Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 31 जुलाई 2017

Current Affairs GK, Current GK Question and Answer, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com


Current Affairs GK, Current GK Question and Answer, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com


• विश्व बैंक भारत में सौर ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए जितने अरब डॉलर का कर्ज देगा: एक अरब डॉलर

• लंदन के नवनियुक्त डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल भारत के जिस शहर से मूल रूप से संबंधित हैं: इंदौर

• भारत एवं इज़राइल द्वारा मध्यम दूरी के लिए विकसित वह मिसाइल जिसका जून 2016 में चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया: बराक-8

• बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फ़ी खींचने के एक मामले में जिस राज्य महिला आयोग की एक सदस्य को इस्तीफ़ा देना पड़ा: राजस्थान महिला आयोग

• जिस वैश्विक बैंक के अनुसार, उसके यहाँ जमा भारतियों की राशि में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई: स्विस बैंक

• वह राज्य सरकार जिसने स्थानीय पंडा-पुरोहितों को धार्मिक स्थलों के टूरिज्म एम्बेसडर बनाने की योजना बनाई है: उत्तर-प्रदेश


• जिस देश की महिला टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी ख़िताब जीता: अर्जेंटीना

• भारत निर्मित लड़ाकू विमान जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया: तेजस

• वह राज्य जहाँ वर्ष 2015 में सबसे अधिक पर्यटक आये: तमिलनाडु

• वह भारतीय फर्राटा धावक जिसने 100 मीटर डैश में 10.60 सेकेंड का समय निकालकर भारत के सबसे तेज़ धावक होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया: समीर मोन

• पुस्तक फ्यूचर शॉक के लेखक जिनका हाल ही में निधन हो गया: एल्विन टॉफ्लर

• रॉड्रिगो दुर्तेते ने जिस देश के राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली: फिलीपींस

• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जून 2016 में जिस अध्यापक शिक्षा पोर्टल का शुभारंभ किया: प्रशिक्षक

• जिस बैंक ने देश का पहला एसएमई बैंक लॉन्च किया: एचडीएफसी बैंक




1. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को दिए गये राष्ट्रीय पुरस्कार का क्या नाम है?
Ans : डॉ. बी सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार

2. जीएमआर एनर्जी ने किस कम्पनी को पारेषण परियोजनाओं में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया?
Ans. अडाणी ट्रांसमिशन

3. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति के मसौदे के प्रमुख बिन्दुओं को सार्वजानिक करते हुए किस कक्षा तक सभी छात्रों को फेल न करने की नीति का जिक्र किया है?
Ans. पांचवीं

4. भारत के किस पडोसी राज्य में 1 जुलाई 2016 को एक रेस्तरां में घुसकर आतंकवादियों ने हमला कर दिया?
Ans. बांग्लादेश

5. किस देश की नौसेना द्वारा गलती से चीन की ओर छोड़ी गयी सुपरसोनिक मिसाइल से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी?
Ans. ताइवान

6. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद का मुख्यालय भारत में निम्न में से किस स्थान पर है?
Ans. मुंबई

7. कौन सी भारतीय कम्पनी रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल की आधिकारिक प्रायोजक (Official Sponsor) बनी?
Ans. अमूल

8. हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय पशु कल्याण संस्थान (NIAW) के साथ मिलकर पशु कल्याण गतिविधियों पर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
Ans. जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय

9. जिन्सन जॉनसन का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
Ans. एथलेटिक्स

10. निम्न में से हाल ही में किसे अरुणाचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया गया?
Ans. तथागत रॉय

*****************






1.पहलवान योगेश्वर दत्त ने कौनसे ओलिंपिक खेल में कांस्य पदक जीता था?
(क)2000 (सिडनी)
(ख) 2004 (एथेंस)
(ग) 2008 (बीजिंग)
(घ) 2012 (लंदन)
2.फातिमाराशिद किस फिल्म अभिनेत्री का असली नाम था?
(क)नर्गिस
(ख) सुलोचना
(ग) मधुबाला
(घ) साधना
3.प्रदेशमें लालसोट पंचायत समिति किस जिले में है?
(क)टोंक
(ख) दौसा
(ग) जयपुर
(घ) करौली
4.बैंकऑफ कोचीन का भारतीय स्टेट बैंक में कब विलय हुआ?
(क)1975
(ख) 1980
(ग) 1985
(घ) 1990
5.राष्ट्रीयसूक्ष्म सिंचाई मिशन कब आरंभ हुआ?
(क)2007
(ख) 2008
(ग) 2009
(घ) 2010
6.महात्मागांधी सेतु (बिहार) किस नदी पर बना है?
(क)कृष्णा
(ख) गंगा
(ग) सोन
(घ) ब्रह्मपुत्र
7.राष्ट्रीयराजमार्ग-6 की लंबाई कितनी है?
(क)1465 किमी
(ख) 1526 किमी
(ग) 1533 किमी
(घ) 1949 किमी
8.राजस्थानमें सौंफ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(क)सिरोही
(ख) नागौर
(ग) जोधपुर
(घ) टोंक
9.अमेरिकाकी मेरियन जोन्स ने विश्व चैंपियनशिप खेलों में100 मीटर की दौड़ कितनी बार जीती?
(क)दो बार
(ख) तीन बार
(ग) चार बार
(घ) पांच बार
10.जोधपुरजिले की सीमा किससे मिलती है?
(क)उदयपुर
(ख) सिरोही
(ग) डूंगरपुर
(घ) बाड़मेर


उत्तर : 1 (घ) 2 (क) 3 (ख) 4 (ग) 5 (घ) 6 (ख) 7 (घ) 8 (क) 9 (क) 10 (घ)



1. हाल ही में नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में नागा पीपुल्स फ्रंट के टीआर जेलियांग को नियुक्त किया गया है| जेलियांग नागालैंड के दसवें मुख्यमंत्री है| वर्तमान में जेलियांग राज्य सभा में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करते थे| जेलियांग डेमोक्रेटिक एलाइंस ऑफ नागालैंड सरकार में मंत्री भी रह चुके है|




2. हाल ही में अमेरिका ने किस देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है? अमेरिका ने ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया है| अमेरिका ने ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है|




3. हाल ही में ‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है? ‘आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना’ ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है| इस योजना के तहत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं परिचालित करने के सुविधा प्रदान करवाना है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य डीएवाई-एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को आजीविका का वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध करवाना है|

4. “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” क्या है? “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” एक पेंशन योजना है| यह योजना विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है| इस योजना के संचालन का विशेषधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम को दिया गया है| इसे योजना में 10 साल के लिए 8 फीसदी प्रतिवर्ष मासिक देय का निश्चित रिटर्न है|




5. बसंती देवी कौन थी? बसंती देवी भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता थी। इन्होनें विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वतंत्रता के बाद सामाजिक कार्य किये थे। इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था|




6. बाय यांग कौन थी? बाय यांग चीनी फ़िल्म और नाटक अभिनेत्री थीं। ये किन यी, शु शिऊ वेन और झांगरुइफ़ांग के साथ “चार महान नाटक अभिनेत्रियों” में से एक थीं।इन्हें क्रॉसरोड्स, द स्प्रिंग रिवर फ्लोज ईस्ट, एट थाउजेंड ली ऑफ़ क्लाउड एंड मून और न्यूयॉर्कज़ सैक्रिफाइस फिल्मों में निभाई गई भूमिका के लिए जाना जाता है|




7. शमिंडा इरंगा का संबंध किस खेल से है? शमिंडा इरंगा का संबंध क्रिकेट से है| शमिंडा इरंगा श्रीलंका क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज की भूमिका से खेलते है| इरंगा का गत वर्ष मई में इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में टेस्ट के दौरान गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी से बैन कर दिया गया था। हाल ही में इनके गेंदबाजी एक्शन वैध करार दे दिया गया है|




8. संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज कब अपनाया था? संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज 21 जुलाई 1947 को अपनाया था| आजादी से पहले कांग्रेस ने तीन रंग का ध्वज अपना रखा था। इसके बीच में गांधी जी का चरखा था। संविधान सभा ने लगभग इसी झंडे को अपनाया। उसने बस चरखे की जगह 24 तीलियों वाले नीले चक्र को जगह दे दी, जो अशोक चक्र से प्रेरित है। ध्वज में तीन रंग की क्षैतिज पट्टियां हैं। सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद ओर नीचे गहरे हरे रंग की पट्टीत है। तीनों समानुपात में हैं। ध्वज की लंबाई-चौड़ाई 3-2 के अनुपात में है|




9. वल्तावा नदी कहाँ पर स्थित है? वल्तावा नदी प्राग में स्थित है| चेक रिपब्लिक की इस सबसे लंबी नदी को देश की राष्ट्रीय नदी भी कहा जाता है| यह नदी 430 मीटर लंबी है| 10. नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 18 जुलाई को मनाया जाता है| मंडेला दक्षिण अफ़्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति थे। नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 27 वर्ष रॉबेन द्वीप पर कारागार में रंगभेद नीति के ख़िलाफ़ लड़ते हुए बिताए थे।

Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in


Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in



इन्सुलिन किस रोग की प्रमुख दवा है

- डायबिटीज

यदि पृथ्वी पर जीवन न होता तो ऑक्सीजन के मात्रा क्या होगी

- अपरिवर्तित

मेनिन्जाइटिस नामक बीमारी किस अंग से सम्बंधित है

- मस्तिष्क

अंतरिक्ष यात्रा करते हुए यान में बैठे यात्री को आकाश का रंग

दिखाई देगा - काला

किस रक्त समूह का व्यक्ति किसी भी समूह के रक्त को ग्रहण

कर सकता है - AB

जब एक जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तब उसका तल

- ऊपर उठ जाता है

रंगीन धुप के चश्मे में होता है

- फेरस ऑक्साइड

बिजली के बल्ब के टूटने पर आवाज आती है क्यों

- बल्ब के रिक्त स्थान में हवा तेजी से जाती है

ट्रांजिस्टर का आंतरिक एंटीना किस धातु का होता है

- फेरोक्रोम

सूखा बर्फ योगिक है

- ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड का

विटामिन्स की खोज किसने की

- एन. इलुनिन

विटामिन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने किया


- फंक ने

पानी में घुलनशील विटामिन कौन से है

- विटामिन B और C

सौर्यमंडल का कौन सा ग्रह द्रव्यमान आकर और घनत्व में पृथ्वी के

सामान है - शुक्र

कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसमे होता है

- जीवाश्म की आयु निर्धारण में

आँख के रेटिना में बनने वाला प्रतिबिम्ब कैसा होता है

- वास्तविक और उल्टा

ध्वनि की तीव्रता मापने का मात्रक क्या है

- डेसिबल है

पीलिया रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है

- यकृत

शुद्ध जल का ph कितना होता है

- 7

फल पकाने में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है

- एथिलीन गैस

घेंघा रोग किस ग्रंथि के बढ़ने से होता है

- थायराइड ग्रंथि से

मनुष्य के लार की प्रकृति क्या होती है

- क्षारीय

एड्स रोग की जांच से सम्बंधित परिक्षण कौन सा है

- एलिसा परीक्षण

मानव शरीर में किस विटामिन की कमी से चोट लगने पर रक्त

लगातार बहता रहता है - विटामिन क

General Knowledge of World GK Question, GK in Hindi Questions Answers @ crpfindia.com

General Knowledge of World GK Question, GK in Hindi Questions Answers @ crpfindia.com

नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन किसने किया?
टलर ने
नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का दूसरा नाम क्या था?
नाजी पार्टी
मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल) पुस्तक किसकी आत्मकथा है?
हिटलर की
जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई?
4 अप्रैल, 1933 को
‘एक राष्ट्र, एक नेता’ नारा किसने दिया?
हिटलर ने
हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सबसे पहले कौन-सा देश हुआ?
ऑस्ट्रिया
हिटलर ने आत्महत्या कब की?
30 अप्रैल, 1945 को
जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है?
फ्रेडरिक लिस्ट को
सात सप्ताह का युद्ध या ऑस्ट्रिया-पर्शिया युद्ध कब हुआ?
सन् 1866 में
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
18 जनवरी, 1871 को
फ्रैंकफुर्ट की संधि किनके बीच हुई?
फ्रांस और प्रर्शिया के बीच
फ्रैंकफुर्ट की संधि कब हुई?
10 मई, 1871 को
चीन में गणतंत्र शासन पद्धति का जन्म कब हुआ?
सन् 1911 में
चीन का राष्ट्रपिता कौन है?
सनयात सेन
सनयता सेन की मृत्यु कब हुई?
सन् 1925 में
चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ?
अप्रैल 1927 में
‘खुले द्वार की नीति’ के जनक कौन हैं?
जॉन हे
चीन में ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है?
डेंग जियोपिंग को
‘एशिया आ मरीज’ किसे कहा जाता है?
चीन को
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई?
सन् 1921 में
हूनान के किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
माओत्से तुंग ने
चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी कहाँ थी?
हूनान में
स्टेट्स जनरल के अधिवेशन कब शुरू हुआ?
5 मई, 1789 को
बैंक ऑफ फ्रांस का संस्थापक कौन है?
नेपोलियन
नेपोलियन का पतन किस कारण से हुआ?
रूस पर आक्रमण के कारण
लिटल कॉरपोरल के नाम से किसे जाना जाता है?
नेपोलियन को
जर्मनी का सर्वाधिक शक्तिशाली राज्य कौन-सा था?
प्रशा
बिस्मार्क को सबसे अधिक डर किससे था?
फ्रांस से
बिस्मार्क को बाजीगगर किसने कहा था?
विलियम प्रथम ने
हिटलर का जन्म कब हुआ था?
20 अप्रैल, 1889 को
हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था?
ब्राउनाउ में
नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब हुआ?
सन् 1920 में

Science GK in hindi, Science Facts, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in



Science GK in hindi, Science Facts, General Knowledge in hindi @ ssc.nic.in


  1. बच्चों में क्वाशियॉर्कर बीमारी किसकी कमी से होती है - प्रोटीन
  2. यदि घूमती हुई बैले डांसर हाथ फैला ले तो उसकी गति- धीमी हो जाएगी
  3. अचानक गिरती हुई लिफ्ट में व्यक्ति का वजन हो जाता है - शून्य
  4. पृथ्वी पर पलायन वेग कितना होता है - 11.2 KM/सेकंड
  5. मच्छर पानी में किस कारन से बैठ पाता है- पृष्ठतनाव के कारण
  6. हीरा किस कारण चमकता है- पूर्ण आतंरिक परावर्तन के कारण
  7. दाब का मात्रक क्या है - पास्कल
  8. लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखने पर किस रंग का दिखेगा - काला
  9. सुबह और शाम सूरज के लाल रंग का क्या कारण है - प्रकाश का प्रकीर्णन
  10. दूध से दही बनाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग होता है - लैक्टोबैसिलस
  11. प्रोडूसर गैस किसे कहते है - CO+N2 को
  12. LPG गैस में कौन सी गैस शामिल होती है - व्यूटेन और प्रोपेन
  13. LPG गैस में गंध के लिए क्या मिलाते हैं - मिथाइल मर्केप्टेन
  14. DDT की खोज किसने की - पॉल मूलर
  15. कुनैन किस पौधे की छाल से प्राप्त होता है - सिनकोना
  16. तम्बाकू में पाया जाता है - निकोटीन
  17. सबसे लम्बी कोशिका - तंत्रिका कोशिका
  18. प्रोटीन का संश्लेषण होता है - राइबोसोम में -
  19. कोशिका की आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं - लाइसोसोम को
  20. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सूत्र क्या है - 2CaSo4.2H2O
  21. न्यूट्रॉन की खोज किसने की - चैडविक ने
  22. प्रोटीन की खोज किसने की - गोल्ड्स्टीन ने
  23. रेडियो एक्टिव पदार्थों की खोज किसने की - हेनरी बेकुरल ने
  24. अमल्गम बनाने के लिए जरुरी है - पारा
  25. लाफिंग गैस किसे कहते है - नाइट्रस ऑक्साइड
  26. जंग लगने पर लोहे का भार- बढ़ जाता है
  27. मृग मरीचिका किस सिद्धांत पर कार्य करती है - पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  28. कंप्यूटर की चिप्स बानी होती है - सिलिकॉन की
  29. उत्परिवर्तन सिद्धांत के जन्मदाता कौन थे - ह्यूगो ड़ी ब्रीज
  30. पेट्रोल की गाड़ी चन्द्रमा पर नहीं चल सकती क्यों
  31. - वायुमंडल नहीं है
  32. सूर्य और तारों में ऊर्जा का स्रोत है - नाभिकीय संलयन
  33. दूर दृष्टि में प्रयोग होने वाला लेंस- उत्तल लेंस
  34. DNA , RNA हैं - कार्बनिक अम्ल
  35. प्रकाश तीव्रता मापने की इकाई - कैंडेला
  36. ग्रहों की गति के नियमों का निर्धारण किया - जॉन केपलर

रविवार, 30 जुलाई 2017

Current GK Question and Answer, GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com

Current GK Question and Answer, GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in hindi, @ crpfindia.com

वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
जहीर अब्बास
वर्तमान में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
ज्यां क्लाड जंकर
वर्तमान में यूनिडो के निर्देशक कौन हैं?
ली योंग
वर्तमान में खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव कौन हैं?
अब्दुल्लतीफ बिन राशिद अल-जायनी
वर्तमान में इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव कौन हैं?
डॉ.यूसुफ बिन अहमद अल-ओथिमीन
वर्तमान में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के महासचिव कौन हैं?
मोहम्मद सानुसी बारकिंडा
वर्तमान में अमेरिकी राज्यों के संगठन के महासचिव कौन हैं?
लुइस अल्माग्रो लेम्स
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निर्देशक-जनरल कौन हैं?
श्री युकिया अमानो
वर्तमान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव कौन हैं?
जेन्स स्टोलटेनबर्ग
वर्तमान में यूएनएफपीए कार्यकारी के निदेशक कौन हैं?
डॉ. बाबाटुंडे ओसोटिमेहिन
वर्तमान में आसियान के महासचिव कौन हैं?
ली लुओंग मिन्ह
वर्तमान में सार्क के महासचिव कौन हैं?
अर्जुन बहादुर थापा
वर्तमान में इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक महासंघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष कौन हैं?
सेबेस्टियन कोए
वर्तमान में नासा के चीफ कौन हैं?
चार्ल्स एफ बोल्डेन जूनियर
वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?
श्री रामनाथ कोविंद
वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?
मोहम्मद हामिद अंसारी
वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं?
नरेंद्र दामोदर दास मोदी
वर्तमान में लोक सभा अध्यक्ष कौन हैं?
सुश्री सुमित्रा महाजन
वर्तमान में राज्य सभा के उप-सभापति कौन हैं?
श्री पी. जे. कुरियन
वर्तमान में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर कौन हैं?
डॉ. एम. थम्बीदुरई
वर्तमान में विपक्ष के नेता (राज्य सभा) कौन हैं?
गुलाम नबी आजाद
वर्तमान में नीति आयोग के वाइस अध्यक्ष कौन हैं?
अरविंद पनगढ़िया
वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?
श्री अचल कुमार ज्योति (06 जुलाई 2017 से)
वर्तमान में चुनाव आयुक्त कौन हैं?
डॉ. नसीम जैदी
वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
न्यायमूर्ति एच एल दत्तु
वर्तमान में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कौन हैं?
श्री शशिकांत शर्मा
वर्तमान में पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
जस्टिस वंगाला ऐशवारया
वर्तमान में दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन हैं?
अमूल्य कुमार पटनायक
वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष कौन हैं?
डेविड आर. सिम्लिह
वर्तमान में राष्ट्रीय किसान आयोग (एनसीएफ), अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) कौन हैं?
आर.के. माथुर
वर्तमान में एस.एस.सी के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री असीम खुराना
वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री मुकेश अंबानी
वर्तमान में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान की परिषद के महानिदेशक कौन हैं?
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
वर्तमान में भारत की महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कौन हैं?
श्री शैलेश
वर्तमान में 21वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान
वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (आरबीआई) कौन हैं?
उर्जित रविंद्र पटेल
वर्तमान में इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. बी.एन. सुरेश
वर्तमान में ऑडिट ब्यूरो सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
शशिधर सिन्हा
वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष कौन हैं?
रानी सिंह नायर
वर्तमान में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष कौन हैं?
अजय त्‍यागी
वर्तमान में राष्ट्रीय आयोग महिला के अध्यक्ष कौन हैं?
ललिता कुमारमंगलम
वर्तमान में लोक वित्त एवं नीति के राष्ट्रीय संस्थान (एनआईपीएफपी) के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. विजय केलकर लक्ष्मण
वर्तमान में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
श्री सुरेश चंद्र पांडा
वर्तमान में निवेश आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री रतन टाटा
वर्तमान में एमनेस्टी इंटरनेशनल के महासचिव कौन हैं?
सलिल शेट्टी
वर्तमान में इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
डॉ. विशाल सिक्का
वर्तमान में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विशेष सलाहकार (आंतरिक सुरक्षा) कौन हैं?
श्री अजीत डोभाल
वर्तमान में राज्यसभा के महासचिव कौन हैं?
श्री लालकृष्ण शमशेर शेरिफ
वर्तमान में लोकसभा के महासचिव कौन हैं?
श्री अनूप मिश्रा
वर्तमान में खुफिया ब्यूरो के चीफ कौन हैं?
श्री दिनेश्वर शर्मा
वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक कौन हैं?
श्री आलोक कुमार वर्मा
वर्तमान में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के निदेशक कौन हैं?
श्री राजेन्द्र खन्ना
वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री सुधीर प्रताप सिंह
वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कौन हैं?
राजीव राय भटनागर (26 अप्रैल 2017 से)
वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री ओ. पी. सिंह
वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री एस. कश्मीर भगत
वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री आर. के. पचनंदा (01 जुलाई 2017 से)
वर्तमान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
प्रो. वेद प्रकाश
वर्तमान में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार कौन हैं?
श्री जी एस रेड्डी
वर्तमान में सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कौन हैं?
डॉ. आर चिदंबरम
वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री ए. एस. किरण कुमार
वर्तमान में परमाणु ऊर्जा आयोग और सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. शेखर बसु
वर्तमान में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
सैयद ग़य्यूर-उल-हसन रिज़वी
वर्तमान में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. प्रोनोब सेन
वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कौन हैं?
श्रीमती अर्चना रामासुंदरम
वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य
वर्तमान में फेसबुक सीईओ कौन हैं?
मार्क जुकरबर्ग
इंफोसिस के संस्थापक कौन हैं?
नारायण मूर्ति
वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष कौन हैं?
नंद कुमार साय (28 फरवरी 2017 से)
वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री पी. एल. पुनिया
वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री शरद कुमार
वर्तमान में भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक कौन हैं?
राजेंद्र सिंह
वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
विनोद राय
वर्तमान में चुनाव आयुक्त कौन हैं?
श्री ओम प्रकाश रावत
वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
जगदीश सिंह केहर
वर्तमान में सॉलिसिटर जनरल कौन हैं?
श्री रंजीत कुमार
वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री शेखर सेन
वर्तमान में वाणिज्य इंटरनेशनल चैंबर (आईसीसी) भारत के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री सुनील भारती मित्तल
वर्तमान में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. नौशाद फोर्ब्स
वर्तमान में भारतीय सेना प्रमुख कौन हैं?
जनरल बिपिन रावत
वर्तमान में भारतीय नौसेना प्रमुख कौन हैं?
एडमिरल सुनील लंबा
वर्तमान में भारतीय वायुसेना प्रमुख कौन हैं?
एअर मार्शल बी.एस. धनोआ
वर्तमान में भारत के महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) कौन हैं?
श्री कोट्टायम कटनकोट वेणुगोपाल (30 जून 2017 से)
वर्तमान में वर्तमान में एनटीपीसी केअध्यक्ष एवं प्रबंध-निदेशक कौन हैं?
गुरदीप सिंह
वर्तमान में बाल अधिकार के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष कौन हैं?
सुश्री स्तुति कक्कड़
वर्तमान में 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. वाई. वी. रेड्डी
वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री के.के. शर्मा
वर्तमान में प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. ए. सूर्य प्रकाश
वर्तमान में अध्यक्ष, अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. नकोसज़ाना दल्मिनी-जुमा
वर्तमान में एयर एशिया इंडिया के सीईओ कौन हैं?
अमर ऑबरॉय
वर्तमान में विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफपी) के कार्यकारी निदेशक कौन हैं?
एर्थरिन चचेरा
वर्तमान में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री जे सत्यनारायण
वर्तमान में यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन हैं?
डॉ. ए. बी. पी. पांडे
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल (डीएमआरसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री राजीव गाबा
वर्तमान में कोलकाता मेट्रो रेल के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री मूलचंद चौहान
वर्तमान में समेकित रक्षा स्टाफ (आईडीएस) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कौन हैं?
सतीश दुआ
वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक कौन हैं?
डॉ. एम. सी. बोरवांकर
वर्तमान में विदेश सचिव कौन हैं?
श्री एस. जयशंकर
वर्तमान में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री चंद्रजित बनर्जी
वर्तमान में नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
नरेन्द्र मोदी
वर्तमान में नीति आयोग के सीईओ कौन हैं?
श्री अमिताभ कांत
वर्तमान में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री देवेन्द्र कुमार सीकरी
वर्तमान में भारतीय चैंबर के वाणिज्य एवं उद्योग (फिक्की) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री पंकज आर पटेल
वर्तमान में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
जस्टिस डी.के. जैन
वर्तमान में नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) के सीईओ कौन हैं?
श्री अशोक पटनायक
वर्तमान में हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन हैं?
डॉ. एम रवि कांत
वर्तमान में वाल मार्ट इंडिया के सीईओ कौन हैं?
कृष अय्यर
वर्तमान में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
पी मधुसूदन
वर्तमान में वित्तीय योजना मानक बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति कौन हैं?
बी एन श्रीकृष्णा
वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री युद्धवीर सिंह मलिक
वर्तमान में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री नजीब शाह
वर्तमान में भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री अमिताभ वर्मा
वर्तमान में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन इंडिया लिमिटेड के महासंघ (नेफेड) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री वी. आर. पटेल
वर्तमान में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र
वर्तमान में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के अध्यक्ष कौन हैं?
न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार
वर्तमान में बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री टी एस विजयन
वर्तमान में गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (गेल) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री बी.सी. त्रिपाठी
वर्तमान में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड। (एचपीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री मुकेश कुमार सुराना
वर्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री सुतीर्थ भट्टाचार्य
वर्तमान में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री के. एम. सिंह
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय उर्वरक संघ (आईएफए) का अध्यक्ष कौन हैं?
राकेश कपूर
वर्तमान में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री बी. एस. नकई
वर्तमान में भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
उमंग नरूला
वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री योगेन्द्र त्रिपाठी
वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री पी. के. सिंह
वर्तमान में भारतीय साधारण बीमा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्रीमती ऐलिस जी वैद्यन
वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री वी. के. शर्मा
वर्तमान में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री एस. कृष्णन
वर्तमान में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष कौन हैं?
राम सेवक शर्मा
वर्तमान में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री एल. सी. गोयल
वर्तमान में भारतीय मर्चेंट चैंबर के महानिदेशक कौन हैं?
श्री अरविंद प्रधान
वर्तमान में केंद्रीय बिजली नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
गिरीश बी प्रधान
वर्तमान में भारतीय जहाजरानी निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
कैप्टन. अनूप कुमार शर्मा
वर्तमान में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री अनुपम श्रीवास्तव
वर्तमान में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री दिनेश कुमार सर्राफ
वर्तमान में भारतीय महिला बैंक के कार्यकारी निदेशक कौन हैं?
सुश्री एस. एम. स्वाति
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
शशांक मनोहर
वर्तमान में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री राजीव शर्मा
वर्तमान में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री राजीव शर्मा
वर्तमान में यूरोपीय संसद के अध्यक्ष कौन हैं?
मार्टिन शुल्ज
वर्तमान में अलीबाबा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं?
जैक मा
वर्तमान में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री ए.के. मित्तल
वर्तमान में सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष कौन हैं?
श्री पहलाज निहलानी
वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
डॉ. हनुमांथू पुरुषोतम
वर्तमान में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) कौन हैं?
श्री के.वी. चौधरी
वर्तमान में रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीआरडीओ) के सचिव कौन हैं?
डॉ. एस क्रिस्टोफर
वर्तमान में राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के निदेशक कौन हैं?
डॉ एम. सी. बोरवांकर
वर्तमान में ब्रिक्स के नए विकास बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
के.वी. कामथ
वर्तमान में फीफा अध्यक्ष कौन हैं?
गिआनी इन्फैनटिनों
वर्तमान में बैंकों बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री विनोद राय
वर्तमान में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक कौन हैं?
अरुण कुमार सिन्हा
वर्तमान में केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष कौन हैं?
जस्टिस प्रमोद कोहली
वर्तमान में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री कुमार राजेश चंद्र
वर्तमान में फिक्की के महासचिव कौन हैं?
डॉ ए. दीदार सिंह
वर्तमान में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (एनएसई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री अशोक चावला
वर्तमान में खनिज और धातु व्यापार निगम (एमएमटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री वेद प्रकाश
वर्तमान में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. हर्ष कुमार भानवाला
वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन का भारतीय राजदूत कौन हैं?
श्रीमती अंजलि प्रसाद
वर्तमान में प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी
वर्तमान में बाल अधिकार के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
स्तुति नारायण कक्कड़
वर्तमान में भारतीय निर्यातकों के संगठन संघ (एफआईईओ) के अध्यक्ष कौन हैं?
एस.सी. रल्हन
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एमडी कौन हैं?
डा. मंगू सिंह
वर्तमान में भारत के विज्ञापन एजेंसियों एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन हैं?
नकुल चोपड़ा
वर्तमान में हिंदुस्तान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री वी मुरली
वर्तमान में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
सनत कुमार
वर्तमान में भारत की औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री एसवी रंगनाथ
वर्तमान में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) के अध्यक्ष कौन हैं?
नजीब शाह
वर्तमान में परमाणु ऊर्जा निगम ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
एस के शर्मा
वर्तमान में राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के महानिदेशक कौन हैं?
डॉ. बुद्ध रश्मि मणि
वर्तमान में सीबीएसई के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री राजेश कुमार चतुर्वेदी
वर्तमान में खेल प्राधिकरण ऑफ इंडिया (साई) के डायरेक्टर जनरल कौन हैं?
श्री इंजेती श्रीनिवास
वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कौन हैं?
श्री पवन मुंजाल
वर्तमान में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्रीमती अलका पांडा
वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक कौन हैं?
श्री संजय कुमार (04 जुलाई 2017 से)
वर्तमान में अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड के महानिदेशक कौन हैं?
श्री प्रकाश मिश्रा
वर्तमान में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अध्यक्ष कौन हैं?
श्री देवेन्द्र कुमार सिंह
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संगठनों (संयुक्त राष्ट्र संघ) के महासचिव कौन हैं? कौन हैं?
एंटोनी गुटरेज़
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव कौन हैं? कौन हैं?
जेन एलिअसन
वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. जिम योंग किम
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), प्रबंध निदेशक कौन हैं?
क्रिस्टीन लगार्डे
वर्तमान में वर्तमान में यूनेस्को महानिदेशक कौन हैं?
इरिना बोकोवा
वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक कौन हैं?
डॉ. टेडरोस अदानाम गिबेरेसस
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक कौन हैं?
गाए राइडर
वर्तमान में युक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात कोष (यूनिसेफ) के कार्यकारी निदेशक कौन हैं?
अन्थोनी लेक
वर्तमान में शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कौन हैं?
फिलिपो ग्रांड
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक कौन हैं?
हेलेन क्लार्क
वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन व्यापार पर और विकास (अंकटाड), महासचिव कौन हैं?
श्री मुखिसा किचयी
वर्तमान में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव कौन हैं?
जोस एंजेल गुर्रिया
वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायमूर्ति कौन हैं?
रोनी इब्राहीम
वर्तमान में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष कौन हैं?
ताकेहिको नाकाओ
वर्तमान में अफ्रीकी विकास बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
एकिनवुमी अदेसिना
वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
थामस बाक
वर्तमान में राष्ट्रमंडल के महासचिव कौन हैं?
माननीय पेट्रीसिया
वर्तमान में अफ्रीकी संघ के विधानसभा अध्यक्ष कौन हैं?
डॉ. नकोसज़ाना दलामिनी जुमा
वर्तमान में विश्व व्यापार संगठन निर्देशक कौन हैं?
रॉबर्टो एजेवेडो
वर्तमान में मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग के उच्चायुक्त कौन हैं?
ज़ेईड राड अल हुसैन
वर्तमान में यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति कौन हैं?
डोनाल्ड टस्क

GK Quiz In Hindi, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com

GK Quiz In Hindi, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com



1. कौन-सा राज्य पट्टचित्र के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : ओडिशा
2. विश्व कप क्रिकेट 2015 का फाइनल मैच कहाँ खेला गया ?
उत्तर : मेलबॅार्न
3. `नील का वरदान’ किसे कहते हैं ?
उत्तर : इजिप्ट
4. पण्डित भीमसेन जोशी एक प्रसिद्ध ......... हैं
उत्तर : गायक
5. एक से अधिक प्रोसेसर वाले कंप्यूटर को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : मल्टीप्रोसेसर
6. कौन-सा वायरस है जो स्वयं प्रतिकृति कर पूरे डिस्क स्थान या स्मृति पर कब्जा कर लेता है ?
उत्तर : एडवेयर
7. कुचिपुड़ी ....... की नृत्य शैली है ।
उत्तर : आन्ध्र प्रदेश
8. एक सप्ताह में दो बार एवरेस्ट की चोटी चढ़ने वाली पहली महिला चुरिम शेरपा ....... से है ।
उत्तर : नेपाल
9. किस प्रकार के कीटों में एक `रानी’ होती है ?
उत्तर : मधुमक्खी
10 झारखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर : बाबूलाल मराण्डी

11. किस नदी को `दक्षिण गंगा’ कहा जाता है ?
उत्तर : गोदावरी नदी
12. पीतल के निर्माण में कौन-सा धातु प्रयुक्त होता है ?
उत्तर : जस्ता और ताँबा
13. स्वतंत्र भारत के प्रथम विदेश मंत्री कौन थे ?
उत्तर : जॅान मथाई
14. जगन्नाथ मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर : पुरी
15. उदयपुर की किस झील में `झील महल’ अवस्थित है ?
उत्तर : पिछोला
16. उस पुस्तक का नाम बताएँ जिसके लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
उत्तर : गीतांजलि
17. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॅार्म ....... में है ।
उत्तर : गोरखपुर
18. किस राज्य में हाल ही में कृषि विकास और गरीबी उन्मूलन पर मुद्दों का समाधान करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया ?
उत्तर : महाराष्ट्र
19. माइक्रोसोफ्ट ऑफिस सॅाफ्टवेयर में से कौन-सा डाटाबेस प्रबंधन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर : माइक्रोसोफ्ट एक्सेल
20. भारत का राष्ट्रीय गान कौन-सा है ?
उत्तर : जन गण मन

21. 1 बाइट में होते हैं
उत्तर : 8 बिट्स

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in hindi, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge in hindi, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


1.मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है
ans: भारत-चीन
2. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है
ans: तना
3.श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है
ans:20 Hz से 20000 Hz
4.मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है
ans:बिहार
5.किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है
ans:गोदावरी
6.निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे
ans: नीलम संजीवा रेड्डी
7.महिलाओं की साक्षरता दर किस राज्य में सबसे ऊंची है?
ans: केरल में
8. निर्धनता उन्मूलन एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता किस पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य थे
ans:पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
9. बदरुद्दीन तैयब जी ने किस स्थान पर आयोजित कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
ans:मद्रास
10. इंडियन नेशनल आर्मी के सैनिको के 1946 में चलाये गए मुकदमे में वकीलो के पैनल का नेतृत्व किसने किया था?
ans:भूला देसाई ने
11. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था
ans:रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
12. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई
ans: 1995 में
13. लोधी वंश का संस्थापक कौन था
ans: बहलोल लोधी
14.किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है
ans:w 42वे
15.गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं
ans:आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
16. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था
ans:हनीमैन
17.फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है
ans: ऐथिलीन
18. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं
ans:बाँसुरी
19.साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था
ans:अशोक
20.यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है
ans:कर्नाटक

21.कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वदेशी का प्रस्ताव पारित किया गया
ans: कलकत्ता अधिवेशन (1906)
22.किस घटना के सम्बन्ध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'नाईटहुड' की पदवी त्याग दी थी
ans:जलीयांवाला बाग़ नरसंहार की घटना के सम्बन्ध में
23.एक अंग्रेज फिलिप स्प्रेट पर किस षणयंत्र के लिए मुकदमा चलाया गया
ans:मेरठ षणयंत्र केस में
24.ब्राह्मण साहित्य में सर्वाधिक प्राचीन कौन से ग्रन्थ हैं
ans: वेद
25.किस अधिकार को बी. आर. अम्बेडकर ने संविधान का दिल एवं आत्मा कहा था
ans:संवैधानिक उपचारो का अधिकार
26.एटलस ड्रैकन्सबर्ग पर्वत तथा किलिमंजारो ज्वालामुखी किस महाद्वीप में है
ans:अफ्रीका में
27. राष्ट्रीय नवीनीकरण फंड का गठन किस उद्देश्य से किया गया था
ans: उद्योगों की पुनः संरचना और आधुनिकीकरण के लिए
28.यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाये तो वह किस घटे के बराबर होता है
ans: राजकोषीय घाटे के
29.किसने पहलीबार 'व्यय कर' लगाने का सुझाव दिया था
ans:कॉलडोर ने
30.राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन कौन होता है
ans:योजना आयोग का सचिव
31. बौद्ध ग्रन्थ त्रिपिटक की रचना कब हुई
ans: महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
32.हिस्टोरिक' नामक ग्रन्थ के लेखक कौन हैं
ans:हेरोडोटस
33.महाबलीपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्ध था
ans: पल्लव शासकों के शासनकाल में
34.तन्जौर का राजराजेश्वर मन्दिर किस वंश के शासक ने बनवाया था
ans:चोल वंश के शासक ने
35.सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था
ans: लार्ड हॉर्डिंग्स द्वितीय

शनिवार, 29 जुलाई 2017

General Knowledge in hindi, GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


General Knowledge in hindi, GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in


पहले विश्व युद्ध में जर्मनी ने किन देशों पर सन् 1914 में आक्रमण किया?
बेल्जियम, लक्जमबर्ग, फ्रांस व रूस पर

प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका कब सम्मिलित हुआ?
6 अप्रैल, 1917 को

पेरिस शांति सम्मेलन का आयोजन कब से कब तक हुआ?
18 जनवरी, 1919 से 21 जनवरी, 1920 तक

लीग ऑफ नेशंस कब स्थापित की गई?
सन् 1920 में

दूसरा विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ?
1 सितंबर, 1939 को

दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति कब हुई?
2 सितंबर, 1945 को

दूसरे विश्व युद्ध का तत्कालीन कारण क्या था?
जर्मनी द्वारा पोलैंड पर आक्रमण

म्यूनिख पैक्ट कब हुआ?
29 सिंतबर, 1938 को

जर्मनी ने वर्साय की संधि का पहली बार बड़ा उल्लंघन कब किया?
सन् 1935 में

वर्साय की संधि को किस दूसरे नाम से जाना जाता है?
आरोपित संधि

मोरक्को संकट कब उत्पन्न हुआ?
सन् 1905 में

वर्साय की संधि का संबंध किस युद्ध से है?
प्रथम विश्वयुद्ध से

जर्मनी ने वर्साय की संधि पर कब हस्ताक्षर किया?
28 जनू, 1919 को

पहले विश्व युद्ध में भाग लेने वाले देशों की संख्या कितनी थी?
37

गुप्त संधि प्रणाली के जनक किसे कहा जाता है?
बिस्मार्क को

ऑस्ट्रिया, जर्मनी और इटली त्रिगुट का गठन कब हुआ?
सन् 1882 में

रूस और जापान के बीच युद्ध कब हुआ?
सन् 1904-05 में

अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध में कब शामिल हुआ?
8 दिसंबर, 1941 को

अमेरिका द्वारा जापान के किन दो शहरों पर परमाणु बम गिराया गया?
हिरोशिमा व नागासाकी

अमेरिका ने पहला परमाणु बम कब गिराया?
6 अगस्त 1945 को

अमेरिका द्वारा प्रथम परमाणु बम किस नगर पर गिराया गया?
हिरोशिमा पर

नागासाकी पर अमेरिका ने परमाणु बम कब गिराया?
9 अगस्त, 1945 को

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
दूसरे विश्व युद्ध के बाद

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?
विंस्टन चर्चिल

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट

दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय किसे दिया जाता है?
रूस को

जापान ने मंचूरिया पर आक्रमण कब किया?
सन् 1931 में

‘न्यू डील’ का प्रतिपादन किसने किया था?
फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट ने

रोम और बर्लिन के बीच समझौता कब हुआ?
25 अक्टूबर 1936 को

जर्मनी द्वारा आत्मसमर्पण कब किया गया?
7 मई 1945 को

दूसरे विश्व युद्ध के समय इटली का डिक्टेटर कौन था?
मुसोलिनी

अमेरिका का दूसरे विश्व युद्ध में सम्मिलित होने का मुख्य कारण क्या था?
जापान द्वारा पर्ल हार्बर पर आक्रमण

Science GK in Hindi, Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com


Science GK in Hindi, Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com


1 समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है – काल्पनिक

2 उत्तल लेंस की क्षमता होती है – धनात्मक

3 लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है – डयोप्टर

4 पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम ददखती है । इसका कारण है – अप्रवर्तन

5 पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है – अवतल दर्पण

6 सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं--अवतल दर्पण

7 रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है -- अवतल दर्पण

8 हीरा का अर्वतपनािंक है -- 2.42

9 मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है -- उत्तल दर्पण

10 टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है --संसृत प्रकाशपुंज

11 वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनता है ? समतल दर्पण से

12 वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिम्ब बनाने वाला दर्पण होता है ? -- समतल, उत्तल

13 वास्तविक प्रतिबिम्ब की प्रकृति कैसी होती है ? – उल्टा

14 वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है ? --- उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

15 प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार - आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

16 समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब सदा होता है-- सीधा और आभासी

17 आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियत्रित करता है– परितारिका

18  सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दिखता है– चपटा

19 यदि दर्पण में बना प्रतिबिम्ब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है –

समतल

20 सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिम्ब होता है -वास्तविक और उल्टा

21 नेत्र लेंस में समायोजन की किया होती है --सिलियरी पैसियो द्वारा



Science General Knowledge, GK Question and Answer, GK Quiz @ ssc.nic.in

Science General Knowledge, GK Question and Answer, GK Quiz @ ssc.nic.in


1. Which chemical is used to make rain coats?
Poly Vinyl Chloride(PVC)


2. Which type of plastics can be recycled?
Thermoplastics


3. What is the name given to plastics that cannot be recycled?
Thermosetting plastics


4. Which element is a liquid at ordinary temperature?
Mercury


5. What is the chemical name of baking soda?
Sodium bicarbonate


6. What is sodium carbonate commonly known as?
Washing soda or soda ash


7. What is sodium chloride?
Table salt


8 What is table sugar?
Cane sugar (Sucrose)


9. What is the element present on lead pencils?
Carbon (graphite)


10. Which gas is found in soda water?
Carbon dioxide?

11. Who is honored as Father of Modern Chemistry?
Antoine Lavoisier


12. Who invented periodic table?
Dmitri Mendeleev


13. Which is the most abundant gas in the earth's atmosphere?
Nitrogen (78.08%)


14. Which gas evolved from  paddy fields and marshes?
Methane


15. Which toxic element present in automobile exhausts?
Lead


16. Which gases cause acid rain?
Sulphur dioxide, Nitrogen oxides


17. Which metal is used in the making of microchips?
Silicon


18. What is the toxicity caused by silicon called?
Silicosis


19. Which polymer is used to manufacture electric switches, computer disks etc.?
Bakelite




20. With which polymer, the cabinets of radio and TV made of?
Polystyrene

21. What is the solvent of gold?
Aquaregia


22. Name the chemical assed to make tooth pastes white?
Titanium dioxide


23. Which chemical is the reason behind the brown colour of human faces?
Bilirubin


24. Which chemical is called Chile Salt peter?
Sodium Nitrate


25. What is marsh gas?
Methane


26. What is the chemical name of Chinese salt?
Monosodium glutamate


27. Which is the purest form of carbon?
Graphite


28. Which is called white poison?
Sugar


29. Which is the simplest sugar?
Glucose


30. What is the biological polymer in paper?
Cellulose

Responsive ad

Amazon