Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 26 सितंबर 2017

General Knowledge In Hindi

General Knowledge In Hindi


भारतीय संविधान में प्रदत्‍त मूलभूत अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
राष्‍ट्रपति

किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
 राज्‍यपाल

वित्‍तमंत्री केन्‍द्रीय बजट को लोकसभा में किस दिन प्रस्‍तुत करता है?
फरवरी के अन्तिम कार्य दिवस में

वित्‍त आयोग की स्‍थापना का प्राविधान संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत किया गया है?
 अनु0 250

स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्‍यक्ष कौन थे?
गणेश वासुदेव मावलंकर

वर्तमान में भारत के लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन हैं?
करिया मुण्‍डा
किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मूल अधिकारों में संशोधन करने की संसद की शक्ति को मान्‍य किया?
केशवानन्‍द भारती वाद

किस संशोधन विधेयक के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा दिया गया?
65वां संविधान संशोधन

भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है?
अनु0 370

भारतीय संविधान1. भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहॉं करता है?
उच्‍चतम न्‍यायालय में

भारत में पंचायती राज से संबंधित 73वां संशोधन अधिनियम कब लागू हुआ?
24 अप्रैल, 1994 को

जम्‍मू कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ?
26 जनवरी, 1957

भारत में किसी नये राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनुमति से की जा सकती है?
संसद की अनुमति से

नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍यवन किस पर निर्भर करता है?
सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर

भारत सरकार का कौन सा पदाधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon