Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

Current Affairs GK

Current Affairs GK

  1. वह देश जिसके साथ खेले गये फाइनल मुकाबले में भारत ने एशिया हॉकी कप जीता – मलेशिया
  2. वह भारतीय पुरुष खिलाड़ी जिन्होंने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता – किदाम्बी श्रीकांत
  3. वह राज्य जिसने जजों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सरकारी अनुमति लेना अनिवार्य किया – राजस्थान
  4. फिलिपींस में आयोजित दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने हेतु जिस केन्द्रीय मंत्री को भेजा गया- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन
  5. जरूरी बुनियादी सुविधाओं और प्रशिक्षकों के अभाव में सरकार ने जितने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई टी आई) की मान्यता समाप्तं कर दी- चार सौ
  6. जिन दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने हेतु सहमत हुए- अमेरिका और जापान
  7. वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया – गुजरात
  8. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में इन्हें गुडविल एम्बेसडर के पद से हटाने की घोषणा की – रॉबर्ट मुगाबे
  9. वह भारतीय खिलाड़ी जो मकाऊ ओपन चैंपियनशिप में विजेता रहा – गगनजीत भुल्लर
  10. एचएसबीसी द्वारा इन्हें हाल ही में भारत में सीईओ नियुक्त किया – जयंत रिखी
  11. भारतीय महिला कंपाउड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहली बार जो पदक जीता- रजत पदक
  12. जापान में आयोजित आम चुनाव में प्रधानमंत्री शिंजो आबे के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ, जापान में यह आम चुनाव है- 48वां
  13. जापान में भीषण चक्रवाती तूफान के होन्शू् तट से टकराने की आशंका है, इस तूफ़ान का नाम है- लैन
  14. चेक गणराज्यी में आयोजित आम चुनाव में उम्मीेदवार अंद्रेज बाबिस और उनकी पार्टी ने जीत हासिल की, उन्हें जितने प्रतिशत मत मिले- तीस प्रति‍शत
  15. बल्गारिया के सोफिया में आयोजित तीसरे बाल्केन युवा अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप-2017 में भारतीय मुक्केबाज ने जितने स्वर्ण पदकों सहित आठ पदक जीते- चार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon