Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 30 सितंबर 2017

Indian History In Hindi

Indian History In Hindi

  • किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।रौलेट एक्ट
  • भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है।चिल्का झील (उड़ीसा)
  • नील नदी का उद्गम स्थल है।विक्टोरिया झील
  • पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है।29 प्रतिशत
  • अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं।180 देशांतर
  • गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।लाला हरदयाल, काशीराम
  • कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।बदरुद्दीन तैयबजी
  • कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)
  • मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।कैप्टन हॉकिन्स
  • गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।गुरु अंगद ने
  • खालसा पंथ की स्थापना किसने की।गुरु गोविन्द सिंह ने
  • फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।लार्ड वेलेजली ने
  • भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।लार्ड डलहौजी ने
  • अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।लॉर्ड मेयो
  • मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।शिवाजी
  • शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।चौथ, सरदेशमुखी
  • लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।जहांदार शाह को
  • रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।मुहम्मदशाह को
  • ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।नादिरशाह को
  • फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।सुभाष चंद्र बोस
  • राज्य सभा के लिए नामित की जाने वाली प्रथम महिला फिल्म स्टार कौन हैं? नर्गिस दत्त
  • स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? माउंटबेटन
  • शोभना नारायण क्या हैं? नृत्यांगना
  • मानसरोवर किस देश में स्थित है? चीन
  • राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है? राज्यों के विधान सभा द्वारा
  • हमारे राष्ट्रीय चिह्न में लिए गए सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से क्या निकाल दिया गया है? घंटीनुमा कमल
  • ”मालगुड़ी डेज़” के लेखक कौन हैं? आर.के. नारायण
  • डंडा फौज का गठन किसने किया था।चमनदीव (पंजाब)
  • निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।दयालदास
  • सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।खुदीराम बोस
  • जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
  • मना कर दिया।महात्मा गांधी
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।हंसराज
  • मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।मोतीलाल तेजावत
  • साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।वाइट मैन कमीशन
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।17 नवम्बर 1930 ई.
  • संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है।61
  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवंसदस्यों की नियुक्ति कितने वर्षो केलिएकी जाती है।छह वर्ष के लिए
  • फुटबाल मैच को आरम्भ करने के लिए प्रत्येक टीम में कम से कम कितने खिलाड़ी उपस्थित होने चाहिए? – 7 खिलाड़ी
  • भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।जी.सी. हिल्टन
  • महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।गोपाल कृष्ण गोखले
  • भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।लॉर्ड रिपन
  • शिमला समझौता कब हुआ।1945 ई.
  • स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।लॉर्ड माउंटबेटन
  • तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।रामचन्द्र पांडुरंग
  • इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।दादा भाई नौरोजी

विश्व की सबसे बड़ी तेल-शोधनशाला (Refinery), सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कम्पनियों द्वारा कहाँ स्थापित की जायेगी?
A. रत्नागिरी
B. बाड़मेर
C. डिगबोई
D. सोलापुर
Answer: A
ताजा शोध के अनुसार सौर-मण्डल का सबसे पुराना ग्रह कौनसा है?
A. बुध
B. पृथ्वी
C. शनि
D. बृहस्पति
Answer: D
वर्ष 2017 का मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
A. डेविड स्टीवर्ट
B. डेविड ग्रॉसमैन
C. जिम मूरी
D. एमोस ओज़
Answer: B
इंदिरा गाँधी- ए लाइफ इन नेचर पुस्तक के लेखक कौन है?
A. मेघा पाटकर
B. जयराम रमेश
C. राकेश शर्मा
D. किरण खेर
Answer: B
हेल्मट कोल का सम्बन्ध किस देश से है?
A. जापान
B. जर्मनी
C. अमेरिका
D. फ्रांस
Answer: B
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2017 में भारत कौनसे स्थान पर है?
A. 67 वें
B. 119 वां
C. 30 वां
D. 60 वें
Answer: D
किसने इंडोनेशिया ओपन 2017 का ख़िताब जीता है ?
A. काजुमासा साकाई
B. एचएस प्रणॉय
C. किदांबी श्रीकांत
D. साई प्रनीथ
Answer: C
निम्न में से किस देश को हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की सदस्यता दी गयी है?
A. अर्जेंटीना
B. मेडागास्कर
C. टोंगा
D. उपरोक्त सभी
Answer: D
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब किसने जीता है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. इंग्लैंड
D. श्रीलंका
Answer: B
आध्यात्मिक गुरु स्वामी आत्मस्थानंद का हाल ही में निधन हुआ है, उनका सम्बन्ध किससे था ?
A. पतंजलि
B. आरएसएस
C. गोरखपुर मठ
D. रामकृष्ण मठ
Answer: D

General Knowledge In Hindi

General Knowledge In Hindi


1. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित नौकायन झील कौनसी है?– टिटिकाका
2. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी?– प्रतिमा पुरी
3. ‘हार्ट ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी है?– मार्क टुली
4. शब्द संक्षेप U.G.C. का पूर्ण रूप क्य है?– यूनिवर्सिटी ग्राण्ट कमीशन
5. भारत के कोरोमण्डल तट पर सर्वाधिक वर्षा किस माह होती है?– अक्टूबर-नवम्बर में
6. प्रतिवर्ष ‘उपभोक्त दिवस’ कब मनाया जाता है?– 15 मार्च
7. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है?– चक्षु
8. राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?– 12 नवम्बर
9. सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पड़ोसी देश कौनसा है?– भूटान
10. टाइगर वुड का सम्बन्ध किस खेल से है?– गोल्फ
11. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का क्या नाम है?– धर्मपाल
12. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब हुआ?– 1896 में
13. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व कौनसा है?– जलवाष्प
14. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?– मुहम्मद हसन
15. हैदराबाद का जुडवाँ नगर कौनसा है?– सिकन्दराबाद
16. पंजशीर घाटी कहाँ स्थित है?– अफगानिस्तान
17. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं?– 4
18. मुगल काल की राजकीय भाषा क्या थी?– फारसी
19. विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2015 का खिताब किसने जीता?– नोवाक जोकोविच
20. ब्राह्मी लिपि किस तरह लिखी जाती है?– बायीं से दायीं ओर

GK In Hindi Questions Answers

GK In Hindi Questions Answers

  1. विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
  2. भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन
  3. ‘भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
  4. ‘नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
  5. 1857 के संग्राम में भारत का बादशाह किसे घोषित किया गया— बहादुरशाह जफर को
  6. भारत में सर्वप्रथम किसके अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
  7. भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
  8. ‘वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने
  9. सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
  10. किस एक्ट के अंतगर्त भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई— इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
  11. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— मदन मोहन मालवीय
  12. कांग्रेस का विभाजन गरमदल व नरमदल में कब हुआ— 1907 ई.
  13. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस
  14. भारत का विभाजन जब हुआ तो वायसराय कौन था— लॉर्ड माऊंटबेटन
  15. दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस
  16. तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.
  17. सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से
  18. नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई.
  19. भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए किसका योगदान सर्वाधिक है— सर सैय्ययद अहमद खाँ
  20. ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है— सरोजनी नायडू
  21. माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919
  22. कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल
  23. भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  24. ‘सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  25. आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई
  26. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929
  27. ‘क्रिप्स मिशन’ भारत कब आया— 1942
  28. सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
  29. मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
  30. भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

Gk Question Answer, GK Quiz


Gk Question Answer, GK Quiz

Question No. 1 What is the full form of POS?
a) Permission of Sale,
b) Point of Sale,
c) Point of Support,
d) Potential of Service
Ans:- Point of Sale

Question No. 2 Which of the following programmer was launched by the government to develop rural infrastructure in India?
a) SHGs,
b) Bharat Nirman,
c) JNNURM,
d) IAY
Ans:- Bharat Nirman

Question No. 3 Who among the following is the current Chief of National Security Guards?
a) AK Mitra,
b) JK Dutt,
c) NPS Aulakh,
d) R C Tayal
Ans:- R C Tayal


Question No. 4 Which of the following is not a banking term?
a) Overdraft,
b) CBS,
c) Equator,
d) Account payee
Ans:- Equator

Question No. 5 BR Act controls banking activities in India. What does the letter R denote?
a) Reformation,
b) Regulation,
c) Reporting,
d) Ranking
Ans:- Regulation

Question No. 6 Which is the first Indian company to be listed in NASDAQ?
a) TCS,
b) Reliance,
c) Infosys,
d) Wipro,
Ans:- Infosys

Question No. 7 Green Revolution started in?
a) 1964-65,
b) 1965-66,
c) 1966-67,
d) 1967-68
Ans:- 1966-67

Question No. 8 Which country currency is called Yen?
a) China,
b) North Korea,
c) South Korea,
d) Japan
Ans:- Japan

Question No. 9 Which of the following schemes has been successful in attracting children to come to school and get educated?
a) MGNREGA,
b) Food for Work,
c) Mid Day Meal,
d) NRLM
Ans:- Mid Day Meal

Question No. 10 Which of the following countries is not a member of ASEAN?
a) Pakistan,
b) Indonesia,
c) Singapore,
d) Malaysia
Ans:- Pakistan

Question No. 11 Which of the following is not a plantation crop?
a) Rubber,
b) Arecanut,
c) Cocoa,
d) Potato
Ans:- Potato

Question No. 12 Industrial Development Bank of India (IDBI) established in?
a) 1964,
b) 1965,
c) 1966,
d) 1967
Ans:- 1964

Question No. 13 Which former Chief Election Commissioner is the author of the book The Miracle of Democracy: Indias Amazing Journey?
a) T. N. Seshan,
b) M. S. Gill,
c) B. B. Tandon,
d) T. S. Krishnamurthy
Ans:- T. S. Krishnamurthy

Question No. 14 The distribution of Teesta river water is a bone of contention between India and which of the following countries?
a) Pakistan,
b) Nepal,
c) China,
d) Bangladesh,
Ans:- Bangladesh

Question No. 15 Which of the following is not the name of a foreign bank?
a) BNP Paribas,
b) Deutsche Bank,
c) Barclays,
d) Cathay Pacific
Ans:- Cathay Pacific

Question No. 16 Which among the following states have topped India Human Development Report 2011?
a) Keral,
b) Tamil Nadu,
c) Himachal Pradesh,
d) Punjab
Ans:- Kerala

Question No. 17 Guru Tegh Bahadur Gold Cup tournament is associated with which of the following sports?
a) Hockey,
b) Badminton,
c) Cricket,
d) Soccer
Ans:- Hockey

Question No. 18 Which five year plan is also known as “Gadgil Yojana”?
a) Second Five Year Plan,
b) Third Five Year Plan,
c) Fourth Five Year Plan,
d) Fifth Five Year Plan
Ans:- Third Five Year Plan

Question No. 19 Where is the National Commodity and Derivatives Exchange Limited (NCDEX) located?
a) Hyderabad,
b) Mumbai,
c) Kolkata,
d) Bangalore
Ans:- Mumbai

Question No. 20 Which of the following days is observed as the International Day for Tolerance?
a) October 2,
b) November 16,
c) October 24,
d) October 16
Ans– November 16


Question No. 21 Indian Ocean Rim Association for Regional Cooperation (IOR-ARC) was initiated by which among the following countries?
a) India,
b) Sri Lanka,
c) Maldives,
d) Mauritius
Ans:- Mauritius

Question No. 22 With which game is Vijay Hazare Trophy associated?
a) Hockey,
b) Football,
c) Cricket,
d) Table Tennis
Ans:- Cricket

Question No. 23 Which of the following groups/ organizations has funded a sports centre in Ramallah, Palestine?
a) BRICS,
b) BASIC,
c) IBSA,
d) SAARC
Ans:- IBSA

Question No. 24 The term Bulls eye is associated with which of the following sports?
a) Badminton,
b) Boxing,
c) Shooting,
d) Cricket
Ans:- Shooting

Question No. 25 Which country lower house of Parliament is called Wolesi Jirga?
a) Russia,
b) Afghanistan,
c) Japan,
d) Pakistan
Ans:- Afghanistan

Question No. 26 Gloria Macapagal Arroyo was arrested for electoral fraud recently. She was the President of which of the following countries from 2001 to 2010?
a) Singapore,
b) Philippines,
c) Venezuela,
d) Honduras
Ans:- Philippines

Question No. 27 Which city hosted the 17th International Children’s Film Festival in November 2011?
a) Mumbai,
b) Bangalore,
c) Hyderabad,
d) New Delhi
Ans:- Hyderabad

Question No. 28 Tipaimukh Dam is a proposed dam on the river Barak in which state of India?
a) Assam,
b) Nagaland,
c) Manipur,
d) Tripura
Ans:- Manipur

Question No. 29 Which of the following is an extra-constitutional and non-statutory body?
a) Election Commission,
b) Finance Commission,
c) Planning Commission,
d) Union Public Service Commission
Ans:- Planning Commission

Question No. 30 Which one among the following formulates the fiscal policy in India?
a) Planning Commission,
b) Finance Commission,
c) The Reserve Bank of India,
d) Ministry of Finance
Ans:- Ministry of Finance

Question No. 31 Which of the following gives Crystal Award?
a) WTO,
b) WEF,
c) APEC,
d) IBRD
Ans:- WEF

Question No. 32 Which of the following approves the draft of the Five Year Plans?
a) Planning Commission,
b) National Innovation Council,
c) National Development Council,
d) Finance Commission
Ans:- National Development Council

Question No. 33 As per the latest data, which among the following is the nearest figure to the average population of India per bank branch?
a) 8000,
b) 13000,
c) 18000,
d) 21000
Ans:- 13000

Question No. 34 Putrajaya is the administrative capital of which of the following countries?
a) Malaysia,
b) Indonesia,
c) Sri Lanka,
d) Nepal
Ans:- Malaysia

Question No. 35 The Doing Business Report (DBR) is released every year by which of the following institutions?
a) IMF,
b) World Bank,
c) WTO,
d) ADB
Ans:- World Bank

Question No. 36 How many key infrastructure sectors are known as Core sector in India Economy used for Index of Industrial Production (IIP) data?
a) six,
b) seven,
c) eight,
d) ten
Ans:- eight

Question No. 37 Which of the following organizations/ agencies was set up to boost overall rural development in India?
a) RBI,
b) SIDBI,
c) NABARD,
d) SEBI
Ans:- NABARD

Question No. 38 Which among the following decides the Saving Banks Account Interest Rate in India?
a) Ministry of Finance,
b) Reserve Bank of India,
c) Indian Banks Association (IBA),
d) Banks themselves
Ans:- Banks themselves

Question No. 39 Which of the following is/are considered as allied agricultural activity?
a) Poultry,
b) Fisheries,
c) Dairy,
d) All the above
Ans:- All the above

Question No. 40 For which among the following criminal activities related to Business, tycoon Raj Rajaratnam was sent to jail recently?
a) Terrorist Funding,
b) Insider Trading,
c) Tax Evasion,
d) Hawala Transaction
Ans:- Insider Trading



Question No. 41 Which of the following banking terms is used to describe bad loans?
a) CBS,
b) NPA,
c) RTGS,
d) Prime Loans
Ans:- NPA



Question No. 42 Which of the following countries is not a member of the Nuclear Suppliers Group (NSG)?
a) USA,
b) Australia,
c) Canada,
d) India
Ans:- India

Question No. 43 Which was the first non-Arab state to recognize the Palestine Liberation Organization (PLO) in 1975?
a) India,
b) Israel,
c) China,
d) USA
Ans:- India

Question No. 44 Iron and steel industry started in India in the year?
a) 1855,
b) 1860,
c) 1865,
d) 1870
Ans:- 1870

Question No. 45 What is the mainstay of Indian economy?
a) Manufacturing,
b) Business,
c) Public sector,
d) Agriculture
Ans:- Agriculture

Question No. 46 Who among the following is the winner of 26th Indira Gandhi Award for National Integration?
a) Anil Kakodkar,
b) Amjad Ali Khan,
c) Mohan Dharia,
d) Prof. Jagdish Bhagwati
Ans:- Mohan Dharia

Question No. 47 Reserve bank of India was established on?
a) 1st April, 1935,
b) 1st April, 1936,
c) 1st April, 1937,
d) 1st April, 1938
Ans:- 1st April, 1935



Question No. 48 Who was the father of Operation Flood?
a) Dr. Norman Borlaug,
b) Dr. M.S. Swaminathan,
c) Dr. Verghese Kurien,
d) Dr. William Gande
Ans:- Dr. Verghese Kurien

Question No. 49 Pradhan Mantri Gramodaya Yojana started in?
a) 1999,
b) 2000,
c) 2001,
d) 2002
Ans:- 2000

Question No. 50 First five year plan was based on?
a) Herold – Domar Model,
b) P.C. Mahalanobis Model,
c) Both of above,
d) None of above
Ans:- Herold -Domar Model

GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi


1. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन सी एक पाचक एन्जाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन
(d) पेप्सिन

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(d) रामगढ़ अधिवेशन, 1940

3. NREGP किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
(b) नेशनल रूरल एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(c) नेशनल रैपिड एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(d) नेशनल रैपिड एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम

4. आर. ए. एफ. (RAF) किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) रेडी एक्शन फ़ोर्स
(b) रेपिड एक्शन फ़ोर्स
(c) रिवर्स एक्शन फ़ोर्स
(d) रिपीट एक्शन फ़ोर्स

5. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटि’ स्थित है-
(A) दक्षिण-पूर्व अफ्रीका
(B) रूस का पश्चिमी तट
(C) चंद्रमा
(D) भारत का पश्चिमी तट

6. सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं-
(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी

7. उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद जिस ब्रान्ड नेम से उत्पादों का विक्रय करती है, वह है-
(a) हिमाली (b) हिमाद्रि
(c) हिमाल (d) हिमालय

8. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिंद महासागर की धारा नहीं है?

(a) अगलुहास धारा
(b) मोज़ाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिंद महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा

9. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?
(a) कनारी धारा
(b) बेंगुला धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) ब्राजील धारा

10 ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 30
(d) 32

11. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना निम्नलिखित में से किस एक की पर्यायवाची है?
(a) अन्त्योदय दृष्टिकोण
(b) भूख से मुक्ति दृष्टिकोण
(c) मानव में विनियोजन दृष्टिकोण
(d) अधोसंरचना-विकास दृष्टिकोण

12. कथन : जाड़े की ऋतु में दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर का
रहता है।
कारण : मोटर गाड़ियों में दहन प्रक्रिया जाड़े में बढ़ जाती है।
निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Q.13 ‘आधार’ एक कार्यक्रम है-
(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए
(b) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए
(c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
(d) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए

Q.14 निम्नलिखित में से कौन एक जैव अभयारण्य यूनेस्को के जैव अभयारण्य की विश्वतंत्र की सूची में सम्मिलित नहीं है?
(a) सिमिलीपाल (b) सुन्दरबन
(c) मन्नार की खाड़ी (d) नीलगिरि

Q.15 ‘सू’ नहर जोड़ती है-
(a) तुरान और ओंटेरियो (b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशिगन (d) सुपीरियर और ह्यूरोन को

Current GK,Gk Question Answer

Current GK,Gk Question Answer 


1. जिस केन्द्रीय मंत्री ने बाल श्रम के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया- राजनाथ सिंह
2. जिस देश ने हाल ही में अमेरिका पर युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया - उत्तर कोरिया
3. जिस बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे अब 3,000 रुपये कर दिया है -भारतीय स्टेट बैंक
4. जिस प्रदेश में 'लाभ के पद' पर होने के कारण 21 विधायकों का वेतन-भत्ता रोका गया -कर्नाटक
5. वह भारतीय कंपनी जो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई-रिलायंस इंजस्ट्रीज लिमिटेड
6. तृणमूल ने अपनी पार्टी के एक सांसद को छह साल के लिए निलंबित किया, सांसद का नाम है -मुकुल रॉय
7. श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय जिस युवक को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का एम्बेसडर नियुक्त किया गया -बिलाल डार
8. यूएस के फेडरल गर्वेमेंट ने विश्व के जितने देशों के नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है -आठ
9. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने हेतु 25 सितंबर 2017 को जिस नई योजना की शुरुआत की  - पॉवर फॉर ऑल
10. एंजेला मर्केल चौथी बार जिस देश की चांसलर चुनी गयीं हैं -जर्मनी
11. भारत ने 24 सितम्बर 2017 को लगातार तीसरे एकदिवसीय में जिस देश को हराकर क्रिकेट श्रंखला जीती है -ऑस्ट्रेलिया
12. मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में जिसे एक साल का विस्तार दिया गया- अरविंद सुब्रमण्यन
13. भारत दौरा पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री अमर जवान ज्योति पर गए, उनका नाम है -जेम्स मैटिस
14. जिस देश ने आतंरिक कारणों से व्हाट्सएप पर रोक लगाई चीन
15. जिस भारतीय युवा शटलर ने हाल ही में बेल्जियम जूनियर ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया-वैष्णवी रेड्डी

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

SSC GK,GK In Hindi Questions Answers

SSC GK,GK In Hindi Questions Answers


1. मुगल काल मे किस भाषा को रेख्तां कहा गया है?
– उर्दू

2. अशोक के शिलालेखों की लिपि कैसी है?
– ब्राह्मी

3. रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है?
– अटलांटिक महासागर

4. अम्ली घोल का pH का मान क्या होता है?
– 7 से कम

5. दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था?
– हम लोग

6. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
– वॉन झील में

7. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
– चित्रकला

8. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
– गंगा

9. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
– क्लाइव

10. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
– महापरिनिर्वाण

11. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
– शंकराचार्य

12. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
– आ. प्र.

13. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
– 7

14. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
– पारसियां से

15. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
– ययाति केसरी ने

16. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?
– 1960 में

17. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
– चम्बल नदी

18. किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया?
– जहाँगीर

19. ‘अन्धा युग’ के लेखक कौन हैं?
– धर्मवीर भारती

20. रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?
– शॉर्ट वेव

21. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?
– क्षिप्रा

22. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता प्राप्त कराने की बात किस अनुच्छेद में कही गई है?
– अनुच्छेद 44

23. विश्व व्यस्क दिवस कब मनाया जाता है?
– 18 नवम्बर

24. ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
– 1 जुलाई

25. CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है, क्यों?
– यह हवा से भारी होती है

26. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि क्या कहलाती है?
– प्रायद्वीप

27. ‘आइडल्स’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक कौन हैं?
– सुनील गावस्कर

28. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है?
– मिल्खा सिंह

29. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है?
– उत्तर प्रदेश

30. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
– विखण्डन

31. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
– गेरून

32. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
– उत्तर प्रदेश

33. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
– भोपाल में

34. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
– राजस्थान में GK In Hindi

35. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
– दादाजी कोण्डदेव

36. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
– जावा me

37. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
– धनबाद

38. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
– गंगा और ब्रह्मपुत्र

39. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- 1924 में

40. इस्लामी रहस्यवादी आन्दोलन को क्या कहा जाता है?
– सूफी आन्दोलन

41. किसने कहा था– ‘दिल्ली अभी दूर है’?
– निज़ामुद्दीन औलिया

42. हीराकुण्ड बाँध कहां बनाया गया है?
– महानदी पर

43. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम होता है?
– राष्ट्रपति

44. भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?
– तमिलनाडु

45. गजलों का जनक किसे कहा जाता है?
– अमीर खुसरो

46. नीरू स्वामी पिल्लई किससे सम्बन्धित हैं?
– नादस्वरम् से

47. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?
– चैतन्य

48. लोक-नृत्य करने वाले को क्या कहते है?
– लोक-नर्तक

49. जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है? – मृत सागर

50. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
– तमिलनाडु

Rajasthan GK In Hindi

Rajasthan GK In Hindi


राजस्थान में कुल कितनी जनजातियां निवास करती हैं

6
12
18
24

सावन के महीने में झूला झूलते समय स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला लोकगीत है

हीण्डोल्या
लाला
गैर
गींदड

राजस्थान में सबसे अधिक गर्मी किस महीने में होती है

अप्रैल
जून
मई
जुलाई

किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में मालव नगर कहते थे

नगर (टोंक)
नलियासर (सांभर)
सुनारी (झुंझुनू)
रेड (टोंक)

17वीं शताब्दी की रचना रजा प्रशस्ति महाकाव्य के रचयिता थे

गरीबदास
दुरसा आढ़ा
रणछोड़ भट्ट 
केशवदास

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के गुरू थे

खुदाबक्श बाबा
हजरत शेख उस्मान हारूनी
अमलीर अल पीरशाह
इनमें से कोई नहीं

वह कौनसी योजना है जो बिना वित्तीय सहयोग के मात्र पे्ररणा के माध्यम से ग्राम के सामान्य घरों में संचालित है

आंगनबाड़ी केन्द्र
ग्रामीण स्वच्छता सामग्री एवं सेवा केन्द्र
फेसिलिटी पार्क केन्द्र
जन साधारण शिविर केन्द्र

राजस्थान में निम्न में से कौनसी मुख्य वन उपज नहीं मानी जाती है

इमारती या गोला लकड़ी
ईंधन लकड़ी
तेंदू पत्ता
बांस

बड़ी आंत का मुख्य कार्य है

पाचन
अवशोषण
पाचन और अवशोषण
हार्मोन का स्त्रावण करना

कवक में संचित भोज्य(खाद्य) पदार्थ है

स्टार्च
ग्लाइकोजन
ग्लूकोज
सेल्यूलोज

Biology GK, GK Questions Answers


Biology GK, GK Questions Answers


1. How many basic tastes can humans sense?
1
4
5
6
Humans can sense five basic tastes: salty, sweet, sour, bitter, and umami (representing chemicals known as amino acids).

2. What is the word for a person with very pale skin and eyes?
Albanian
albino
Albion
alabaster

3. What sensory function do the ears provide other than hearing?
smell
balance
temperature
radiation

4. Which of these joints is not found in the human body?
gliding
mortise and tenon
ball and socket
suture

5. How many sweat glands does the average person have?
260000
2.6 million
26 million
260 million


6. A baby blue whale drinks this many liters of milk per day:
10
50
190
500

7. For what is the Jurassic period named?

a mountain range in Switzerland 
a kind of dinosaur
a soccer hero
the French word for "day"

8. Which blood group is called the "universal donor"?
A
B
O -ans
AB

9. Which of these is not a kind of plant?
abacus
acanthus
acacia
aster
An abacus is an instrument for performing calculations by sliding counters along rods or in grooves.

10. A banana plant fits into which of these groups?
grasses
trees
herbs
flowers

11. From what plant was paper originally made?
cattail
rosemary
papyrus
wheat
The ancient Egyptians made a parchmentlike paper, also called papyrus, from the pith, or inner portion, of the stalk of the papyrus plant.

12. Which of these is not a dehiscent plant?
pea
bean
magnolia
banana
The fruit of a dehiscent plant splits open when it is ripe to disperse seeds. Examples are peas, beans, peanuts, and magnolias. Technically, a banana is an herb.

13. How much blood is in the human body?
2.2 liters
5.7 liters
8.1 liters
9.3 liters
The average human carries about 192.7 ounces (5.7 liters) of blood. Altogether, this quantity of blood circulates through the body twice a minute.

14. How many facial muscles are involved in speaking?
70
140
210
280
About 70 muscles are involved in speaking. These are located in several parts of the head, neck, and mouth.

15. How many taste buds do young people have?
1000
10000
100000
1000000

16. Which of these is not part of the endocrine system?
lungs
pituitary gland
adrenal gland
thyroid gland

17. What scientist has popularized the concept of biodiversity?
E.O. Wilson
Albert Einstein
Stephen Jay Gould
Stephen Hawking

18. The author of On the Origin of Species is:
Charles Lyell
Charles Darwin
Charles Dickens
Charles Baudelaire

19. Which group of animals is Charles Darwin best known for studying?
whales
birds
feral cats
lizards

20. Which of the following is a poisonous fish?
hammerhead shark
goldfish
lion fish
killer whale
Lion fish are noted for their venomous fin spines, which are capable of producing painful, though rarely fatal, puncture wounds.

21. Which of the following is a member of the whale family?
baraccuda
stingray
narwhal
pompano

22. What is the study of animal life called?
geology
astrology
zoology
epidemiology

23. In science, what is the name for the classification of plants and animals?
taxonomy
taxidermy
entropy
gentrification

24. How many sets of legs does a shrimp have?

2
4
5
8

25. Process of cell division can take place by

heterosis
fusion
mitosis
None of these


बुधवार, 27 सितंबर 2017

GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi

1. कौनसा देश बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2017 का मेजबान है?
A. भारत B. नेपाल C. भूटान D. थाईलैंड

2. किस राज्य सरकार ने भारत का पहला सामाजिक नवाचार केंद्र “सामाजिक नवाचार काकतीय हब” का शुभारंभ किया है?
A. तमिलनाडु B. आंध्र प्रदेश C. तेलंगाना D. केरल

3. किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में खिलाड़ीयों को 2% आरक्षण देने की घोषणा की है?
A. झारखंड B. बिहार C. मध्य प्रदेश D. राजस्थान

4. किस राज्य में विकलांग खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता के पहले केंद्र की स्थापना की जाएगी?
A. तेलंगाना B. गुजरात C. केरल D. तमिलनाडु

5. किस मंत्रालय ने वार्षिक पुस्तक इंडिया 2017 और भारत 2017 का शुभारंभ किया है?
A. वित्त मंत्रालय B. मानव संसाधन विकास मंत्रालय C. संस्कृति मंत्रालय D. सूचना और प्रसारण मंत्रालय

6. किस स्टार्टअप ने राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार (एनईए) पुरस्कार जीता है?
A. मित्रा बायोटेक B. जीवान्क्ष C. लूसीदयुअस D. स्वधा उर्जा

7. किस देश में पहली बार आतंक को रोकने के लिए बिम्सटेक राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों (एनएसए) की बैठक का आयोजन किया गया है?
A. भारत B. नेपाल C. भूटान D. पाकिस्तान

8. किसे प्रसार भारती का कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)बनाया गया है?
A. सुनील गोगोई B. सुरेश पांडा C. निर्मल कुमार D. राजीव सिंह

9. भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार जिन्होंने जेनेसिस पुरस्कार 2017 जीता है?
A. राम सुतार B. ध्रुव मिस्त्री C. अनीश कपूर D. श्रीहरि भोलेकर

10. आरक्षण और राज्य के अन्य मुद्दों के लिए आंदोलन कर रहे लोगों की समस्या को हल करने के लिए किस सरकार द्वारा डी एस देशी समिति गठित की गई है?
A. राजस्थान B. हरियाणा C. पंजाब D. गुजरात

11. कौनसा देश रोलबैक विश्व कप 2017 की मेजबानी कर रहा है?
A. भारत B. केन्या C. बांग्लादेश D. नेपाल

12. पठानी पटनायक, जिनका बीते दिनों निधन हों गया, किस राज्य के प्रसिद्ध साहित्यकार थे?
A. असम B. ओडिशा C. गुजरात D. महाराष्ट्र

13. किस भारतीय राजनयिक को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) संयुक्त निरीक्षण इकाई (JIU) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. गोपालस्वामी पार्थसारथी B. अजय मल्होत्रा C. सुब्रह्मण्यम जयशंकर D. अचमकुलान्ग्रे गोपीनाथन

14. किस राज्य सरकार ने राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ई-कैबिनेट समाधान लागू किया है?
A. अरुणाचल प्रदेश B. त्रिपुरा C. नगालैंड D. मणिपुर

15. किसे हैती के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है?
A. जेम्स टी हिल B. जोवेनेल मोइस C. मिशेल मारटेली D. अजाक्स पोर्टो पिनहीरो

GST GK In Hindi

GST GK In Hindi


1. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? → 15

2. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? → पाँच वर्ष .

3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? → 33

4. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है? → जम्मू-कश्मीर.

5. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? → फ्रांस (1954)

6. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? → 122वाँ (101वाँ )

7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? → 1 जुलाई 2017 से.

8. जीएसटी के प्रकार है? → तीन (SGST, CGST, IGST)

9. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? → असीम दास गुप्ता.

10. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? → 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

11. जीएसटी की दरें है? → पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)

12. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? → 19%

13. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? → सितंबर 2016.

14. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है? → अनुच्छेद-279(A)

15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? → विजय केलकर समिति ने.

16. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%

17. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

18. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? → शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.

19. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? → 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार.

20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? → असम.

21. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? → पाँच वर्ष.

19. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%

20. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

21. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? → शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.

जीएसटी से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये इकट्ठाकिए, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को कहा, ‘‘विभिन्न स्लैब के तहत 25 सितंबर तक भुगतान की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कुल राशि 90,669 करोड़ रुपये है। अगस्त में जिन कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करनी थी, उनकी कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमें से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं।’’

अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से है) है।’’

इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने समायोजन योजना का विकल्प चुना है।

GK Questions Answers


GK Questions Answers


The political party of Hitler
Ans : National Socialist Party (Nazi)

Brown shirts were associated with
Ans : Hitler

The political party of Mussolini
Ans : Fascist Party

Black shirts were associated with
Ans : Mussolini

Who organized 'Red Army'
Ans : Trotsky

Pentagon is
Ans : the defence department of USA

The movement of a plant part toward or away from a source of heat is called
Ans : Thermotropism

The movement or growth of an organism or part of an organism in response to a chemical stimulus
Ans : Chemotropism

Plant that will only grow in water or in a very moist environment
Ans : Hydrophytes

Plant that needs moderate amounts of moisture for growth is known as
Ans : Mesophytes

Plant that can survive and grow in direct sunlight or that grows best in direct sunlight is called
Ans : Heliophytes

Plant that is adapted to living through seasonal changes in heat, cold, dryness, or moisture, for example, by shedding leaves during a dry season is called
Ans : Tropophyte

Green plant pigment used in photosynthesis is called
Ans : Chlorophyll

What is responsible for yellow, orange, or red color in flowers and fruits
Ans : Chromoplasts


The pigment found in plants that gives them their green color
Ans : Chlorophyll

Nal Sarovar Bird Sanctuary is located in which state
Ans : Gujarat

Months in Hebrew calendar
Ans : Shevat, Adar, Nisan, Iyar, Sivan, Tammuz, Av, Elul, Tishri, Heshvan, Kislev, Tevet

Elementary education covers children in the age group
Ans : 6 to 14 years

The National song ‘Vande Mataram’ was composed by
Ans : Bankim Chadra Chatterjee

The National emblem was adopted by the Government of India in the year
Ans : 26th January, 1950

The design of the National Flag was adopted in the year
Ans : 22nd July 1947

The playing time of the full version of the National Anthem is approximately equal to
Ans : 52 sec

The first regular census in India was taken in the year
Ans : 1881

First computer literate Panchayat in India is
Ans : Vellanad (Kerala State)

The longest highway in India runs from
Ans : Varanasi to Kanyakumari, NH – 7, 2369 km

Which Indian town has been selected as the first 'Eco Town' of India
Ans : Panipat

Which element helps in the flowering of plants
Ans : Phosphorous

Father of civil Aviation in India
Ans : J.R.D. Tata

India’s first electric car
Ans : Rava

What are Coast Guards
Ans : an emergency service that rescues people in difficulties at sea and acts against smuggling

The paramilitary force of India setup to provide security to Industrial undertakings owned by the Government is →
Ans : Central Industrial Security Force (CISF)

From where was GSAT-1 launched
Ans : Sriharikota

The first human-made objects to reach altitudes above 80 km is
Ans : V-2s, a rocket

The slogan associated with French Revolution
Ans : Liberty, Equality and Fraternity

In 1815 Napoleon was defeated in the battle of
Ans : Waterloo

Whose period was known as the Golden Age of Rome?
Ans : Augustus Caesar

The king ruled in the period of French revolution
Ans : Louis 16th

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

Science GK Questions Answers, Science GK in Hindi

Science GK Questions Answers, Science GK in Hindi

♦ ओजोन मंडल पराबैँगनी किरणोँ को अवशोषित कर पृथ्वी के जीवोँ की रक्षा करता है।
♦ कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है।
♦ पहला हृदय प्रत्यारोपण डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड द्वारा किया गया था।
♦ भारी जल परमाणु भट्टी मेँ मंदक के रूप मेँ प्रयुक्त होता है।
♦ एबी रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक ग्राही तथा ओ रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक दाता कहते हैँ।
♦ लाल रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा मेँ होता है तथा श्वेत रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा, प्लीहा व लसिका कोशिकाओँ मेँ होता है।
♦ रक्त का लाल रंग हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन मेँ मौजूद लौह तत्त्व के कारण होता है।
♦ क्लोरोफार्म का प्रयोग निश्चेतक (बेहोश करने वाला पदार्थ) के रूप मेँ किया जाता है।
♦ मानव शरीर मेँ 206 हड्डियाँ होती हैँ।
♦ टंगस्टन सबसे कठोर पदार्थ होता है।
♦ एंजाइम विशेष प्रकार के प्रोटीन होते हैँ।
♦ हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक मेँ न्यूट्रॉन नहीँ होता।
♦ काँसा ताँबा तथा टिन का बना होता है, गन मैटल ताँबा, टिन तथा लैड का, पीतल ताँबा तथा जस्ते का तथा स्टेनलैस स्टील मेँ लौहा,क्रोमियम, कार्बन तथा निकल मिले होते हैँ।
♦ कोबाल्ट 60 का उपयोग कैँसर रोग मेँ, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैँसर के उपचार मेँ किया जाता है।
♦ कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर मेँ शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप मेँ उपयोग किया जाता है।
♦ सूर्य तथा हाइड्रोजन बम मेँ उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैँ।
♦ वायरस जनित रोग— एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिँड्रोम), डेँगू ज्वर, पोलियो, चेचक, पीलिया (हिपैटाइटिस), रेबीज आदि।
♦ जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि।
♦ आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि।
♦ शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
♦ 24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है।
♦ मानव शरीर मेँ सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है।
♦ विटामिन ई चर्बी युक्त विटामिन है।
♦ भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वॉट ने किया।
♦ पीने वाली शराब मेँ एथनॉल एल्कोहल होता है।
♦ मानव का तापमान 310 K या 36.9° C होता है।
♦ कच्चा तेल काला सोना कहलाता है।
♦ माध्यम के तापमान मेँ वृद्धि के साथ प्रकाश की गति बढ़ती है।
♦ डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संधारण को संपीड़न कहते हैँ।
♦ विटामिन के रक्त के स्कंदन मेँ (थक्का जमाने मेँ) सहायक विटामिन है।
♦ लसीकाणु (लिम्फोसाइट) कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है।
♦ भारत ने अपना पहला अंतरिक्षयान आर्यभट्ट 1975 मेँ प्रक्षेपित किया।
♦ भारत की प्रथम जमीन से हवा मेँ मार करने वाली निम्न दूरी की मिसाइल त्रिशूल है।
♦ बल की इकाई डाइन है।
♦ सामान्य व्यक्ति की नब्ज की गति 70-80 के मध्य होती है।
♦ प्रकाश वर्ष मेँ दूरी मापी जाती है।
♦ रमन प्रभाव प्रकाश से संबंधित है।
♦ पारे का रासायनिक सूत्र Hg है।
♦ मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक वर्णक के कारण होता है।
♦ बीयर किण्वन से बनाई जाती है जबकि शराब आसवन से बनाई जाती है।
♦ परावर्तन के कारण हमेँ वस्तुएँ दिखाई देती हैँ।
♦ आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है।
♦ एन्थ्रेसाइट प्रकार का कोयला उत्तम गुणवत्ता का होता है। इसमेँ कार्बन सर्वाधिक मात्रा मेँ होता है।
♦ द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है।
♦ पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैँ, शेष ठोस धातु होते हैँ।
♦ –40° सेन्टीग्रेड तथा –40° फॉरेनहाइट समान होते हैँ।
♦ सोयाबीन मेँ सर्वाधिक मात्रा मेँ प्रोटीन पाया जाता है।
♦ प्रोटीन की कमी से– क्वाशिओस्कारे तथा मेरेस्मस रोग हो जाते हैँ।
♦ सोडियम स्वतंत्र अवस्था मेँ जल उठता है, अतः इसे केरोसीन मेँ रखा जाता है।
♦ सफेद फास्फोरस को पानी मेँ रखा जाता है।
♦ चाँदी विद्युत का सर्वोत्तम चालक होता है।
♦ पृष्ठ तनाव के कारण पानी की बूँदे गोल हो जाती हैँ।
♦ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।
♦ कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है।
♦ युवा व्यक्ति के दिल की धड़कन औसत प्रति मिनट 72 होती है।
♦ विद्युत बल्ब मेँ नाइट्रोजन गैस भरी जाती है।
♦ रात्रि के समय वृक्ष के नीचे सोना उपयुक्त नहीँ माना जाता है क्योँकि उस समय पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैँ।
♦ एनीमिया रोग आयरन (लौह) की कमी से होता है।
♦ जल का रासायनिक सूत्र H²O है।
♦ स्वर्ण धातु पर हवा एवं ऑक्सीजन का प्रभाव न्यूनतम होता है।
♦ एक स्वस्थ मनुष्य अधिकतम कैलोरी की खपत फुटबॉल खेलते हुए करता है।
♦ नाभिकीय विखंडन मेँ ऊर्जा विमोचन रासायनिक ऊर्जा के रूप मेँ होता है।
♦ अस्थि और उपास्थि के निर्माण और अनुरक्षण के लिए कैल्शियम तत्त्व की मुख्य आवश्यकता होती है।
♦ प्रोटीँस मेँ आमतौर पर मिलने वाली एमिनो अम्लोँ की संख्य 20 होती है।
♦ हवाई जहाज का आविष्कार ओरविल एवं विलियम राइट ने किया।
♦ वैज्ञानिक थॉम्स एल्वा एडीसन के नाम सर्वाधिक आविष्कारोँ का पैटेण्ट हुआ है।
♦ रूस के अंतरिक्ष स्टेशन का नाम मीर है।
♦ फैदोमीटर समुद्र की गहराई नापने वाले यंत्र का नाम है।
♦ यदि किसी रेडियोएक्टिव तत्त्व का 75 प्रतिशत भाग 24 वर्ष मेँ विघटित होता है तो उस तत्त्व का अर्द्धायु काल 12 वर्ष होगा।
♦ प्लास्टर ऑफ पेरिस डी-हाइड्रेशन के कारण जमता है।
♦ ध्रुवण की घटना यह दर्शाती है कि प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ प्रकृति की होती हैँ।
♦ प्राकृतिक गैस के अवयव के रूप मेँ प्राप्त होने वाली प्रमुख अक्रिय गैस हीलियम है।
♦ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को भारतीय प्रक्षेपास्त्रोँ के पूर्ण स्वदेशी कार्यक्रम का निर्माता माना जाता है।
♦ ध्वनि की तीव्रता को डेसीबल मेँ मापा जाता है।
♦ ग्लोबल वार्मिँग ग्रीन हाऊस का प्रभाव है।
♦ श्री हरिकोटा स्थान भारत के रॉकेट प्रक्षेपण के लिए प्रसिद्ध है।
♦ ओजोन मंडल मेँ छिद्र के लिए उत्तरदायी गैस क्लोरोफ्लोरो कार्बन है।
♦ प्रथम भारतीय वैज्ञानिक जगदीशचन्द्र बसु ने विश्व मेँ लघु तरंग रेडियो का आविष्कार किया।
♦ कम्प्यूटर के निर्माण मेँ सिलिकॉन की आवश्यकता होती है।
♦ कारखानोँ से निकलने वाले प्रदूषित धुएँ से दमा रोग होता है।
♦ रिएक्टर स्केल का प्रयोग भूकम्प को नापने मेँ होता है।
♦ अनियंत्रित औद्योगिकीकरण से अम्ल वर्षा होती है। यह मुख्य रूप से नाइट्रस और सल्फर डाइऑक्साइड के कारण होती है।
♦ यदाकदा ऐसा अनुभव किया गया है कि थर्मस मेँ जब खोलता हुआ पानी डाला जाता है तो शीशा चटक जाता है, क्योँकि खोलता हुआ तरलपदार्थ अधिक दबाव डालता है।
♦ हवा मेँ ऑक्सीजन की मात्रा लगभग प्रतिशत 20 % है।
♦ सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी प्राप्त होता है।
♦ गर्मी मेँ दूध मेँ वसा तत्त्वोँ की मात्रा मेँ कमी हो जाती है।
♦ बैटरी मेँ सल्फ्यूरिक एसिड का उपयोग किया जाता है।
तंत्रिका कोशिका मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है
♦ महाधमनी मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी है।
♦ मानव शरीर मेँ सर्वाधिक मात्रा मेँ पाया जाने वाला पदार्थ जल (55-60%) है।
♦ शुक्राणु मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका होती है। यह एक नर जनन कोशिका है।
♦ एड्रीनलीन हार्मोन को ‘करो या मरो’ हार्मोन भी कहा जाता है।
♦ हाइपोथेलेमस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर (Head Master)’ ग्रंथि कहा जाता है।
♦ जबड़े की हड्डी मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है।
♦ मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है जो कर्ण मेँ होती है।
♦ सबसे लम्बी हड्डी फीमर (जांघ मेँ) होती है।
♦ 4° से. तापक्रम पर जल का घनत्व अधिकतम होता है।
♦ बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमुख खनिज होता है।
♦ रुधिर की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है।
♦ विटामिन सी घाव भरने मेँ सहायक है।
♦ केले मेँ अनिषेक जनन पाया जाता है।
♦ तिलचिट्टा मेँ रुधिर रंगहीन होता है।
♦ तम्बाकू मेँ निकोटिन नामक विषैला पदार्थ होता है।
♦ आमतौर से श्वसनीय शोथ रोग पेशी खिँचाव की दशाओँ से सम्बद्ध होता है।
♦ भौतिक परिवर्तन से पदार्थ के भौतिक गुणोँ मेँ परिवर्तन होता है। यह परिवर्तन अस्थाई एवं उत्क्रमणीय होता है। भौतिक परिवर्तन केउदाहरण— सोने का पिघलना, काँच का टूटना, शक्कर का पानी मेँ घुलना, आश्वन, संघनन, उर्ध्वपातन आदि।
♦ रासायनिक परिवर्तन स्थाई एवं सामान्यतः अनुत्क्रमणीय होते हैँ। उदाहरण— कोयले का जलना, लोहे पर जंग लगना, दूध का दही बनना,अवक्षेपण, किण्वन, दहन आदि।
♦ घरोँ मेँ भेजी जाने वाली प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता 220 वोल्ट तथा आवर्ती 50 चक्र प्रति सैकण्ड या हर्ट्ज होती है।
♦ घरोँ मेँ लगे विद्युत उपकरण बल्ब, पंखा, दूरदर्शन, हीटर, रेफ्रीजरेटर आदि को समान्तर क्रम मेँ लगाया जाता है।
♦ विद्युत परिपथ मेँ धारा प्रवाहित करने पर प्रति सैकण्ड किये गये कार्य या कार्य करने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैँ। विद्युत शक्ति का मात्रक जूल प्रति सैकण्ड या वाट है।
♦ वाट शक्ति का छोटा मात्रक है। 1 किलोवाट = 1000 वाट, 1 मेगावाट = 1000000 वाट, 1 अश्वशक्ति (Horse Power) = 746 वाट।
♦ यदि किसी बल्ब पर 100 वाट तथा 220 वोल्ट लिखा है तो इसका तात्पर्य है कि बल्ब 220 विभवान्तर पर प्रयुक्त करने पर 100 वाट शक्ति व्यय करेगा अर्थात् 1 सैकण्ड मेँ 100 जूल ऊर्जा खर्च होगी।
♦ विद्युत ऊर्जा को किलोवाट घण्टा मेँ मापा जाता है। 1 किलोवाट घण्टा को एक यूनिट कहते हैँ। एक किलोवाट घण्टा (KWh) = 1000 वाटx घण्टा = 1000 X 60 X 60 वाट सैकण्ड = 3.6 x 10&sup6;
♦ फ्यूज तार एक पतला तार होता है जे अल्प गलनांक तथा कम प्रतिरोध वाले मिश्र धातु (टिन व सीसा) का बना होता है।
♦ टेलीफोन, टेलीग्राफ, विद्युत घण्टी तथा विद्युत क्रेन विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर कार्य करते हैँ।
♦ हीटर प्लेट प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं चीनी मिट्टी के मिश्रण से बनाई जाती है जो विद्युत की कुचालक होती है।
♦ हीटर मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम, केलोराइट, क्रोमेल आदि का बना हुआ प्रयुक्त किया जाता है।
♦ विद्युत स्त्री या प्रेस मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम अभ्रक के टुकड़ोँ मेँ रखा जाता है।
♦ विद्युत टोस्टर जो डबल रोटी को सेकने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, मेँ तापन तन्तु नाइक्रोम तार का बना होता है।
♦ रेफ्रिजरेटर न्यून दाब पर द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर कार्य करता है।
♦ रेफ्रिजरेटर मेँ अमोनिया, मिथाइल क्लोराइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन (फ्रीऑन) एवं हाइड्रोफ्लोरो कार्बन प्रशीतक के रूप मेँ काम मेँ लाये जाते हैँ।
♦ किसी चालक मेँ विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वह गर्म हो जाता है इसे विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैँ।
♦ हीटर, प्रेस, विद्युत केतली, टोस्टर, ऑवन आदि युक्तियाँ धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करती हैँ। इन सभी युक्तियोँ मेँ प्रायः नाइक्रोम जैसी मिश्र धातु के तापन तन्तु काम मेँ लाये जाते हैँ।
♦ बैसेमर विधि से फफोलेदार ताँबा प्राप्त होता है।
♦ अपरिस्कृत लोहा ढलवां लोहा या कच्चा लोहा कहलाता है जबकि पिटवा लोहा, लोहे का शुद्ध रूप होता है।
♦ सल्फर का उपयोग मुख्य रूप से गंधक का अम्ल, बारूद, औषधी एवं कीटनाशी के रूप मेँ किया जाता है।
♦ फॉस्फोरस का उपयोग दियासलाई उद्योग, मिश्रधातु तथा कीटनाशी यौगिकोँ के निर्माण मेँ किया जाता है जबकि इसके यौगिक उर्वरक के रूप मेँ प्रयुक्त होते हैँ।
♦ वायुमण्डल की ओजोन परत सूर्य की किरणोँ से आने वाली हानिकारक पराबैँगनी किरणोँ का अवशोषण करती है।
♦ गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ मेँ, विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला मेँ बहुतायत से किया जाता है।
♦ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने मेँ किया जाता है।
♦ सीमेन्ट मेँ चूना, सिलिका, ऐलूमिना, मैग्नीशियम ऑक्साइड तथा फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैँ।
♦ प्लास्टर ऑफ पेरिस कैल्सियम का अर्द्धहाइड्रेट होता है जो खिलौने, मूर्तियाँ तथा प्लास्टर के काम आता है।
♦ क्रिस्टलीय अपररूपोँ मेँ हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन प्रमुख हैँ।
♦ हीरा अत्यधिक कठोर, ताप एवं विद्युत का कुचालक होता है।
♦ ग्रेफाइट नर्म व चिकना, ताप एवं विद्युत का सुचालक होता है।
♦ एल्केनोँ के पॉली क्लोरोफ्लोरो व्युत्पन्नोँ को क्लोरो–फ्लुओरो कार्बन या फ्रीऑन कहते हैँ। फ्रीऑन का उपयोग प्रशीतक के रूप मेँ किया जाता है।
♦ संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ईंधन के रूप मेँ तथा महानगरोँ मेँ चलने वाले वाहनोँ मेँ पेट्रोल तथा डीजल के विकल्प के रूप मेँ किया जा रहा है।
♦ प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है।
♦ प्राकृतिक रबर को गंधक के साथ गर्म करना वल्कीनीकरण कहलाता है।
♦ साबुन एवं अपमार्जक निर्माण की क्रियाविधि भिन्न–भिन्न है। अपमार्जक कठोर जल के साथ भी अच्छे परिणाम देते हैँ।
♦ कीटोँ को मारने या प्रतिकर्षित करने के लिए प्रयुक्त रसायनोँ को कीटनाशी कहते हैँ।

GK in Hindi Questions Answers

GK in Hindi Questions Answers


1.भारत में सेवा कर किसकी सिफारिशों से लागू हुआ? – राजा जे. चेलैया समिति
2. भारत सरकार का कौन-सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है? – अटॉर्नी-जनरल
3. लेखानुदान किसके कारण बना है? – बजट पारित लम्बित होने के कारण निधि आवण्टन हेतु
4.2011 की जनगणना के अनुसार, कौन-से राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है? – हरियाणा
5.लन्दन में 13 मार्च, 1940 को सर माइकल ओ 'डायर को गोली से किसके द्वारा मारा गया? – उधम सिंह द्वारा
6.वर्ष 1919 में जब मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? – लॉर्ड सैलिशबरी
7.'काली क्रान्ति' किससे सम्बन्धित है? – कच्चा तेल उत्पादन
8.स्टाम्प शुल्क, यात्री एवं वस्तु कर, सम्पदा शुल्क और अखबारों पर कर इनमें से कौन-सा कार केन्द्र सरकार द्वारा लगाया जाता है, पर राज्यों द्वारा एकत्रित एवं आवण्टित किया जाता है? – स्टाम्प शुल्क
9.'बैंक दर' का आशय क्या है? – केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
10.1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया? – स्वामी सहजानन्द सरस्वती
11.'मुझे विश्वास है कि काँग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शान्तिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूँ।' यह किसने लिखा? – लॉर्ड कर्जन
12.किसने यूरोपियन नील बागान मालिकों द्वारा किसानों के शोषण की तरफ गाँधीजी का ध्यान आ​कर्षित ​किया? – राजकुमार शुक्ल
13.असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे? – जयप्रकाश नारायण
14.किस विटामिन को अर्गोकैल्सिफेरॉल कहते हैं? – विटामिन D2
15.इन्सुलिन क्या है? – प्रोटीन
16.क्वीनीन, सल्फागुआनिडीन, क्लोरैम्फेनिकॉल और एस्प्रिन इनमें से कौन प्रतिजैविक औ​षधि है? – क्लोरैम्फेनिकॉल
17.वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है? – हाइड्रोजन
18.साबुन, किसके द्वारा ग्रीज को हटाता है? – पायसीकरण द्वारा
19.कौन-सा विटामिन प्रतिस्कन्दक विषों के प्रतिविष-प्रतिकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है? – विटामिन K
20.मानव शरीर में विटामिन A भण्डारित किसमें होता है? – यकृत में
21.जूट, मूँगफली, ज्वार और गन्ना इनमें से नकदी फसल कौन-सी नहीं है? – ज्वार
22.भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार क्या था? – हैरोड-डोमर मॉडल
23. 'भारतीय संविधान दिवस' किस तिथि को मनाया जाता है? – 26 नवम्बर
24. एक MP की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है यदि वह सदन से लगातार कितने माह की अवधि के लिए अनुपस्थित रहता है?– 2 माह
25. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झण्डे को फहराना किस अनुच्छेद के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है? – संविधान का अनुच्छेद-19(1) (a)
26. भारत में ब्लॉक स्तर पर बनी पंचायत समिति क्या है? – समन्वय और पर्यवेक्षी प्राधिकारी
27. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया? – 42वाँ संशोधन
28. एक नया राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए कैसा बहुमत चाहिए? – साधारण
29. निर्यातों पर अधिक कर लगाना क्या भारतीय भुगतान सन्तुलन स्थिति को सुधारने में सक्षम है? – नहीं
30.भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा करते हैं? – मन्त्रिमण्डल के द्वारा
31.'व्यापार करने की सुविधा सूचकांक' कौन बनाता एवं प्रकाशित करता है? – विश्व व्यापार संगठन
32.जनगणना-2011 के अनुसार, 2001-2011 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर की प्रतिशत क्या थी? – 17.64
33.'भारतीय क्रान्ति की जननी' किसेकहा गया है? – मैडम भिखाजी रूस्तम कामा
34.किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की? – वीकेआरवी राय
35.भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिल हैं? – महाराष्ट्र
36.अखिल भारतीय ​फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना के लिए सुभाषचन्द्र बोस से कौन जुड़े और आईएनए आन्दोलन के साथ भी जुड़े रहे? – शीलभद्र याजी
37.चिटगाँव शस्त्र छापामारी की योजना बनाई गई थी? – सूर्यसेन
38.क्रान्तिकारी गतिविधियों के साथ कौन-सी पत्रिका जुड़ी हुई नहीं थी? – यंग इण्डिया
39.ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में चुने जाने वाले दादाभाई नौरोजी प्रथम भारतीय थे जिन्होंने किस दल की टिकट पर चुनाव लड़ा? – उदारवादी दल
40.स्वराज दल की स्थापना किस आन्दोलन असफलता के बाद हुई? – असहयोग आन्दोलन
41.1929 में 'खुदाई खिदमतगार' को किसने संगठित किया? – अब्दुल गफ्फार खाँ
42.कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष में आया? – मई, 1942 37.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की पूर्ववर्ती कौन सी एसोसिएशन थी?– इण्डियन एसोसिएशन
43.एन्जाइम, हॉर्मोन, आरएनए और डीएनए इनमें से जीव-कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियन्त्रण में कौन-सा उत्तरदायी है? – डीएनए
44.वर्ष 2015 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया है? – रघुवीर
45.किताब 'सिक्स मशीन : आई डोण्ट लाइक क्रिकेट आई लव इट' किस क्रिकेटर की आत्मकथा है? – क्रिस गेल
46.प्रथम भारतीय जिसने दो पैरालम्पिक स्वर्ण पदक जीते वह कौन है? – देवेन्द्र झाझरिया 42.टेफ्लॉन किस एकलक का बहुलक है? – टेट्राफ्लोरोएथिलीन 43.बैकेलाइट के संघनन से क्या बनता है? – फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
47.समाजवाद का समर्थक कौन था जो 1933 में ब्रिटिश शासन, देशी राज्यों, जमींदारवाद और पूँजीवाद को उखाड़ फेंकना चाहता था? – जवाहरलाल नेहरू

General Knowledge In Hindi

General Knowledge In Hindi


भारतीय संविधान में प्रदत्‍त मूलभूत अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
राष्‍ट्रपति

किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
 राज्‍यपाल

वित्‍तमंत्री केन्‍द्रीय बजट को लोकसभा में किस दिन प्रस्‍तुत करता है?
फरवरी के अन्तिम कार्य दिवस में

वित्‍त आयोग की स्‍थापना का प्राविधान संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत किया गया है?
 अनु0 250

स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्‍यक्ष कौन थे?
गणेश वासुदेव मावलंकर

वर्तमान में भारत के लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन हैं?
करिया मुण्‍डा
किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मूल अधिकारों में संशोधन करने की संसद की शक्ति को मान्‍य किया?
केशवानन्‍द भारती वाद

किस संशोधन विधेयक के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा दिया गया?
65वां संविधान संशोधन

भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है?
अनु0 370

भारतीय संविधान1. भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहॉं करता है?
उच्‍चतम न्‍यायालय में

भारत में पंचायती राज से संबंधित 73वां संशोधन अधिनियम कब लागू हुआ?
24 अप्रैल, 1994 को

जम्‍मू कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ?
26 जनवरी, 1957

भारत में किसी नये राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनुमति से की जा सकती है?
संसद की अनुमति से

नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍यवन किस पर निर्भर करता है?
सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर

भारत सरकार का कौन सा पदाधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)

सोमवार, 25 सितंबर 2017

GK Quiz, Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer @ ssc.nic.in

GK Quiz, Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer @ ssc.nic.in


1. India’s first Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment (AMRIT) was launched at AIIMS in _________.

A. New Delhi

B. Jodhpur

C. Patna

D. Raipur

Answer : A


2. Which of the following ministry has recently launched the two schemes, Swadesh Darshan and PRASAD?

A. Ministry of Railways

B. Ministry of Finance

C. Ministry of Defence

D. Ministry of Tourism

Answer : D


3. Asia-Pacific Economic Cooperation (APEC) summit 2015 will be hosted at ________.

A. Australia

B. Philippines

C. Indonesia

D. Canada

Answer : B


4. Who has been appointed as the India’s next and permanent representative to UN ?

A. Vangala Eswaraiah

B. Raghav Chandra

C. Syed Akbaruddin

D. A S Kiran Kumar

Answer : C



5. Tata Steel got green clearance for mining of mineral sand, used in coal production from which of the following state?

A. Assam

B. Madhya Pradesh

C. Gujarat

D. West Bengal

Answer : D


6. Which of the following banks has introduced Neev Fund to finance low-income state infrastructure projects?

A. ICICI

B. SBI

C. HDFC

D. BOI

Answer : B


7. Who is new Union Minister for Steel and Mines?

A. Anant Geete

B. Najma Heptullah

C. Narendra Singh Tomar

D. Jagat Prakash Nadda

Answer : C


8. Name the Naval Ship which has been commissioned by Admiral RK Dhowan at Visakhapatnam?

A. INS Sindhughosh

B. INS Shivalik

C. INS Vishwakarma

D. INS Astradharani

Answer : C


9. World Science Day is Observed on________.

A. 12th November

B. 11th November

C. 9th November

D. 10th November

Answer : D


10.National Press Day is observed on ___________.

A. 13th November

B. 16th November

C. 15th November

D. 14th November

Answer : B







1. Who is Saeed Jaffrey?

A. Famous dancer

B. Famous actor

C. Famous poet

D. Famous singer

Answer : B


2. Who is the author of the book “The Thama and His Missing Mother”?

A. Reshma Patil

B. Saba Imtiaz

C. Kamala Laxman

D. Rosinka Chaudhuri

Answer : C


3. Apple has planned to open its first retail store at ___________, which will also be Southeast Asia’s first to be powered solely by Solar Energy?

A. Thailand

B. Singapore

C. Philippines

D. Indonesia

Answer : B


4. Which of the following state has implemented National Food Security Act (NFSA), 2013 in 14 districts?

A. Punjab

B. Rajasthan

C. Gujarat

D. Odisha

Answer : D


5. 13th World Wushu Championship was hosted at _______.

A. Indonesia

B. China

C. Japan

D. Russia

Answer : A


6. The 46th Edition of International Film Festival of India 2015 will be held from 20th to 30th November, in __________.

A. Goa

B. Hyderabad

C. Delhi

D. Mumbai

Answer : A


7. Competition Commission of India (CCI) has recently imposed fine on few Airlines, which of the following is NOT one of them?

A. Kingfisher

B. Indigo

C. Spice Jet

D. Jet Airways

Answer : A


8. Who is the brand ambassador for Digital India Campaign?

A. Madhuri Dixit

B. Ankit Fadia

C. Ira Singhal

D. Shriram Nene

Answer : B


9. What is the headquarters of Universal Postal Union (UPU)?

A. Rome, Italy

B. Tokyo, Japan

C. Berne, Switzerland

D. Vienna, Austria

Answer : C


10.Who is Kiren Rijiju?

A. Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises

B. Ministry of Minority Affairs

C. Union Ministry of Housing and Urban Poverty

D. Union Minister of State for Home Affairs

Answer : D







1. Who among the following cricketer has announced his retirement from International Cricket in February 2016?

a) Kyle Mills

b) James Anderson

c) Michael Clarke

d) Brendon McCullum

Answer : D


2. Which country has recently added the Indian Lion in endangered species list?

a) German

b) Africa

c) US

d) Australia

Answer : C


3. World Trade Organization (WTO) Ministerial Conference of 2015 was hosted at which of the following countries?

a) China

b) Kenya

c) Argentina

d) Brazil

Answer : B


4. National Consumer Day was observed on ________.

a) 21st December

b) 22nd December

c) 24th December

d) 23rd December

Answer : C


5. Who has been appointed as the new MD and CEO of the Lakshmi Vilas Bank?

a) Shaktikanta Das

b) Shekhar Basu

c) Bhusan Kumar

d) Parthasarathi Mukherjee

Answer : D


6. Which of the following state government has recently launched Anwesha Scheme to provide free education to SC/ST students?

a) Odisha

b) Bihar

c) Madhya Pradesh

d) Gujarat

Answer : A


7. Who has won the 2015 BBC Sports Personality of the Year Award?

a) Cristiano Ronaldo

b) Andy Murray

c) Lionel Messi

d) Roger Federer

Answer : B


8. Who among the following persons has won the Under-19 Singapore Squash Open title?

a) Saurav Ghosal

b) Cyrus Poncha

c) Abhay Singh

d) Siddharth Suchde

Answer : C


9. Who has been recently appointed as the new MD & CEO of Laxmi Vilas Bank?

a) Usha Ananthasubramanian

b) Rakesh Sharma

c) P S Jayakumar

d) Parthasarathi Mukherjee

Answer : D


10.Name the country which has got back the ban on oil exports after 40 years?

a) UK

b) US

c) China

d) Russia

Answer : B

GK in Hindi Questions Answers

GK in Hindi Questions Answers

एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
Answer: जिन लीकुन

निम्न में से कौन सा राज्य जीएसटी बिल पारित करने वाला अंतिम राज्य बन गया है?
Answer: जम्मू और कश्मीर

10 वें भारत-जॉर्डन व्यापार और आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की बैठक हाल ही में _______________ में आयोजित हुई थी.
Answer: नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषक सुविधा हेतु कौन से उधारदाता ने पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है?
Answer: साउथ इंडियन बैंक

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी सूचकांक में भारत की 165 देशों में से रैंकिंग क्या है जो दुनिया भर में साइबर सिक्योरिटी के लिए प्रतिबद्धता को मापता है?
Answer: 23वीं

यूरोपीय संसद ने यूरोपीय संघ और किस देश के बीच अब तक की प्रथम सहयोगी सौदे की भारी मंजूरी दी है?
Answer: क्यूबा

यूरोपीय संसद का मुख्यालय _____________ में है.
Answer: ब्रुसेल्स, बेल्जियम

वैश्विक साइबर सिक्योरिटी सूचकांक में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है?
Answer: सिंगापुर

कर्नाटक सरकार ने अभिनव स्टार्टअप को पहचानने और उनका परिपोषण करने के लिए _____________ नामकएक योजना शुरू की है.
Elevate 100

इज़राइल की यात्रा पर प्रधान मंत्री मोदी कासमकक्ष कौन थे?
Answer: बेंजामिन नेतन्याहू

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच ने ____________ को ‘Save public sector banks’ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.Answer: 19 जुलाई
प्रयुत चान-ओ-चा, किस देश के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं?

Answer: थाईलैंड

उस केन्द्रीय मंत्री का नाम बताएं जिन्होंने हाल ही में दिल्ली वार्ता के 9 वें संस्करण का उद्घाटन किया?
Answer: श्रीमती. सुषमा स्वराज

भारत के वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौन हैं?
Answer: श्रीमती. निर्मला सीतारमण

निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लुएंजा(H5N1 and H5N8) से खुद को मुक्त घोषित किया?
Answer: भारत

ओडिशा सरकार ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के साथ भुवनेश्वर में एक उच्च प्रदर्शन अकादमी स्थापित करने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटेंट (EOI) पर हस्ताक्षर किए. EOI का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: Expression of Intent

हाल ही में जारी की गयी FIFA वर्ल्ड रैंकिंग में भारत 96 वें स्थान पर पहुँच गया है. FIFA का मुख्यालय कहाँ पर है?
Answer: ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड

पंकज आडवाणी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप 2017 में हराया. चैंपियनशिप को _________ में आयोजित किया गया था.
Answer: किर्गिज़स्तान

कृषि से लेकर पानी के संरक्षण तक के क्षेत्रों में भारत और इज़राइल के मध्य कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे. इजरायल की राजधानी ___________________ है.
Answer: जेरूसलम

चीन में स्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने _____________ में 4,000 गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए $ 329 मिलियन लोन को मंजूरी दे दी है.
Answer: गुजरात

ट्राईलेटरल मलाबार नौसैनिक अभ्यास इस माह (जुलाई) में किन तीन देशों के बीच आरम्भ होगा?
Answer: भारत, अमेरिका और जापान

भारत की किस शॉट पुट खिलाडी को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के पहले दिन महिलाओं के शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता.
Answer: मनप्रीत कौर

निम्न में से किस बैंक के साथ, Indus OS ने भारत में OS-एकीकृत UPI भुगतान मंच को लॉन्च करने के लिए भागीदारी की है?
Answer: येस बैंक

किस देश के साथ, भारत ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 14-दिवसीय संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है?
Answer: थाईलैंड

एक अंतरराष्ट्रीय संस्था जो जलवायु नीतियों पर केंद्रित है, उसने TERI को विश्व के शीर्ष थिंक टैंक में स्थान प्रदान किया है. TERI में 'R' का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: Resources

TERI का वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
Answer: अजय माथुर

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
Answer: संजय कुमार

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का मुख्यालय _____________ में है.
Answer: नई दिल्ली

ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में घरेलू कोयला आधारित आईपीपी के लिए ई-बिडिंग पोर्टल लॉन्च किया है. IPP का पूर्ण रूप ______________ है.
Answer: Independent Power Producer

GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi

फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भुगतान करने के लिए “OnChat” एक chatbot सेवा किस बैंक द्वारा शुरू की गई है?
A. भारतीय स्टेट बैंक B. एचडीएफसी बैंक C. आईसीआईसीआई बैंक D. एक्सिस बैंक
Ans. b
किस देश की महिला फुटबॉल टीम ने वर्ष 2016 की सैफ महिला चैम्पियनशिप जीती है?
A. भारत B. पाकिस्तान C. नेपाल D. बांग्लादेश
Ans. a
राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप 2017 किस राज्य में में आयोजित किया गया है?
A. हिमाचल प्रदेश B. हरियाणा C. सिक्किम D. जम्मू-कश्मीर
Ans. b
किसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. दीपा मालिक B. राजेश्वर राव C. सुरेखा मरांडी D. यू एस पालीवाल
Ans. c
बायोगैस पर चलाने के लिए भारत की पहली बस किस शहर में शुरू की गई है?
A. कोलकाता B. देहरादून C. नई दिल्ली D. पुणे
Ans. a
आर्थर मॉरिस जिन्हें आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है, किस देश के दिग्गज क्रिकेटर थे?
A. इंग्लैंड B. वेस्टइंडीज C. ऑस्ट्रेलिया D. दक्षिण अफ्रीका
Ans. c
भारतीय छोटे व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजिटल अनलॉक किस कंपनी ने शुरू किया है?
A. माइक्रोसॉफ्ट B. फेसबुक C. गूगल D. ट्विटर
Ans. c
असम अंतर्राष्ट्रीय कृषि बागवानी शो 2017 किस शहर में शुरू हुआ है?
A. बोंगईगांव B. गुवाहाटी C. गोलपाड़ा D. बिलासीपाड़ा
Ans. b
वयोवृद्ध अभिनेता ओम पुरी, जिनका बीते दिनों निधन हो गया,किस राज्य के निवासी थे?
A. पंजाब B. हरियाणा C. उत्तर प्रदेश D. मध्य प्रदेश
Ans. b
अंटोनीया कोस्टा किस देश के प्रधानमंत्री है?
A. पुर्तगाल B. इटली C. जापान D. फ्रांस
Ans. a
प्रवासी भारतीय दिवस 2017 किस शहर में आयोजित किया गया?
A. नई दिल्ली B. चेन्नई C. बेंगलुरू D. गुरुग्राम
Ans. c
किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने वर्ष 2017 को विकास के लिए स्थायी पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है?
A. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) B. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) C. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) D. एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
Ans. b
गांग्मूमेई कामेई, किस राज्य के प्रख्यात इतिहासकार थे?
A. मणिपुर B. ओडिशा C. जम्मू-कश्मीर D. हिमाचल प्रदेश
Ans. a
द्वीप पर्यटन उत्सव 2017 किस राज्य / संघ राज्य क्षेत्र में शुरू हुआ है?
A. अंडमान और निकोबार B. गुजरात C. राजस्थान D. लक्षद्वीप
Ans. a
“मधुमेह के लिए योग” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया है?
A. नई दिल्ली B. चेन्नई C. पुणे D. भोपाल
Ans. a
कतर ओपन पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट 2017 किसने जीता है?
A. नोवाक जोकोविच B. एंडी मरे C. राफेल नडाल D. स्टीफन एडबर्ग
Ans. a
नाना अकूफो एडो ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
A. घाना B. नाइजीरिया C. दक्षिण अफ्रीका D. मिश्र
Ans. a
किस टेनिस जोड़ी ने डब्ल्यूटीए 2017 ब्रिस्बेन अंतर्राष्ट्रीय महिला युगल टेनिस ट्रॉफी जीत ली है?
A. एलेना वेस्नीना और सानिया मिर्जा B. एलेना वेस्नीना और मार्टिना हिंगिस C. सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स D. सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
Ans. c
आतंकवाद से लड़ने के लिए इस्लामी सैन्य गठबंधन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A. रियाद B. तेहरान C. लाहौर D. अंकारा
Ans. a
एफएम रेडियो बंद करने वाला दुनिया का पहला देश है?
A. यूनाइटेड किंगडम B. स्विट्जरलैंड C. नॉर्वे D. फिनलैंड
Ans. c
मारियो सोरेस, जिनका बीते दिनों निधन हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
A. पुर्तगाल B. ईरान C. फिनलैंड D. स्विट्जरलैंड
Ans. a
किसने वर्ष 2016 का फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है?
A. क्रिस्टियानो रोनाल्डो B. लियोनेल मेसी C. कार्ली लॉयड D. एंटोनी ग्रीजमैन
Ans. a
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने उपग्रह प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी पर किस अंतरिक्ष एजेंसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
A. जर्मनी B. फ्रांस C. संयुक्त राज्य अमेरिका D. यूनाइटेड किंगडम
Ans. b
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A. ओम पुरी B. अमिताभ बच्चन C. नसरुद्दीन शाह D. रमेश प्रसाद
Ans. d
किस बीमा कंपनी ने उद्यमों के लिए पूंजी सहायता हेतु लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ करार किया है?
A. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) B. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) C. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) D. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL)
Ans. b
ऑल इंडिया वक्फ बोर्ड सम्मेलन 2017 किस शहर में आयोजित किया गया है?
A. लखनऊ B. नई दिल्ली C. जयपुर D. नागपुर
Ans. b
चितवन नेशनल पार्क किस देश में स्थित है?
A. भारत B. नेपाल C. बांग्लादेश D. म्यांमार
Ans. b
किस फिल्म ने 2017 गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीता है?
A. ला ला लैंड B. लायन C. हेल और हाई वाटर D. मून लाइट
Ans. d
किस भारतीय व्यक्तित्व को क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूकता के लिए अमेरिकी दूतावास द्वारा सम्मानित किया गया है?
A. श्री श्री रवि शंकर B. सुषमा स्वराज C. अमिताभ बच्चन D. सचिन तेंदुलकर
Ans. c
भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज किस शहर में शुरू किया गया है?
A. गांधीनगर B. मुंबई C. पुणे D. नई दिल्ली
Ans. a
ई-गवर्नेंस के लिए वर्ष 2017 की नेशनल कांफ्रेंस किस शहर में शुरू की गई है?
A. विशाखापत्तनम B. नागपुर C. नई दिल्ली D. पुणे
Ans. a
अकबर हाशमी रफसंजानी, जिनका बीते दिनों निधन हो गया, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
A. इजराइल B. ईरान C. इटली D. इराक
Ans. b
एयरसेल चेन्नई ओपन पुरुष युगल टूर्नामेंट 2017 में किसने जीत हासिल की है?
A. रोहन बोपन्ना और पूरव राजा B. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन C. रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान D. पूरव राजा और दिविज शरण
Ans. c
राष्ट्रीय सम्मेलन “जल मंथन-III” 2017 किस शहर में आयोजित किया गया?
A. चेन्नई B. कोच्चि C. मुंबई D. नई दिल्ली
Ans. d

रविवार, 24 सितंबर 2017

GK Of Science In Hindi

Science general knowledge



*. चन्द्रमा ( अंग्रेज़ी : Moon) पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह, जो वायुमंडल विहीन है और जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी. है।
*. यह सौरमण्डल का पाचवाँ सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है।
*. चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक सतह का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है।
*. इस पर धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते हैं। यह चन्द्रमा का पिछला भाग है, जो अंधकारमय होता है।
*. चन्द्रमा का उच्चतम पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है, जो 35000 फुट (10,668 मी0) ऊँचा है। यह चन्द्रमाके दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है।
*. चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है।
*. इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में1.3 सेकंड लगता है।
*. चन्द्रमा, पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन और 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है। यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक हीभाग दिखाई पड़ता है। पृथ्वी से चन्द्रमा का 57% भाग देखा जा सकताहै।
*. चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है।
*. चन्द्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ 58.48º का अक्ष कोण बनाता है। चन्द्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग समानान्तर है।

To view Current Government Jobs, please click here

*. चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है तथा द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/8 है।
*. पृथ्वी के समान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घ वृत्ताकार है।
चन्द्र ग्रहण
Moon Eclipse
*. सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की अवधि 29.53 दिन (29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट और 2.8 सेकेण्ड) होती है। इस समय को एक चन्द्रमास या साइनोडिक मास कहते हैं।
*. नक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चन्द्रमा लगभग 27½ दिन (27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट और 11.6 सेकेण्ड) मेंपुनः उसी स्थिति में होता है। 27½दिन की यह अवधि एक नाक्षत्र मास कहलाती है।
*. ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों के अनुपात 11:5 हैं।
*. ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है, जितनी की पृथ्वी (लगभग 460 करोड़ वर्ष)। इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पायी गयी है।

*. चन्द्रमा ( अंग्रेज़ी : Moon) पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह, जो वायुमंडल विहीन है और जिसकी पृथ्वी से दूरी 3,84,365 कि.मी. है।*. यह सौरमण्डल का पाचवाँ सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है।
*. चन्द्रमा की सतह और उसकी आन्तरिक सतह का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेलेनोलॉजी कहलाता है।
*. इस पर धूल के मैदान को शान्तिसागर कहते हैं। यह चन्द्रमा का पिछला भाग है, जो अंधकारमय होता है।
*. चन्द्रमा का उच्चतम पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है, जो 35000 फुट (10,668 मी0) ऊँचा है। यह चन्द्रमाके दक्षिणी ध्रुव पर स्थित है।
*. चन्द्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है।
*. इसके प्रकाश को पृथ्वी में आने में1.3 सेकंड लगता है।

To view question and answer for Science GK, please see below given articles


*. चन्द्रमा, पृथ्वी की एक परिक्रमा लगभग 27 दिन और 8 घंटे में पूरी करता है और इतने ही समय में अपने अक्ष पर एक घूर्णन करता है। यही कारण है कि चन्द्रमा का सदैव एक हीभाग दिखाई पड़ता है। पृथ्वी से चन्द्रमा का 57% भाग देखा जा सकताहै।
*. चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी के चारो ओर घुमने में लगा समय (परिभ्रमण काल) 27 घंटा 7 मिनिट 43 सेकंड है।
*. चन्द्रमा का अक्ष तल पृथ्वी के अक्ष के साथ 58.48º का अक्ष कोण बनाता है। चन्द्रमा पृथ्वी के अक्ष के लगभग समानान्तर है।
*. चन्द्रमा का धरातल असमतल और इसका व्यास 3,476 कि.मी है तथा द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/8 है।
*. पृथ्वी के समान इसका परिक्रमण पथ भी दीर्घ वृत्ताकार है।चन्द्र ग्रहणMoon Eclipse
*. सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की अवधि 29.53 दिन (29 दिन, 12 घंटे, 44 मिनट और 2.8 सेकेण्ड) होती है। इस समय को एक चन्द्रमास या साइनोडिक मास कहते हैं।
*. नक्षत्र समय के दृष्टिकोण से चन्द्रमा लगभग 27½ दिन (27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट और 11.6 सेकेण्ड) मेंपुनः उसी स्थिति में होता है। 27½दिन की यह अवधि एक नाक्षत्र मास कहलाती है।
*. ज्वार उठने के लिए अपेक्षित सौर एवं चन्द्रमा की शक्तियों के अनुपात 11:5 हैं।
*. ओपोलो के अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा लाए गए चट्टानों से पता चला है कि चन्द्रमा भी उतना ही पुराना है, जितनी की पृथ्वी (लगभग 460 करोड़ वर्ष)। इसकी चट्टानों में टाइटेनियम की मात्रा अत्यधिक मात्रा में पायी गयी है।


प्रश्न १ नेत्रदान में नेत्र केकिस भाग का दान किया जाता है?
उ० कार्निया का

प्रश्न २ गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
उ० आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

प्रश्न ३ बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?
उ० पारथीनोकार्पी

प्रश्न ४ आर्द्रता(Humidity) क्या है ?
उ० जलवाष्प अंश की माप

प्रश्न २५ बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?
उ० इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए

प्रश्न ६ लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |
उ० मिटटी के तेल का तल तनाव

प्रश्न ७ साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?
उ० साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल) तनाव* कम कर देना
* पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारे की बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।

प्रश्न ८ मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है...इसका कारण बताईये ?
उ० तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांतिव्यवहार
तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसकेकारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |

प्रश्न ९ जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो ...कैसे ?
उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है

प्रश्न
० अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?





Responsive ad

Amazon