Science GK in Hindi, Science General Knowledge, General Knowledge in hindi @ crpfindia.com
1 समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है – काल्पनिक
2 उत्तल लेंस की क्षमता होती है – धनात्मक
3 लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है – डयोप्टर
4 पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम ददखती है । इसका कारण है – अप्रवर्तन
5 पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है – अवतल दर्पण
6 सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं--अवतल दर्पण
7 रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते है -- अवतल दर्पण
8 हीरा का अर्वतपनािंक है -- 2.42
9 मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है -- उत्तल दर्पण
10 टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है --संसृत प्रकाशपुंज
11 वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनता है ? समतल दर्पण से
12 वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिम्ब बनाने वाला दर्पण होता है ? -- समतल, उत्तल
13 वास्तविक प्रतिबिम्ब की प्रकृति कैसी होती है ? – उल्टा
14 वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है ? --- उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
15 प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार - आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
16 समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब सदा होता है-- सीधा और आभासी
17 आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियत्रित करता है– परितारिका
18 सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दिखता है– चपटा
19 यदि दर्पण में बना प्रतिबिम्ब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है –
समतल
20 सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिम्ब होता है -वास्तविक और उल्टा
21 नेत्र लेंस में समायोजन की किया होती है --सिलियरी पैसियो द्वारा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें