- इन्हें हाल ही में वर्ष 2017 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया - रिचर्ड एच थैलर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात के वडनगर से सघन टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया. इस अभियान का नाम है- ‘इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष’
- प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच (गुजरात) में भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया. भादभूत बांध परियोजना का उद्देश्य है- नर्मदा नदी में पानी का खारापन रोकना
- पारस्परिक तनाव के चलते अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने निम्न में से जिस देश में सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी- तुर्की
- जीएसटी काउंसिल द्वारा कंपोजीशन स्कीम में पंजीकरण कराने की सीमा बढ़ाई गयी – 31 मार्च 2018 तक
- इन्होने हाल ही में पाकिस्तान नौसेना के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया - एडमिरल जफर महमूद अब्बासी
- जीएसटी काउंसिल की 22वीं बैठक में इतनी वस्तुओं पर टैक्स घटाया जाना तय किया गया – 27
- गोधरा कांड मामले में गुजरात उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए 11 दोषियों को यह सज़ा सुनाई – उम्रकैद
- वह देश जिसके शाही महल पर हाल ही में हमला हुआ जिसमें दो गार्ड मारे गये – सऊदी अरब
- वह देश जिसने चीन के बाद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अमेरिका के बयान को खारिज किया – पाकिस्तान
- सरकार ने बेंगलुरु स्थित जिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) को देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की- केम्पेगोडा
- उर्दू के जाने माने साहित्यकार और आलोचक शमीम अहमद का हाल ही में पटना में निधन हो गया, वह जिस प्रदेश से संबंधित थे- बिहार
- अमेरिका में आयोजित मुद्रा कोष, विश्वबैंक की बैठकों में भाग लेने हेतु केंद्र सरकार ने जिसको उत्तरदायित्व सौंपा है- अरुण जेटली
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा अवधि में भारत ने जिस देश के साथ व्यापार और संचार समझौते पर हस्ताक्षर किए- इथियोपिया
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस प्रदेश में दिवाली पर पटाखे नहीं बिकेंगे- दिल्ली-एनसीआर
- देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे अभियान का क्या नाम है? पर्यटन पर्व
- उस भारतीय महिला खिलाड़ी का क्या नाम है जिसने वुशु विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा?पूजा कादियान
- निम्न में से किस संस्था ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की? टाइम्स हायर एजुकेशन (द)
- अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ष 2017 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है. फोर्ब्स की सूची में किस व्यवसायी की सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है? मुकेश अंबानी
- आईसीसी ने निम्न में से किसको को अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर नियुक्त किया? एंडरसन
- महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने, वह किस प्रदेश से सम्बन्धित है?तमिलनाडु
- किस भारतीय शिक्षाविद् को अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनएपीए) में फेलो के तौर पर चुना गया है?प्रजापति त्रिवेदी
- राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 4 से 15 अप्रैल 2018 तक किस देश के गोल्ड कोस्ट शहर में होगा?आस्ट्रेलिया
- रोहिंग्या मुद्दे पर किस व्यक्ति से ऑक्सफोर्ड सम्मान वापस लिया गया है?आंग सांग सू ची
- देश से बाहर रहने वाले नागरिकों द्वारा अपने देश में धन प्रेषित करने के मामले में किस देश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?भारत
- कितने बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अगस्त में बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गई है? 8
- मॉनीटरी पॉलीसी कमेटी की अध्यक्षता कौन करता है?आरबीआई गवर्नर
- जिस देश में हाल ही में परमाणु उर्जा से चलने वाले जहाज का निर्माण किया गया है- रूस
- भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद से मिलकर लड़ने का फैसला किया है- जिबूती
- राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिल्ली के इस क्षेत्र में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के लिए आदेश जारी किया गया – जंतर-मंतर
- भारत में पहली बार आयोजित किये गये अंडर-17 फुटबॉल विश्वकप का पहला मैच भारत के इस शहर में खेला गया – दिल्ली
- जिसे मरणोपरांत प्रतिष्ठित अन्ना पोलितकोवस्काया अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा- पत्रकार गौरी लंकेश
- जिस संस्था ने आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) (संशोधन) अधिनियम, 2017 अधिसूचित किया- आईबीबीआई
- अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ष 2017 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है. फोर्ब्स की सूची में जिस व्यवसायी की सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- मुकेश अंबानी
- आईसीसी जिसे अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर नियुक्त किया- एंडरसन
- महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने, वह जिस प्रदेश से सम्बन्धित है- तमिलनाडु
- अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में वांछित यूरोपीय बिचौलिए का नाम जिसे हाल ही में इटली में गिरफ्तार किया गया - कार्लोस गेरोसा
- देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे अभियान का नाम है – पर्यटन पर्व
- भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने वुशु विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा - पूजा कादियान
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष की चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 6% से बदलकर की गयी – कोई बदलाव नहीं किया गया
- भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया, अजित पई ने यह प्रभावशाली पद जितने बार संभाला है- दूसरी
- भारतवंशी प्रोफेसर को निशा डी सिल्वाड को कैंसर पर शोध हेतु एसओएआर अवार्ड प्रदान किया गया. पुरस्कार के तहत उन्हें जितने मिलियन डॉलर अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे- 8.1 मिलियन डॉलर
- 'फोर्ब्स' द्वारा जारी देश के शीर्ष 100 अमीरों की वार्षिक सूची में 7 महिलाओं को स्थान प्रदान किया गया है. इनमें जिसे सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है- सावित्री जिंदल
- सौम्या स्वामिनाथन जिस वैश्विक संस्था की उप महानिदेशक बनी- डब्ल्यूएचओ
- भारत में कॉफी उत्पादन रिकॉर्ड जितने लाख टन रहने का अनुमान है- 3.5 लाख टन
- अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस वर्ष तक भारत की अक्षय ऊर्जा की क्षमता दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी- वर्ष 2022
- अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारत का क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर – एमआई-17
- वह स्थान जहां हाल ही में इसरो द्वारा शोध केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी – गुवाहाटी
- इन्हें वर्ष 2017 के नोबल साहित्य पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - काजुओ इशीगुरो
- इन्हें हाल ही में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया – सत्यपाल मलिक
- हाल ही में जिस राज्य ने केंद्र से धान के पुआल के प्रबंधन हेतु 2000 करोड़ रुपये की मांग की है- पंजाब
- वैश्विक उद्यमशीलता सम्मेलन 2017 का आयोजन जिस शहर में होगा- हैदराबाद
- जिस मंत्रालय को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया- स्वास्थ्य मंत्रालय
- बांग्लादेश ने जिस देश के साथ 4.5 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया- भारत
- वह राज्य सरकार जिसने 04 अक्टूबर 2017 को देवरी किसान महासम्मेलन में 1800 करोड़ रूपये की माइक्रो सिंचाई परियोजना की घोषणा की- मध्यप्रदेश सरकार
- जिस संस्था ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की- टाइम्स हायर एजुकेशन (द)
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तकनीकी सहयोग हेतु जिस भारतीय मंत्रालय और स्विस कंफेडरेशन के फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ द इनवायरमेंट, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी एण्ड कम्यूरनिकेशन्स के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति प्रदान की- रेल
General Knowledge, Free GK Quiz, GK in Hindi, samanya gyan in hindi question answer, gk for ssc, banking gk, gk for gram sewak, GK Quiz in hindi, Rajasthan GK, GK for all competition exams, Railway GK Police, CRPF GK, GK for Public service commission, Govt Jobs GK, GK for IAS RAS IPS, India GK, Science GK, Social Science GK, History GK, Chemistry GK, Maths GK, Reasoning GK, GK for competitive exams, computer GK, current affairs, current GK, world GK, Geography GK, RRB GK, RPSC GK, samanya vigyan
बुधवार, 11 अक्टूबर 2017
Current Affairs In Hindi 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें