्ठी में माडरेटर का उपयोग क्या करने के लिए किया जाता है?
उत्तर: न्यूट्रोन की गति कम करने के लिए ।

21. तम्बाकू में पाया जाने वाला विषैला रसायन कौन सा है?
उत्तर: निकोटीन ।

22. केथोड किरणें किससे बनती है?
उत्तर: इलेक्ट्रोनो से ।

23. सबसे तेज गणना कार्य करने वाला कम्प्यूटर कौन सा है?
उत्तर: सुपर कम्प्यूटर ।

24. संसार का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क कौन सा है?
उत्तर: इंन्टरनेट ।

25. प्रति इकाई क्षैत्रफल पर लगने वाला बल क्या कहलाता है?
उत्तर: दाब ।

26. पत्र भेजने की इलेक्ट्रानिक प्रणाली क्या कहलाती है?
उत्तर: ई. मेल ।

27.वह कौन सा तत्व है जो ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है?
उत्तर: हीलियम ।

28. रेफ्रीजरेटर (फ्रिज) में थर्मोस्टेट का कार्य क्या है?
उत्तर: एक समान तापमान बनाये रखना ।

29. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
उत्तर: पिट्यूटरी ।

30.राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर: 1977

31. जल का बर्फ में बदलना कौन सा परिवर्तन है?
उत्तर: भौतिक परिवर्तन ।

32. जोहान्सबर्ग किसकी खानों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: चॉंदी ।

33. सूनामी का पता लगाने वाला यंत्र कौन सा है?
उत्तर: सूनामीटर ।

34. प्रकाष वर्ष का संबंध किससे है?
उत्तर: दूरी से ।

35.किसी ठोस का बिना द्रव में बदलें सीधें गैसों में बदलना क्या कहलाता है?
उत्तर: उर्ध्वपातन ।

36. तारे प्रकाश के किस गुण के कारण टिमटिमाते है?
उत्तर: अपवर्तन ।

37. ‘साल्ट पीटर‘ को क्या कहते है?
उत्तर: पोटेषियम नाइट्रेड ।

38.केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र क्यों होते है?
उत्तर: जिससे ऑक्सीजन का सप्लाई बने रहे ।

39. मानव शरीर का साधारण ताप कितना होता है?
उत्तर: 36.9 डिग्री सेल्सियस ।

40. रक्त के थक्के जमने का कारण क्या होता है?
उत्तर: थ्राम्बिन ।

41. मानव शरीर के दोनों कान में कुल कितनी हड्डियाँ होती है?
उत्तर: 6 हडिड्यॉ होती है ।

42. नमी को किससे मापा जाता है?
उत्तर: हाइग्रोमीटर से ।

43. बिना बीज के पौधो को विकसित कराने की विधी कौन सी है?
उत्तर: टिषू-कल्चर ।

44. सुदूर फोटो चित्रण में प्रकाष की कौन सी किरणें प्रयोग में आती है?
उत्तर: इन्फ्रा-रेड किरणें ।
45. गैलेक्सी के आकार को व्यक्त करने में सबसे अधिक उपर्युक्त मात्रक क्याहै?
उत्तर: प्रकाष वर्ष ।

46. पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधी क्या कहलाती है?
उत्तर: विकिरण ।

47. पादप में होने वाली वृद्धि को मापने का उपकरण कौन सा है?
उत्तर: क्रेस्कोग्राफ ।

48 शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
उत्तर: 24 कैरेट ।

49. लोहे का ब्लेड पानी पर क्यों तैरता है?
उत्तर: पानी के पृष्ट तनाव के कारण ।

50. हीरे के चमकने का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर: पूर्ण आंतरिक परावर्तन ।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

GK in Hindi Questions Answers,GK Quiz

GK in Hindi Questions Answers,Gk Quiz


1. विश्वनाथन आनंद विश्व प्रसिद्ध ……… है–
1. क्रिकेट खिलाड़ी 2. शतरंज खिलाड़ी 3. हॉकीखिलाड़ी4. गोल्फ खिलाड़ी 5. लान टेनिस खिलाड़ी
Ans : (2)
2. RBI निम्न में से किसका निर्धरण करता है?
1. सावधि जमाओं पर ब्याज दर 2. सेफ डिपॉजिटवाल्ट का किराया3. मुद्रास्फीति की दर 4. सरकारी कर्मचारी को महंगाई भत्ता 5. आरक्षित नकदी निधि अनुपात Ans : (5)
3. लोक सभा के सदस्य ……… अवधि के लिए चुने जाते हैं–
1. 4 वर्ष 2. 5 वर्ष 3. 6 वर्ष 4. 3 वर्ष 5. 6 1/2 वर्ष Ans : (2)
4. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम यहसुनिश्चित करता है कि प्रत्येक बच्चे को स्कूली शिक्षा मिले?
1. RTI अधिनियम 2. RTE अधिनिमय 3. शिक्षुअधिनिमय4. सरकारी अनुदान अधिनिमय 5. इनमें से कोई नहींAns : (2)
5. अनिता देसाई ने निम्नलिखित में से कौन-सी किताब लिखी है?
1. वेअर शैल वी गो दिस समर 2. ए जनरल एंड हिज आर्मी 3. एन आई टु चाइना 4. बिटवीन होप एंड हिस्टरी 5. कुलीAns : (1)
6.’SEBI’ ने अनुमति के मानदंड कड़े किए–ऐसी मुख्यखबर हाल ही में कुछ अखबारों/पत्रिकाओं में थी।
‘SEBI’ का पूरा रूप क्या है?
1. Secured Economy Bureau of India
2. SmallEconomy Based Investment
3. Securities and Exchange Board of India
4.Severe Ecological Balance and Internet
5. Society for Ecological Balance and InternetAns : (3)
7. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी निम्नलिख्ति में सेकौन-सी है?
1. पर्थ 2. सिडनी 3. होबार्ट 4. डार्विन 5. कैनबरा Ans : (5)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य OPEC का सदस्य नहीं है?
1. अल्जीरिया 2. ईरान 3. लीबिया4. कतर 5. फ्रांसAns : (5)
9. सुश्री क्रिस्टीन लेगार्ड–
1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक हैं 2. विश्व बैंक की प्रेसिडेंट हैं3. UNO की महासचिव हैं 4. रूस की विदेश मंत्री हैं 5.इनमें से कोई नहींAns : (1)
10. फुटबॉल के खेल में निम्नलिखित में से किस पद काप्रयोग होता है?
1. बेसलाइन 2. चॉप 3. बैक पास4. डॉप शॉट 5. ग्रैंड स्लैमAns : (3)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी क्षेत्र काउपक्रम है?
1. AXIS बैंक 2. रिलायंस पावर 3. हिंदुस्तान मोटर्स 4. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. 5. अंबुजा सीमेंट्स
Ans : (4)
12. सुश्री हिलेरी क्लिंटन जो मई 2012 में भारत थीं………. की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हैं।
1. ब्रिटेन 2. फ्रांस 3. USA 4. जर्मनी 5. इनमें से कोई नहीं Ans : (3)
13. मार्च 2012 में 6ठा विश्व जल मंच ………. में आयोजित हुआ था–
1. लंदन 2. टोकियो 3. पर्थ 4. बर्लिन 5. मार्सेलीस Ans : (5)
14. निम्नलिखित में से किस देश ने स्पाई सैटेलाइटकोबाल्ट–M मई 2012 में प्रक्षेपित किया था?
1. फ्रांस 2. चीन 3. ईरान 4. रूस 5. USA Ans : (5)
15.निम्न में से कौन-सा देश FIFA का सबसे नया सदस्य है?
1. दक्षिण सूडान 2. बांग्लादेश 3. ब्राजील 4. क्यूबा 5. चिली Ans : (1)
16. भारत में विकसित पैटन टैंक का नाम निम्न में से कौन-सा है?
1. अग्नि 2. अर्जुन 3. शक्ति 4. बसंत 5. पवन Ans : (2)
17. जिम योंग किम ने ………. के नए प्रेसिडेंट का पदभार संभाला है–
1. विश्व बैंक 2. IMF 3. ADB 4. UNESCO 5. बैंक ऑफ अमेरिका Ans : (1)
18. भारत का राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्य नामित करता है?
1. 5 2. 6 3. 8 4. 9 5. इनमें से कोई नहीं Ans : (5)
19. निम्न में से भारत में उगाया जाने वालाखाद्यान्न कौन-सा है?
1. गुलाब 2. सरसों 3. सूरजमुखी 4. केला 5. धान Ans : (5)
20. डॉ. डी. सुब्बाराव ………. के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है–
1. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2. राजनीति 3. खेल 4. बैंकिंग 5. साहित्यAns : (4)
21. बहरीन की मुद्रा निम्नलिखित में से क्या है?
1. पेसो 2. दीनार 3. रियाल 4. बात 5. क्वाचा Ans : (2)
22. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन/निकाय राष्ट्रों के बीच अंतराष्ट्रीय व्यापार के नियम बनाता है?
1. विश्व व्यापार संगठन 2. एशियाई विकास बैंक 3.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष4. विश्व बैंक 5. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
Ans : (1)
23. निम्नलिखित में से कौन-सी सेवाएं केवल भारतीय रिजर्व बैंक देता है?
1. आर्थिक डाटा संकलन 2. करंसी नोट जारी करना 3. सोने/सोने के सिक्कों को क्रय–विक्रय4. मांग ड्राफ्ट विक्रय 5. मूल्यवान वस्तुएं रखने के लिए सेफ डिपॉजिट लॉकर्स Ans : (2)
24. बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों का सुझाव देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति/कार्यदल गठितकिया गया था?
1. इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी टास्क फोर्स 2. नरसिम्हनसमिति 3. राजिंदर सच्चर समिति 4. स्वामीनाथन समिति 5. इनमें से कोई नहीं Ans : (2)
25. प्रणव मुखर्जी ने किसके विरुद्ध राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
1. पी.ए. संगमा 2. प्रतिभा पाटिल 3. हामिदअंसारी4. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 5. इनमें से कोई नहीं Ans : (1)

26. सिनेमा के व्यक्तियों की उनकी जीवन भर की उपलब्धियों के लिए निम्न में से कौन-सा पुरस्कारदिया जाता है?
1. सरस्वती सम्मान 2. कालिदास सम्मान 3. अर्जुनपुरस्कार4. दादासाहेब फालके पुरस्कार 5. कीर्ति चक्र
Ans : (4)
27. राष्ट्रमंडल खेल– 2014 ………. में आयोजित किएजाएंगे–
1. लंदन 2. नई दिल्ली 3. ग्लासगो4. टोरंटो 5. वैलिंग्टन Ans : (3)
28. भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री निम्न में से कौन हैं?
1. सचिन पायलट 2. मिलिंद देवड़ा 3. ए.के. एंटनी4. राहुल गांधी 5. इनमें से कोई नहीं Ans : (3)
29. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
1. यह योजना केवल 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए है
2. यह योजना 1983 में आरंभ की गई थी, किंतु 2000 मेंवापस ले ली गई थी
3. 13वीं पंचवर्षीय योजना में लगभग 7 करोड़परिवारों को इस योजना के अंतर्गत बीमा कवरउपलब्ध कराया जाएगा
4. ऐसे सभी, जो 60 वर्ष से अधिक के हैं, उन्हें 10 लाखरुपये का बीमा कवर मिलेगा
5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (5)
30. बैंकिंग परिचालनों में प्रयुक्त ‘CBS’ शब्द में अक्षर‘C’ से क्या शब्द बनता है?
1. Central 2. Critical 3. Commercial
4. Core 5. Capital Ans : (4)
31. वर्तमान में भारत का विदेश सचिव निम्न में सेकौन है?
1. अजीत सेठ 2. एस.के. त्रिपाठी3. पुलक चटर्जी 4. मुकुल जोशी5. इनमें से कोई नहीं Ans : (5)
32. निम्न में से संस्कृत भाषा का प्रसिद्ध लेखक कौन था?
1. कालिदास 2. मीराबाई 3. तुलसीदास 4. जयदेव 5. रसखान Ans : (1)
33. दीपिका कुमारी का नाम ………. से संबंधित है–
1. तैराकी 2. तीरंदाजी 3. बिलियडर्स 4. गोल्फ 5. क्रिकेट Ans : (2)
34. ईरान व सीरिया पर नए प्रतिबंध निम्न में से किस
देश ने लगाए हैं?
1. भारत 2. श्रीलंका 3. रूस 4. USA 5. दक्षिण अफ्रीकाAns : (4)
35. भारत के निम्न में से किस स्थान में परमाणु बिजली संयंत्र नहीं है?
1. नरोरा 2. रावतभाटा 3. सिलचर4. तारापुर 5. कलपक्कमAns : (3)
36. निम्न में से तृणमूल कांग्रेस पार्टी से कौन है?
1. श्रीलंका जेना 2. नवीन जिंदल 3. गुरुदासदासगुप्ता4. दिनेश त्रिवेदी 5. संजय निरूपमAns : (4)
37. निम्न में से किस शब्द का संबंध बैंकिंग/वित्त सेनहीं है?1. RTGS 2. SLR 3. रेपो4. क्रेडिट 5. LBW
Ans : (5)
38. ऑस्कर पुरस्कार ………. के क्षेत्र में दिए जाते हैं–
1. अर्थशास्त्र 2. समाज सेवा 3. साहित्य4. फिल्म 5. खेल Ans : (4)
39. निम्न में से किस कप/ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट के
खेल से है?
1. रणजी ट्रॉफी 2. डेविस कप 3. थॉमस कप4. नेहरू ट्रॉफी 5. आगा खान कपAns : (1)
40. निम्न में से भारत का एक संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है?
1. उत्तराखंड 2. चंडीगढ़ 3. हिमाचल प्रदेश4. केरल 5. पश्चिम बंगाल Ans : (2)

GK chemistry, Science GK Questions Answers



Q1.Who developed Hydrogen Bomb?
Ans-Edward Teller

Q2.Who developed atom bomb?
Ans-J. Robert Oppenheimer

Q3.What is the most commonly used substance in fluorescent tubes?
Ans-Mercury vapor and argon

Q4.What is “milk magnesia” chemically?
Ans-Magnesium hydroxide

Q5.Diamonds are glittering and attractive because light incident on them undergoes
Ans-Multiple internal reflections

Q6 .Browning of paper in old books is caused by
Ans-oxidation of cellulose

Q7.The process of improving the quality of rubber by heating it with sulfur is called
Ans-Vulcanization

Q8.The gas that causes suffocation and death when coal or coke is burnt in a closed room is
Ans-Carbon monoxide

Q9.Atoms having the same number of protons but different number of neutrons are called
Ans-Isotopes

Q10.An electrochemical cell which is used as a source of direct electrical current at constant voltage under standard conditions is called a
Ans-Battery

Q11-German silver is an alloy of
Ans-zinc, copper, and nickel

Q12.What is the name of that system, which uses radioactivity to decide the period of materials of-pre-his-toric period?
Ans-Carbon dating

Q13.What happens when a chemical bond is formed?
Ans-Energy is always absorbed

Q14.Where does the oxygen that keeps us alive come from?
Ans-Water

Q15.The fat of a common mussel-secretes a sticky glue that can be used to make heart implants.The unique chemical compound present in the glue is
Ans-Dihydroxy phenylalanine

Q16.When a metal is heated in a flame, the electrons absorb energy and jump to higher energy state.On coming back to the lower energy state, they emit light, which we can observe in
Ans-Emission spectra

Q17.Exposure to mixtures of chemicals is greater than expected on the basis of effects of exposure to each chemical individually.This is known as
Ans-Synergism

Q18.The effector response produced by two or more chemicals are less than the sum of the effects or response that the chemical would produce individually is known as
Ans-Antagonism

Q19.The open ‘Sigrees’ or coal stoves often require fanning to sustain burning because of
Ans-Tendency of carbon dioxide to form a layer along with dust smoke

Q20.What is the chemical name for ‘baking soda’?
Ans-Sodium bicarbonate

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

Science GK, GK Quiz

Science GK, GK Quiz


(1) Theory of natural selection was proposed by _ ?
(A) Charles Darwin,
(B) Hugo de Vries,
(C) Gregor Johann Mendel,
(D) Jean Baptiste Lamarck

(2) _ is called as ‘Father of Genetics’?
(A) Charles Darwin,
(B) Hugo de Vries,
(C) Gregor Johann Mendel,
(D) Jean Baptiste Lamarck


(3) The men like Hominids who walked into Eastern Africa were measured to be _ ?
(A) Taller than four feet,
(B) Not taller than four feet,
(C) Three feet,
(D) Measured in Inches


(4) The meat eaters who existed 1.5 million years ago were called _ ?
(A) Homo habilis,
(B) Hominids,
(C) Homo erectus,
(D) Homo sapiens


(5) The term vaccine was coined by _ ?
(A) Dr. Ian Wilmut,
(B) Edward Jenner,
(C) Charles Darwin,
(D) Alexander Flemming

(6) The word _________ refers only to living species?
(A) Clone,
(B) Gene,
(C) Allele,
(D) Vaccine

(7) _ are developed by employing techniques of bio-technology?
(A) Micro chips,
(B) Macro chips,
(C) Auto chips,
(D) Glass chips


(8) Biological signals are converted into electrical signal by _ ?
(A) sensor,
(B) scanner,
(C) allele,
(D) gene


(9) The Embryonic stem cells can be derived from _ which is developed by “invitro fertilization”?
(A) late embryo,
(B) early embryo,
(C) embryo,
(D) zygote


(10) Steroid drugs like prednisolone is produced from _ ?
(A) Rhizopus,
(B) Penicillium,
(C) Aagaricus,
(D) Bacteria

(11) Antibiotics are chemical substances derived from microbes like _ ?
(A) Fungi, Algae,
(B) Fungi, Bacteria,
(C) Fungi, Virus,
(D) Bacteria, Algae

(12) Bio-sensor is used in _ ?
(A) Medicines and industry,
(B) Industry and technology,
(C) Medicine and aircraft,
(D) Industry and aircraft


(13) Bio-sensor is a device consisting of immobilized layer of biological material such as _ ?
(A) Enzyme, antibody, hormone, nucleic acids
(B) Enzyme, gene, antigen, hormone
(C) Nucleic acid, formic acid, acetic acid, tartaric acid
(D) Hormone, nucleic acid, enzyme, gene.

(14) Bio-chemically significant enzymes are derived from _ ?
(A) microbes,
(B) macrobes,
(C) insulin,
(D) protein


(15) Mendel observed 7 pairs of contrasting characters in Pisum sativum, One of the Following which is not a part of that?
(A) Tall and Dwart,
(B) Yellow and Green seed colour,
(C) Terminal and Axial flower,
(D) Smooth and Rough stem

(16) Primitive men evolved in _ ?
(A) Africa,
(B) America,
(C) Australia,
(D) India


(17) _ is so vast and has great scope for different fields like agriculture, medicine, food industry etc?
(A) Microbiology,
(B) Embryology,
(C) Bio-technology,
(D) Cytology


(18) _ are suspensions of killed or live germs which is employed to induce the production of antibodies and bring forth immunity?
(A) Vaccines,
(B) Medicines,
(C) Antibiotics,
(D) Antigens


(19) _ are employed to kill the infectious germs and cure a disease?
(A) Antigens,
(B) Antibiotics,
(C) Vaccines,
(D) Vitamins


(20) Which of the following is inheritable?
(A) An altered gene in sperm,
(B) An altered gene in testes,
(C) An altered gene in Zygote,
(D) An altered gene in udder cell

(21) Gene therapy is the means to treat or even cure genetic and acquired diseases like _?
(A) Cancer,
(B) Smallpox,
(C) Swine – flu,
(D) Common cold


(22) In Germ line gene therapy, _ ?
(A) Egg and sperm of the parents are changed,
(B) Sperm of the parent are changed,
(C) Egg of the parent are changed,
(D) Egg and sperm of the parents are not changed


(23) Bio-chips will be useful in _ ?
(A) Defence, Medicine,
(B) Theatre, Medicine,
(C) Defence, Air Force,
(D) Navy, Medicine


(24) _ clones include identical twins?
(A) Natural,
(B) Artificial,
(C) Induced,
(D) Stem


(25) Biological computers will be developed using _ ?
(A) Bio sensor,
(B) Gene,
(C) Bio-Chips,
(D) Enzymes

GK in Hindi Questions Answers, GK All Exam 2018

GK in Hindi Questions Answers, GK All Exam 2018


1) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर:- राष्टपति ।

2) लॉर्ड मेयो ने मेयो कॉलेज की स्थापना कहां की थी ?
उत्तर:- अजमेर में ।

3) ‘केप ऑफ गुड होप’ की खोज किसने की थी ?
उत्तर:- बार्थोलोम्यू डिजाय ने ।

4) प्रत्यावर्तित मानसून किस क्षेत्र से आर्द्रता ग्रहण करती है ?
उत्तर:- बंगाल की खाड़ी से ।

5) वर्मन वंश के किस शासक ने प्रागज्योतिषपुर को अपनी राजधानी बनायाथा ?
उत्तर:- पुष्यवर्मन ।

6) राज्यपाल अपने विवेकाधीन वमत्यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण केअधीन कार्य करता है ?
उत्तर:- राष्टपति के ।

7) महिला विश्व कप का प्रथम आयोजन किस वर्ष हुआ ?
उत्तर:- 1991 ई. में ।

8) ‘हिन्दुस्तान मजदूर सभा’ की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर:- सरदार वल्लभभाई पटेल ने ।

9) भारत के संविधान में सार्वजनिक आदेश का समादेश किस सूची में है ?
उत्तर:- समवर्ती सूची में ।

10) पानीपत का तीसरा युह् अहमदशाह अब्दाली और किसके बीच हुआ था ?
उत्तर:- मराठों के बीच ।

11) हमारा सौरमंडल कौन–सी गैलेक्सी में स्थित है ?
उत्तर:- ऐरावत ।

12) किस चित्रकार को ‘भारत का पिकासो’ कहा जाता है ?
उत्तर:- मकबूल फिदा हुसैन को ।

13) 1920 ई. में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ताशकंद में किसनेकी ?
उत्तर:- एम. एन. राय ।

14) किसके प्रयास से 1926 ई. में श्रमिक संघ अधिनियम पारित किया गया?
उत्तर:- वीपी. वाडिया के ।

15) भारत में प्रथम अनधिवमत जनगणना किस वर्ष की गयी ?
उत्तर:- 1872 ई. में ।

16) एक ग्रह की अपने में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
उत्तर:- उपसौर ।

प्रश्न 17) किस घर्षण बल का मान सबसे अधिक होता है ?
उत्तर:- स्थैतिक घर्षण बल का ।

18) सर्वोच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर:- अनुच्छेद 124 में ।

19) ‘सामना’ किस राजनीतिक दल का प्रमुख समाचार पत्र है ?
उत्तर:- शिव सेना का ।

20) प्रथम विश्व युह् के समय अमेरिका का राष्टपति कौन था ?
उत्तर:- वुडरो विल्सन ।

21) संविधान सभा के मौलिक अधिकार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर:- सरदार वल्लभ भाई पटेल ।

22) किस मुगल शासक को पहले आगरा में और बाद में काबुल में दफनायागया था ?
उत्तर:- बाबर को ।

23) ‘रेगुर’ किस मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर:- काली मिट्टी को ।

24) ग्रहों के गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था ?
उत्तर:- केपलर ने ।

25) पुराणों में अशोक को क्या कहा गया है ?
उत्तर:- अशोकवर्धन ।

26) किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ?
उत्तर:- बीटा किरण के ।

27) बेरियम क्लोराइड कैसा लवण है ?
उत्तर:- सामान्य लवण ।

28) ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ की रचना किसने की ?
उत्तर:- हर्षवर्धन ने ।

29) ‘पारसनाथ’ किन धर्मावलम्बियों के लिए पवित्र स्थान है ?
उत्तर:- जैन धर्म ।

30) दक्षिण भारत के मन्दिरों के वृहद् प्रवेश द्वार को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- गोपुरम् ।

31) बल किनका गुणनफल है ?
उत्तर:- द्रव्यमान तथा त्वरण का ।

32) किसने कहा – ‘ भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र मेंटकराते हैं ‘?
उत्तर:- जवाहरलाल नेहरू ने ।

33) राज्य की विधान सभा को कौन भंग कर सकता है ?
उत्तर:- राज्यपाल ।

34) थाइरॉक्सिन के आधिक्य से कौन–सा रोग हो जाता है ?
उत्तर:- टॉक्सिक ग्वाइटर ।

35) कोलम्बो के पूर्व श्रीलंका की राजधानी कहां थी ?
उत्तर:- कैंडी ।

36) रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की ?
उत्तर:- विलियम हार्वे ने ।

37) सोडियम बाइकार्बोनेट कैसा लवण है ?
उत्तर:- अम्लीय लवण ।

38) झारखंड में ‘आदिवासी म्यूजियम’ कहां स्थित है ?
उत्तर:- रांची में ।

39) संविधान के किस भाग को ‘भारत का मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है ?
उत्तर:- भाग-3

40) कौन–सा हड़प्पाकालीन नगर पशुपालन का एक बहुत बड़ा केन्द्र था ?
उत्तर:- नेसदी ।

41) भारतीय विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर:- बैंगलोर ।

42) पहली बार आज बजट का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण कब किया गया?
उत्तर:- 29 फरवरी, 1992 ई. को ।

43) नेशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
उत्तर:- 1982 में ।

44) कील और पेंच किस कारणों से वस्तु को पकड़े रहते हैं ?
उत्तर:- घर्षण के कारण ।

45) शिवाजी ने किस युह् पद्धति को अपनाया था ?
उत्तर:- गुरिल्ला पह्ति ।

46) भारत में जनगणना कितने वर्ष के अन्तराल पर की जाती है ?
उत्तर:- दस वर्ष पर ।

47) ‘बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 15 अगस्त को ।

48) ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 29 अगस्त को ।

49) किसने समुद्रगुप्त को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा था ?
उत्तर:- वी.ए. स्मिथ ने ।

50) आयुर्वेदाचार्य धन्वन्तरि किस गुप्त शासक के दरबार में रहते थे ?
उत्तर:- चन्द्रगुप्त द्वितीय के ।

रविवार, 24 दिसंबर 2017

General Knowledge Question Answer, Current Affairs GK

General Knowledge Question Answer, Current Affairs GK

  1.  भारत – रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, इसका नाम है: इन्द्र-2017
  2.  किस राज्य सरकार ने राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया है: हरियाणा
  3.  फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स सूची में किस उद्योग पति को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया: मुकेश अंबानी
  4.  हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत को प्राप्त हुआ स्थान है: 100वां
  5.  सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा किस शीर्षक से पूरे देश में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया: रन फॉर यूनिटी
  6.  भारत में उच्च संस्थानों का आकलन और प्रत्यायन का कार्य करने वाले संस्थान एनएएसी ने किस विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस रैंकिंग प्रदान की: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  7. एप के माध्यम से कैब एवं ऑटो सेवाएं देने वाली जिस कंपनी ने अब ऑटो में भी नि:शुल्क वाई-फाई सेवा देने की शुरुआत की: ओला
  8. भारतीय वायु सेना पहली बार इजरायल के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास आरम्भ करेगी, इसका नाम है: 'ब्लू फ्लैग'
  9. फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स की 2017 की रिपोर्ट में किस देश को 20 असफल देशों की फेहरिस्त में रखा गया: पाकिस्तान
  10. वह देश जिसने हाल ही में स्वयं को स्पेन से अलग आजाद घोषित किया: कैटेलोनिया
  11. राष्ट्रीय राजधानी में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ में कितने करोड़ के निवेश की सहमति बनी: 68 हजार करोड़
  12. गुरुग्राम की पहली महिला मेयर का नाम जिन्हें निर्विरोध चुना गया: मधु आजाद
  13. शहरी यातायात चुनौतियों और उनके हल पर चर्चा हेतु तीन दिवसीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया: हैदराबाद
  14. मो अली जिन्ना की एकमात्र संतान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया: दीना वाडिया
  15. केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे के अनुसार मोबाइल नंबर को किस तिथि तक आधार से लिंक कराना जरुरी किया गया: 06 फरवरी 2018
  16. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 01 नवम्बर 2017 को निजी क्षेत्र के अंशधारकों हेतु अधिकत उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी: 65 वर्ष
  17. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत जितने स्थान पर है: 108वें
  18. फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पहली बार किस देश की प्रथम महिला (मेलानिया ट्रंप) को शामिल नहीं किया गया है: अमेरिका
  19. साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 हेतु किस लेखिका का चयन किया गया: कृष्णा सोबती
  20. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर जिसे नियुक्त किया: जेरोम पावेल
  21. किस संस्था ने हाल ही में महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए कहा कि पत्राचार पाठ्यक्रमों के माध्यम से टेक्निकल एजुकेशन प्रदान नहीं की जा सकती: सर्वोच्च अदालत
  22. अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की शक्तिशाली महिलाओं की सूची मे कितनी भारतीय महिलाओं को सम्मिलित किया गया: पांच
  23. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कौनसा पदक जीता: रजत पदक
  24. भारत और कजाखस्तान के मध्य आयोजित किये जाने वाले दूसरे संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है: प्रबल दोस्तकी
  25. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी चार पहिया वाहनों पर कौनसा टैग लगाया जाना अनिवार्य किया गया: फ़ास्ट टैग
  26. विश्व के बाजार पूंजीकरण की रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान हासिल हुआ: आठवां
  27. किस देश ने घोषणा की कि वह परमाणु निःशस्त्रीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करेगा: दक्षिण कोरिया
  28. हिना सिंधु ने 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता: स्वर्ण पदक

Computer GK, Computer Samanya Gyan

Computer GK, Computer Samanya Gyan

  1. भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।*
  2. सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।*
  3. भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।*
  4. इंटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।*
  5. कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।*
  6. आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।*
  7. कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।*
  8. कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।*
  9. IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।*
  10. WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।*
  11. LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।*
  12. WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।*
  13. RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।*
  14. ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।*
  15. CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।*
  16. VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।*
  17. HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।*
  18. HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।*
  19. ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।*
  20. CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।*
  21. CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।*
  22. COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।*
  23. DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।*
  24. E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।*
  25. FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।*
  26. भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।*
  27. कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।*
  28. कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।*
  29. मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।*
  30. कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।*
  31. कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।*
  32. कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।*
  33. हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।*
  34. कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।*
  35. IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।*
  36. कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।*
  37. मानिटर का अन्य नाम VDU है ।*
  38. स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।*
  39. चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।*
  40. बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।*
  41. फ्लापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।*
  42. कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।*
  43. आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।*
  44. 8 बिट =* 1 बाइट
  45. 1024 बाइट =* 1 किलो बाइट
  46. 1024 किलो बाइट =* 1 MB
  47. 1024 MB =* 1 GB
  48. IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।*
  49. कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।*
  50. कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।*
  51. DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।*
  52. अंग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।*
  53. प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।*
  54. उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।*
  55. उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।*
  56. फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।*
  57. मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।*
  58. हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।*
  59. कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड ।*
  60. असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है ।*
  61. माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।*
  62. प्रिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।*
  63. इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।*
  64. उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।*

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

General Knowledge In Hindi, GK In Hindi

General Knowledge In Hindi, GK In Hindi


1. जिसमें कोई विवाद ही न हो - निर्विवाद
2. जो निन्दा के योग्य हो - निन्दनीय
3. मांस रहित भोजन- निरामिष
4. रात्रि में विचरण करने वाला- निशाचर
5. किसी विषय का पूर्ण ज्ञाता - पारंगत
6. पृथ्वी से सम्बन्धित - पार्थिव
7. रात्रि का प्रथम प्रहर- प्रदोष
8. जिसे तुरंत उचित उत्तर सूझ जाए - प्रत्युत्पन्नमति
9. मोक्ष का इच्छुक- मुमुक्षु
10. मृत्यु का इच्छुक - मुमूर्षु
11. युद्ध की इच्छा रखने वाला- युयुत्सु
12. जो विधि के अनुकूल है - वैध
13. जो बहुत बोलता हो - वाचाल
14. शरण पाने का इच्छुक - शरणार्थी
15. सौ वर्ष का समय - शताब्दी
16. शिव का उपासक - शैव
17. देवी का उपासक - शाक्त
18. समान रूप से ठंडा और गर्म -समशीतोष्ण
19. जो सदा से चला आ रहा हो-- सनातन
20. समान दृष्टि से देखने वाला - समदर्शी 
21. आदि से अन्त तक- आघन्त
22. जिसका परिहार करना सम्भव न हो - अपरिहार्य
23. जो ग्रहण करने योग्य न हो - अग्राह्य
24. जिसे प्राप्त न किया जा सके - अप्राप्य
25. जिसका उपचार सम्भव न हो - असाध्य
26. भगवान में विश्वास रखने वाला आस्तिक
27. भगवान में विश्वास न रखने वाला - नास्तिक
28. आशा से अधिक- आशातीत
29. ऋषि की कही गई बात - आर्ष
30. पैर से मस्तक तक - आपादमस्तक
31. अत्यंत लगन एवं परिश्रम वाला - अध्यवसायी
32. आतंक फैलाने वाला - आंतकवादी
33. देश के बाहर से कोई वस्तु मंगाना - आयात
34. जो तुरंत कविता बना सके- आशुकवि
35. नीले रंग का फूल - इन्दीवर
36. उत्तर -पूर्व का कोण - ईशान
37. जिसके हाथ में चक्र हो - चक्रपाणि
38. जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो - चन्द्रमौलि
39. जो दूसरों के दोष खोजे - छिद्रान्वेषी
40. जानने की इच्छा- जिज्ञासा
41. जानने को इच्छुक - जिज्ञासु
42. जीवित रहने की इच्छा - जिजीविषा
43. इन्द्रियों को जीतने वाला- जितेन्द्रिय
44. जीतने की इच्छा वाला - जिगीषु
45. जहाँ सिक्के ढाले जाते हैं - टकसाल
46. जो त्यागने योग्य हो - त्याज्य
47. जिसे पार करना कठिन हो- दुस्तर
48. जंगल की आग - दावाग्नि
49. गोद लिया हुआ पुत्र - दत्तक
50. बिना पलक झपकाए हुए - निर्निमेष
51. जिसका जन्म नहीं होता - अजन्मा
52. पुस्तकों की समीक्षा करने वाला समीक्षक , -आलोचक
53. जिसे गिना न जा सके - अगणित
54. जो कुछ भी नहीं जानता हो -अज्ञ
55. जो बहुत थोड़ा जानता हो- अल्पज्ञ
56. जिसकी आशा न की गई हो - अप्रत्याशित
57. जो इन्द्रियों से परे हो - अगोचर
58. जो विधान के विपरीत हो - अवैधानिक
59. जो संविधान के प्रतिकूल हो - असंवैधानिक
60. जिसे भले -बुरे का ज्ञान न हो - अविवेकी
61. जिसके समान कोई दूसरा न हो - अद्वितीय
62. जिसे वाणी व्यक्त न कर सके - अनिर्वचनीय
63. जैसा पहले कभी न हुआ हो - अभूतपूर्व
64. जो व्यर्थ का व्यय करता हो - अपव्ययी
65. बहुत कम खर्च करने वाला - मितव्ययी
66. सरकारी गजट में छपी सूचना - अधिसूचना
67. जिसके पास कुछ भी न हो - अकिंचन
68. दोपहर के बाद का समय - अपराह्न
69. जिसका निवारण न हो सके - अनिवार्य
70. देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी - अल्पना
71. जो क्षण भर में नष्ट हो जाए - क्षणभंगुर
72. फूलों का गुच्छा - स्तवक
73. संगीत जानने वाला -संगीतज्ञ
74. जिसने मुकदमा दायर किया है- वादी
75. जिसके विरुद्ध मुकदमा दायर किया है- प्रतिवादी
76. मधुर बोलने वाला -मधुरभाषी
77. धरती और आकाश के बीच का स्थान - अंतरिक्ष
78. हाथी के महावत के हाथ का लोहे का हुक - अंकुश
79. जो बुलाया न गया हो -अनाहूत
80. सीमा का अनुचित उल्लंघन - अतिक्रमण
81. जिस नायिका का पति परदेश चला गया हो प्रोषित- पतिका
82. जिसका पति परदेश से वापस आ गया हो आगत- पतिका
83. जिसका पति परदेश जाने वाला हो - प्रवत्स्यत्पतिका
84. जिसका मन दूसरी ओर हो -अन्यमनस्क
85. संध्या और रात्रि के बीच की वेला -गोधुलि
86. माया करने वाला -मायावी
87. किसी टूटी - फूटी इमारत का अंश- भग्नावशेष
88. दोपहर से पहले का समय -पूर्वाह्न
89. कनक जैसी आभा वाला -कनकाय
90. हृदय को विदीर्ण कर देने वाला - हृदय विदारक
91. हाथ से कार्य करने का कौशल - हस्तलाघव
92. अपने आप उत्पन्न होने वाला - स्त्रैण
93. जो लौटकर आया है - प्रत्यागत
94. जो कार्य कठिनता से हो सके - दुष्कर
95. जो देखा न जा सके - अलक्ष्य
96. बाएँ हाथ से तीर चला सकने वाला- सव्यसाची
97. वह स्त्री जिसे सूर्य ने भी न देखा हो - असुर्यम्पश्या
98. यज्ञ में आहुति देने वाला - हौदा
99. जिसे नापना सम्भव न हो - असाध्य
100. जिसने किसी दूसरे का स्थान अस्थाई रूप से ग्रहण किया हो - स्थानापन्न

GK in Hindi Questions Answers, GK Questions For All Exam 2018

GK in Hindi Questions Answers, GK Questions For All Exam 2018


1. ‘बाबरनामा’ की रचना किसने की?
उत्तर: अब्दुर रहीम खानखाना ।
2. हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए नोबेल पुरस्कार सेसम्मानित किया गया?
उत्तर: जीन के संश्लेषण के लिए ।
3. लॉर्ड डलहौजी ने लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस वर्ष की?
उत्तर: 1854 ई. ।
4. अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहां बनवाई?
उत्तर: सिरी में ।
5. ‘झूठा सच’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर: यशपाल ।
6. राग दीपक किस समय गाया जाता है?
उत्तर: रात्रि में ।
7. सबसे लम्बी कोशिका कौन–सी है?
उत्तर: तंत्रिका तंत्र की कोशिका ।
8. किस आंदोलन के दौरान तिरंगा में चरखा को दर्शाया गया?
उत्तर: असहयोग आंदोलन के दौरान ।
9. नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
उत्तर: 6 क्षेत्रों में ।
10. ‘वैदिक काल में ‘निष्क’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया?
उत्तर: आभूषण ।
11. कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कहां स्थित है?
उत्तर: कर्नाटक ।
12. ‘स्वर्ण मंदिर’ कहाँ स्थित है?
उत्तर: अमृतसर; पंजाब में ।
13. 42वें संविधान संशोधन कितने मूल कर्तव्यों की व्याख्या की गई?
उत्तर: 10
14. ‘केरल कलामण्डलम्’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर: त्यागराज ।
15. ‘समता दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 5 अप्रैल ।
16. ‘भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है‘ – यह किसकाकथन है?
उत्तर: विन्सेंट स्मिथ ।
17. ‘राज्य व्यक्ति का विराट रूप है‘- यह कथन किसका है?
उत्तर: प्लेटो का ।
18. अकबर के भूमि सुधारों का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर: टोडरमल ।
19. प्रथम यास्मीन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर: महाश्वेता देवी ।
20. देवदार किस वनस्पति वर्ग का वृक्ष है?
उत्तर: जिम्नोस्पर्म वर्ग ।
21. कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
उत्तर: ओशनम् स्मृति में ।
22. राज्य के मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राज्यपाल ।
23. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है?
उत्तर: गोपाल हरि देशमुख ।
24. दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था?
उत्तर: मूलशंकर ।
25. ‘पीत आंतक’ से किसे सम्बोधित किया जाता था?
उत्तर: जापान ।
26. पृथ्वी की आकाशगंगा को क्या कहा जाता है?
उत्तर: मंदाकिनी ।
27. भटनागर पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर: 1957 ई. ।
28. किसने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की?
उत्तर: स्वामी दयानंद सरस्वती ।
29. डेविड कोहन पुरस्कार कौन–सी संस्था देती है?
उत्तर: ब्रिटिश आर्ट कौंसिल ।
30. दालचीनी पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
उत्तर: छाल से ।
31. नगर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर: ग्यासुद्दीन तुगलक ।
32. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर: 1868
33. भूगर्भ से निकाले गए कच्चे तेल आदि किस विधि से पृथक् किए जातेहैं?
उत्तर: प्रभाजी आसवन से ।
34. अकबर ने कब ‘दीन–ए–इलाही’ धर्म की घोषणा की?
उत्तर: 1582 ई. ।
35. ‘भरतनाट्यम’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
उत्तर: तमिलनाडु ।
36. भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।
37. धन्वन्तरि पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
उत्तर: चिकित्सा क्षेत्र ।
38. हिटलर ने आत्महत्या कब की थी?
उत्तर: 30 अप्रैल, 1945
39. गायत्री मंत्र किस देवता को सम्बोधित है?
उत्तर: सविता ।
40. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन–सा है?
उत्तर: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ।
41. हल्दी का तना क्या कहलाता है?
उत्तर: प्रकन्द ।
42. ‘एग्रीकल्चर’ किस भाषा का शब्द है?
उत्तर: लैटिन भाषा ।
43. स्वतंत्र भारत में कौन–सी महिला किसी राज्य की पहली महिलाराज्यपाल थी?
उत्तर: श्रीमती सरोजिनी नायडू ।
44.‘ओडिशा दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 1 अप्रैल ।
45. वह एकमात्र पक्षी कौन–सा है, जो पीछे की ओर उड़ता है?
उत्तर: गुंजन पंछी ।
46. विकसित देशों की मुद्रा क्या कहलाती है?
उत्तर: हार्ड करेंसी ।
47. संसद में विपक्ष के नेता को आधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री के रूप मेंकिस वर्ष मान्यता प्रदान की गई?
उत्तर: वर्ष 1977 ई.
48. केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर: जोधपुर ।
49. क्लोरीन गैस बनाने की ‘डीकन विधि’ में कौन–सा पदार्थ उत्प्रेरक काकार्य करता है?
उत्तर: क्यूप्रिक क्लोराइड ।
50. न्यूटन ने किस पुस्तक में ‘गुरुत्वाकर्षण के नियम’ का उल्लेख कियाहै?
उत्तर: प्रिंसीपिया ।

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

General Knowledge In Hindi, GK in Hindi Questions Answers

General Knowledge In Hindi, GK in Hindi Questions Answers

1. भारत में हीरे की खानें कहां हैं? – मध्य प्रदेश में

2. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है? – काँच की चूड़ियाँ

3. ऑयल (O.I.L.) एक उपक्रम है वह किसमें संलग्न है? – तेल अनुसंधान में

4. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है? – विशाखापत्तनम

5. योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी हैं? – 7

6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है? – प्रधानमंत्री

7. वान्चू समिति अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है या नहीं है? – नहीं

8. भारत में सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है? – संयुक्त राज्य अमेरिका

9. कार और डीजल माँग के उदाहरण हैं? – संयुक्त माँग

10. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है? – अदृश्य बेरोजगारी।

11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है? – W.T.O.

12. ‘फ्री ट्रेड टुडे’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – जगदीश भगवती

13. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली

14. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है? – राष्ट्रीय आय से

15. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष किसके द्वारा पहुँचाया जाता है? – राष्ट्रपति द्वारा

16. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया क्या होती है? – मुद्रास्फीति

17. भारत में खाना पकाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी और वाष्प प्रणाली कहाँ स्थापित की गई है? – माण्ट आबू

18. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है? – अखबारी कागज

19. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह कौनसा है? – विशाखापत्तनम

20. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है? – चीन

21. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? – आत्म-पोषित विकास

22. रंगराजतन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था? – भुगतान सन्तुलन घाटा

23. कौन-सी वस्तु भारत में आयात की वस्तु नहीं है? – मूल रसायन

24. ‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है? – कार्ल मार्क्स

25. भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार कौन माने जाते हैं? – एम. एस. स्वामीनाथन

26. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है? – विनिर्माण क्षेत्र का

27. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान किसका है? – राजकोषीय घाटा

28. क्या अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है? – निर्यात प्रोत्साहन

29. कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है? – कर्नाटक

30. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई? – इंग्लैण्ड

31. भारतीय रेलवे का विश्व में कौन-सा स्थान है? – द्वितीय

32. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है? – नीति आयोग की

33. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है? – पेट्रोलियम

34. एकाधिकारी किसके आधार पर मूल्य विभेदन का आश्रय लेता है? – माँग लोच

35. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं? – आयात - निर्यात बंद

36. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किसके द्वारा प्रायोजित है? – G.I.C.

37. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष लागू की गई? – 1999 - 2000

38. किसी वस्तु के माँग-वक्र के अनुसार गतिशीलता, किसमें आए परिवर्तन के कारण होती है? – उनके अपने मूल्य

39. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति नीति होती है? – मुद्रास्फीति

40. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? – 1949 में

41. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – एडम स्मिथ

42. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है? – नहरें

43. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई? – 1950 ई. में

44. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है? – निगम कर से

45. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है? – विकसित देशों की

46. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है? – सिंगरौली में

47. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है? – सूती वस्त्र उद्योग

48. भारतीय रेलवे कितने जोन में विस्थापित है? – 17

49. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए? – 1 अप्रैल, 1951 को

50. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था? – चीनी घोटाला

History Questions Answers,Indian History

History Questions Answers, Indian History



1. किसी अधिनियमित संविधान का विश्व में प्रथम उदाहरणहै - अमरीकी संविधान
2. किस देशी रियासत के प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलितनहीं हुए -हैदराबाद
3. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किसने किया था -रूसो ने
4. भारत में कितने क्षेत्रीय परिषद हैं -5 (गठन राष्ट्रपति द्वारा)
5. वह रिट जो भारत में उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्त्तव्य-पालन करे, कहलाती है -परमादेश
6. किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया -सरदार स्वर्ण सिंह की अनुशंसा पर
7. किस अनुच्छेद के तहत भारत का राष्ट्रपति क्षमादान दे सकता है -अनुच्छेद 72
8. किसकी सिफारिश के बिना कोई धन विधेयक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है - राष्ट्रपति
9. किस विचारक ने दबाव समूह को ‘तीसरा सदन’ कहा – फाइनर भूगोल
10. किसने कहा था, एक सबल मध्यम वर्ग लोकतंत्र की रीढ़है - एच.जी. वेल्स।
11. बाबर को अपनी उदारता के लिए कौन-सी उपाधि प्रदान की गई -कलन्दर
12. बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस महाजनपद की राजधानी कुशीनारा में हुआ था -मल्ल महाजनपद की
13. पुर्तगाली यात्री फ्नूनिजय् किसके शासनकाल में विजयनगर आया था -मल्लिकार्जुन
14. सैÕयद वंश का अंतिम शासक कौन था -अलाउद्दीन आलम शाह
15. महमूद गजनवी का भारत पर पहला आक्रमण कब और किसके विरुद्ध किया था -1001 ई- में, जयपाल के विरुद्ध
16. चंदेल वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था -यशोवर्मन
17. ऐलोरा में कुल कितनी गुफाएँ हैं -34
18. किस चोल शासक को नरकेशरी की उपाधि प्रदान की गई थी -विजयालय
19. किस गवर्नर की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी-लॉर्ड मेयो
20. इंडियन कौंसिल एक्ट कब पारित हुआ था -1861 ई.
21. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस कब मनाया था -27 मार्च 1947 ई.
22. फ्युगान्तरय् पत्रिका के संपादक थे -अरविंद घोष
23. भारत आनेवाला प्रथम डच नागरिक कौन था -कारनेलिस डैहस्तमान
24. अबुल फजल ने पंचतंत्र का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था -अनवर-ए-सादात
25. औरंगजेब ने हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आदेश कब दिया था -1699 ई.
26. द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण था -जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण
27. स्पेन में गृह युद्ध कब हुआ था -1936 ई.
28. इंगलैण्ड के किस राजा को फाँसी की सजा दी गई थी -चार्ल्स प्रथम
29. स्थायी क्रांति के सिद्धांत का प्रवर्तक कौन था -ट्राटस्की
30. जर्मनी का एकीकरण का श्रेय किसे है -बिस्मार्क राजव्यवस्था 
31. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को कौन पद से हटा सकता है -संसद
32. भारत में आकस्मिकता निधि कब गठित की गई थी -1950 ई.
33. गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी -1948 ई.
34. वरीयता अनुक्रम में भूतपूर्व राष्ट्रपति का कौन-सा स्थान है -5वाँ
35. जनगणना किस सूची के अंतर्गत आता है -संघ सूची
36. 1992 ई. में कितनी भाषाओं को भारतीय संविधान में शामिल किया गया -मणिपुरी, कोंकणी एवं नेपाली
37. प्रथम बार आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई थी -26 अक्टूबर 1962 ई.
38. राज्यसभा के नियम समिति में कितने सदस्य होते हैं -16 सदस्य
39. किस संविधान संशोधन के द्वारा गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था -56वाँ
40. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा संसद को संबोधित करने तथा संदेश भेजने का अधिकार है -अनुच्छेद 86
41. मिनाण्डर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा किससे ली थी -नागसेन (नागार्जुन)
42. अजंता की गुफाएँ बौद्ध धर्म की किस शाखा से संबंधित है -महायान शाखा से
43. नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्रनाथ टैगोर ने 30 मई, 1919 को अपनी ‘सर’ की पदवी ब्रिटिश सरकार को किस घटना के विरोध में लौटाई थी -जलियाँवाला बाग में नरसंहार के विरोध में
44. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी -दादा भाई नौरोजी
45. फ्अमर सिंहय् किसके दरबार में रहते थे -चन्द्रगुप्त द्वितीय
46. महाभारत में घटोत्कच किनका पुत्र था -भीम का
47. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध कब और किस संधि के द्वारा समाप्त हुआ -1792 ई. श्रीरंगपट्टðनम् की संधि द्वारा
48. किस सिक्ख गुरु ने अमृतसर की किलेबंदी करवाई थी -गुरु हरगोविन्द सिंह
49. शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी कब बनाया -1656 ई.
50. शेरशाह सूरी के समय पैदावार का लगभग कितना भाग सरकार लगान के रूप में वसूल करती थी -1/3 भाग

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

The Big Bang

The Big Bang


About 14 billion year ago,the universe materialized out of nothing for unknown reason. Infinitely smaller than an atom to begin with,the universe expanded to a trillion kilometres  across in under a a second -an event the Big Bang.

Time came into existence when the universe began,so the question "What happened before?" has no meaning Space also came into existence.The Big Bang was not an explosion of matter through space - it was an expansion of space itself.

At first the universe consisted of pure energy.but within a trillionth of a second some of this energy turned into matter.Forming a vast soup of subatomic particles ( particles smaller than atoms).It took nearly 400.000 years for the particles to cool dwon enough to fron atoms.and than another 300 million years before the atoms formed planets,stars and galaxies. The expansion that began in the Big Bang continues to this day. and most scientists think it will carry on forever.

The expanding  Universe 
The illustration below does not show how the universe has expanded and changed since the Big Bang. We know the Universe is expanding because the most distance galaxies are rushing apart ans fantastic speeds. By running the clock backwards,astronomers figured out that the expansion began 13.8 billion years ago at a single point: The Big Bang.

1.The Universe appears out of nowhere. At the start, the universe  consists purely of energy and is infinitely dense and unimaginably hot-10 billion trillion trillion C (18 billion trillion trillion F)

2. Within a tiny fraction of a second the Universe balloons in size from trillion of times smaller than a atom to the size of a city.The rate of expansion then slows.

3.The intense energy of the newborn Universe creates matter.At first, the matter is a soup of particles and antiparticles There crash into at cancel each other out, turning back into energy. But some of the matter is left over this will eventually turn into atoms and later stars and galaxies.     

4.The Universe is now about 1 microsecond old and 100 billion km (60 billion miles)wide.The leftover particles begin to from protons and neutrons-the particles that today make up the nuclei of atoms to form yet.Light cannot pass through the sea of particles,so the young Universe resembles a dense fog. 

5.After 379.000 years, the Universe cools enough for atoms to form.The Universe is now a vast cloud of hydrogen and helium. Light can pass through space mare easily, and the Universe becomes transparent.

6.Half a million years after the Big Bang,matter is spread out almost evenly in the Universe, but tiny ripples exist. Working on these denser patches,gravity begins pulling the matter into clumps.

7.At 300 million years, stars appears. Stars form when great clouds of gas are pulled into tight knots by gravity. The pressure and become so intense in the dense pockets of gas that nuclear reactions begin,igniting the star.

8. At 500 million years, the first galaxies are forming. Galaxies are enormous clouds of stars,held together by gravity.

9. Now 5 billion years old, the Universe consists vast clusters of galaxies arranged in threads.with gigantic voids between them.The voids get ever bigger as space continues to expand.At 8 billion years, the expansion of the Universe begins to accelerate.

10.Our Solar System forms at 9 billion years. When the Universe is 20 billion years old,the Sun will expand in size and destroy Earth

11. The Universe will carry on expanding forever, becoming cold and dark everywhere.

   
         

Indian History, GK Question and Answer

Indian History, GK Question and Answer


1. किस देश में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
उत्तर : रूसी परिसंघ
2. सर्वाधिक प्राचीन द्रविड़ भाषा है
उत्तर : तमिल
3. भारत में `पुनर्जागरण का जनक’ किसे माना जाता है ?
उत्तर : राजा राममोहन राय
4. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य के समस्त मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किये गये हैं ?
उत्तर : हरियाणा के
5. भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत किस शहर में हुई थी ?
उत्तर : मुंबई से
6. राजस्थान का उच्च न्यायालय कहाँ है ?
उत्तर : जोधपुर
7. शक, विक्रम, हजरी तथा ईस्वी संवतों में सबसे प्राचीन है
उत्तर : विक्रम संवत्
8. `काव्यादर्श’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की ?
उत्तर : दण्डी
9. `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध किस सम्राट से माना जाता है ?
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय
10. हिन्द महासागर और बंगाल की खाड़ी के मिलन सागर में दर्शनीय स्थान है
उत्तर : रामेश्वरम्

11. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था ?
उत्तर : मीर जाफर
12. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश
13. भारत में किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी ?
उत्तर : महाराष्ट्र
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
उत्तर : एनी बेसेंट
15. `साबर स्पेश’ शब्द किससे संबंधित है ?
उत्तर : कम्प्यूटर
16. प्रथम गाँधी शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था ?
उत्तर : जूलियस न्यरेरे
17. `यूनीसेफ’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर : न्यूयॉर्क
18.`मिंजर मेला’ किस राज्य का पर्व है ?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
19. अंग्रेजों द्वारा बनाया गया किला `फोर्ट विलियम’ कहाँ है ?
उत्तर : कोलकाता
20. `चौगान’ नामक प्राचीन खेल का आधुनिक रूप क्या है ?
उत्तर : पोलो
21. कौनसे शहर में, मार्च 2013 में देश का पहला महिला डाकघर स्थापित किया है ?
उत्तर : नई दिल्ली
22. मई का पहला मंगलवार किस रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर : विश्व अस्थमा दिवस
23. किस मिट्टी में सबसे अधिक पानी होता है ?
उत्तर : दोमट
24. औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, यह देखना किसका काम था कि जनता अपना जीवन `शरीयत’ के हिसाब से ली जा रही है ?
उत्तर : मुहतासिब
25. 8 सितम्बर को मनाए जाने वाले `विश्व साक्षरता दिवस’ की घोषणा किसके द्वारा की गई थी ?
उत्तर : यूनेस्को
26. रामानुजाचार्य का संबंध किस दर्शन से था ?
उत्तर : विशिष्ट अद्धैत दर्शन से
27. `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना कब हुई ?
उत्तर : 1953
28. `येलो बुक’ किस देश की राजकीय फाइल है ?
उत्तर : फ्राँस
29. निखिल बनर्जी प्रमुख रूप से किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर : सितार से
30. `जहाँ कानून नहीं है वहाँ स्वतंत्रता भी नहीं है’ यह कथन किसका है ?
उत्तर : लॅाक
31. `श्रीहरिकोटा रेंज’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर : आंध्र प्रदेश
32. धार्मिक वाद के लिए अकबर ने इबादतखाना कहाँ बनवाया था ?
उत्तर : फतेहपुर सीकरी
33. `नागनंद, `प्रियदर्शिका’ तथा रत्नावली किसकी कृतियाँ हैं ?
उत्तर : हर्षवर्ध्दन
34. मुगल सिंहासन पर जहाँगीर के सत्तासीन होने पर दरबार का दृश्य किस चित्रकार ने चित्रित किया था ?
उत्तर : अबुल हसन
35. भारत का सुप्रसिद्ध भारतीय फारसी कवि था-
उत्तर : अमीर खुसरो
36. किस राज्य में मर्दों की संख्या कम है?
उत्तर - केरल
37. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब हुई?
उत्तर - 1993 को
38. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है?
उत्तर - कमजोर वर्गों की कल्याण का प्रबंध करना
39. भारतीय संविधान में भारत को किस प्रकार बर्णित किया गया है?
उत्तर - राज्यों के संघ के प्रकार से
40. लक्षद्वीप किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है?
उत्तर - केरल उच्च न्यायालय के अन्तर्गत
41. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
उत्तर - 9 दिसंबर 1946 को
42. जर्मनी और पोलैंड के बीच सीमा का नाम क्या है?
उत्तर - हिंडनबर्ग रेखा
43. सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर - सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान डण्डिका कहते हैं।

Responsive ad

Amazon