Science GK in Hindi, Science GK Questions Answers
1 किस ग्रंथि के हार्मोनों को आपातकालीन हार्मोन कहा जाता है--एड्रीनल ग्रंथि को
2. इंसुलिन की कमी से कौनसा रोग होता है-- मधुमेह
3. पैराथोर्मोन की कमी से कौनसा रोग होता है-- टिटेनी
4. मानव शरीर में सबसे लंबी कोशिका कोनसी है-- तंत्रिका कोशिका
5. पौधों में गैसों का विनिमय किसके द्वारा होता है-- स्टोमेटा
6. पौधा कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है--माइटोकांड्रिया
7. पनीर बनाने में किस किण्वक का प्रयोग होता है-- रेनिन
8. रुधिर का द्रव्य भाग क्या कहलाता है-- प्लाज्मा
9. मास्टर ग्रंथि किसे कहते है-- पीयूष ग्रंथि को
10.रक्त बिम्बाणु का जीवन काल कितना होता है-- 8 से 10 दिन
11. लाल रक्त कणिकाओं की औसत आयु होती है--120 दिन
12. रक्त का ph मान कितना होता है--7.4
13. मनुष्य में मेरुरज्जु की लंबाई क्या होती है-- लगभग 45 सेमी.
14. मनुष्य में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है--यकृत की कोशिकाओं में
15. शुक्राणु तथा अंडाणु के निषेचन से किस रचना का निर्माण होता है-- युग्मनज का
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें