World GK Question Answer, GK in Hindi Questions Answers
1. आमों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस रसायन का इस्तेमाल किया जाता है -कैल्शियम कार्बाइड
2. येलो नदी किस देश में है -चीन
3. म्यांमार की राजधानी है -नेप्यीदाव
4. अर्जेंटीना की राजधानी है -ब्यूनस आर्यस
5. भारत और चीन किस वर्ष ‘पंचशील संधि’ पर हस्ताक्षर किए-1954
6. ‘जालियांवाला बाग’ त्रसदी हुई थी -13 अप्रैल, 1919 को
7. हाइपरटेक्स्ट का आविष्कार किया था -टेड नेल्सन ने
8. एक वस्तु को एक निश्चित ऊँचाई से मुक्त रूप से गिराने पर वह 1 सेकंड में जमीन तक पहुँचती है, जमीन के साथ टकराने पर उसका वेग होगा -9.8 M./S.
9. यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी वस्तु में से होकर गुजरती है, तो उस गति को कहा जाता है -कक्षीय गति
10. विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है -भारत का
11. कर्नाटक में लोक सभा की संख्या कितनी है -28
12. इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है -क्रिकेट
13. ‘‘द जंगल बुक’’ लिखी थी -रूडयार्ड किप्लिंग ने
14. विश्व विरासत स्थल को सूचीबद्ध करता है -यूनेस्को
15. रबीन्द्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था-साहित्य
16. किस दवा का उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है -हाइड्रालेजिन
17. चुकंदर में पौधे का भाग है -मुख्य जड़
18.आनुवांशिकता की बुनियादी इकाई है -जीन
19. एसिटिक एसिड को कहा जाता है -सिरका
20. P-Cl है -एक ध्रुवीय सहसंयोजी बंध
21. कंप्यूटर की मेमोरी, एरिथमेटिक/लॉजिक यूनिट और इनपुट आउटपुट डिवाइस को बताता है कि किसी कार्यक्रम के इंस्ट्रक्शन्स को कैसे प्रतिक्रिया देना है -कंट्रोल यूनिट
22. अंग्रेजी किस राज्य की शासकीय भाषा है -मेघालय
23. यदि टेªकिंग जूते के लिए माँग वक्र है_ D = 11000 – 30P और आपूर्ति वक्र है% S = 4000 + 40P, तो संतुलन कीमत ज्ञात करें-100
24. एक ही मुद्रा की आपूर्ति पर, यदि सरकार ने करों की दर कम कर दी है, तो होगा-प्रयोज्य आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी
25. कार्बन डाई ऑक्साइड, जलवाष्प, कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं नाइट्रस ऑक्साइड में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है -कार्बन मोनोऑक्साइड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें