Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

GK In Hindi Questions Answers

GK In Hindi Questions Answers


 सबसे उत्तम कोयला है - एन्थ्रासाइट
 जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
 मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
 नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
 विधुत धारा मापी जाती है - आमीटर से
 पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
 सबसे हल्की धातु है - लिथियम
 सबसे भारी धातु है - ओसमियम
 सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
 सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है—भारत
भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है—दूसरा
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है—ब्राजील
अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिमबंगाल
रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखेगए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं कीकीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्राकम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67प्रतिशत
1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था—52.2 प्रतिशत
रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों वआलू आदि
खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल,मूँगफली, अरहर आदि
जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथापशुचारा
व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय,जूट तथा तंबाकू
भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है—नाइट्रोजनी
विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने कागौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है—पहला
हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी,मक्का तथा जौ
कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सास्थान है— चौथा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon