GK in Hindi Questions Answers, GK Quiz In Hindi
1. जब एक कम्पनी दूसरी का अधिग्रहण करती है एवं स्पष्टतः एक नई स्वामित्व वाली बन जाती है, इस कार्य को क्या कहा जाता है?
(A) विलयन (B) अभिग्रहण (C) कूटनीतिक सन्धि-संधान (D) उपयुक्त में से कोई नहीं Answer: अभिग्रहण
2. संगठनात्मक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु बनायी गयी व्यावसायिक योजनाओं को क्या कहते है?
(A) मानव संसाधन नियोजन (B) मानव संसाधन पूर्वानुमान (C) कूटनीतिक योजना (D) निगमीय विकास योजना Answer: कूटनीतिक योजना
3. ‘उपभोक्ता बचत’ के सिद्धान्त का सूत्रपात और विकास किसने किया था?
(A) ई. ए. जी. राॅबिन्सन (B) जे. एम. कीन्स (C) लायनल रोबिन्स (D) एल्फ्रेड मार्शल Answer: एल्फ्रेड मार्शल
4. कोई संगठन जिस सीमा तक अपने लागत ढांचे में स्थायी लागत का प्रयोग करता है, उसे क्या कहते है?
(A) सम्पूर्ण उत्तोलक (B) स्थिर उत्तोलक (C) वित्तीय उत्तोलक (D) चालक उत्तोलक Answer: स्थिर उत्तोलक
5. उपार्जन का भाग जो अंशधारियों में लाभांश के रूप में वितरित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?
(A) स्वामित्व अनुपात (B)उपार्जन-अर्जुन अनुपात (C) भुगतान (पे-आउट) अनुपात (D) प्रातिधारण अनुपात Answer:भुगतान (पे-आउट)
6. स्थाई सम्पत्ति को क्रय करने हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज है-
(A) आयगत व्यय (B) पूंजीगत व्यय (C) स्थगित आयगत व्यय (D) पूंजी-हानि Answer: पूंजीगत व्यय
7. किसी व्यक्ति का किसी वस्तु के बारे में विवरणात्मक विचार क्या कहलाता है?
(A) विश्वास (B) सीख (C) दृष्टिकोण (D) अवधारणा Answer: विश्वास
8. किसी कंपनी में निदेशक बनने के लिए एक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्या प्राप्त करना चाहिए?
(A) कारोबार लाइसेंस (B) निदेशक का लाइसेंस (C) टिन (टी.आई.एन.) (D) डिन (डी.आई.एन.) Answer: डिन (डी.आई.एन.)
9. यह विचार कि प्रबन्धक अपनी आयोग्यताओं के स्तर तक पदोन्नत होने लगता है क्या कहलाता है?
(A) तरक्की का सिद्धान्त (B) पॉल सिद्धान्त (C) पीटर सिद्धान्त (D) कार्य डिजायन सिद्धान्त Answer: पीटर सिद्धान्त
10. क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है?
(A) पूँजी निर्माण (B) वैश्वीकरण (C) पर्यावरण संरक्षण (D) बेरोजगारी कम करना Answer: पर्यावरण संरक्षण
11. फुटकर विक्रय से सम्बन्धित अवधारणा जो नूतन फुटकर विक्रेताओं के उद्भव की व्याख्या करती है, कौन-सी प्राक्कल्पना कहलाती है?
(A) उत्पाद जीवन चक्र (B) चुनिन्दा सेवाएं (C) फुटकर जीवन चक्र (D) फुटकर व्यापार का पहिया (या चक्र) Answer:फुटकर व्यापार का पहिया (या चक्र)
12. मजदूर संघ अधिनियम, 1926 के अन्तर्गत, मजदूर संघ का पंजीकरण कराने के लिये सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(A) 5 (B) 7 (C) 9 (D) 11 Answer: 7
13. ‘पूंजी ढांचा’ शब्द का क्या आशय है?
(A) अंश पूंजी+संचय़+दीर्धकालीन ऋण (B) अंश पूंजी+दीर्धकालीन एवं अल्पकालीन ऋण
(C) अंश पूंजी+दीर्धकालीन ऋण (D) समता तथा अधिमान अंश पूंजी Answer: अंश पूंजी+संचय़+दीर्धकालीन ऋण
14. ‘कम्पनी के मूल्य निर्धारण में लाभांश प्रासंगिक नहीं है।’ यह किसका मत है?
(A) जे. ई. वाल्टर (B) इजरा सोलोमन (C) मोदीग्लियानी व मिलर (D) एम. जे. गोर्डन Answer: मोदीग्लियानी व मिलर
15. मिश्रित अर्थव्यवस्था किस स्वरूप से बनती है?
(A) सार्वजनिक क्षेत्र (B) निजी क्षेत्र (C) सहकारी क्षेत्र (D) इनमें से कोई नहीं Answer: सार्वजनिक क्षेत्र
16. भारत का प्रथम कौन-सा वित्तीय संस्थान स्थापित किय गया?
(A) आई.डी.बी.आई. (B) आई.सी.आई.सी.आई. (C) आई.आर.बी.आई. (D) आई.एफ.सी.आई. Answer:आई.एफ.सी.आई.
17. विपणन के डी.ए.जी.एम.ए.आर. उपागम का प्रयोग किसे मापने में किया जाता है?
(A) लोक सम्पर्क (B) विज्ञापन का परिणाम (C) विक्रय परिमाण (D) उपभोक्ता तुष्टि Answer: उपभोक्ता तुष्टि
18. कोषों के समस्त साधनों से पूंजी की लागत को क्या कहा जाता है?
(A) विशिष्ट लागत (B) सामूहिक लागत (C) निहित लागत (D) सामान्य औसत लागत Answer: विशिष्ट लागत
19. प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर प्रणाली का विकास कब हुआ?
(A) 1920 (B) 1930 (C) 1935 (D) 1940 Answer: 1940
20. भारत की पंचवर्षीय योजना का मसौदा किसके द्वारा अनुमोदित किया जाता है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद् (B) नीति आयोग (C) मन्त्रिमण्डल समिति (D) भारत का राष्ट्रपति Answer: नीति आयोग
21. विश्व का पहला इलेक्ट्राॅनिक शेयर बाजार कौन-सा है?
(A) कॉस्पी (B) निक्की (C) नास्दाक (D) डाउ जॉन्स Answer: नास्दाक
22. मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई) किस संस्था ने शुरू किया?
(A) यू.एन.डी.पी. (B) यूनिसैफ (C) आई.एम.एफ. (D) विश्व बैंक Answer: यू.एन.डी.पी.
23. किस बाजार में कीमत भेद नीति लाभ बढ़ाने में सहायक होती है?
(A) पूर्ण स्पर्धात्मक बाजार (B) मोनोपोलिस्टिक स्पर्धा (C) एकल बाजार (D) अल्पाधिकार बाजार Answer: पूर्ण स्पर्धात्मक बाजार
24. नाबार्ड (NABARD) किस की सिफारिश पर बनाई गई है?
(A) तलवार कमेटी (B) टण्डन कमेटी (C) क्राफी कार्ड (D) जेम्स राज कमेटी Answer: तलवार कमेटी
25. प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथाओं को सरकार किस अधिनियम के द्वारा रोकती अथवा नियन्त्रित करती है?
(A) फेमा (एफ.इ.एम.ए.)-1999 (B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986
(C) औद्योगिक नीति अधिनियम, 1991 (D) उपयुक्त में से कोई नहीं Answer: औद्योगिक नीति अधिनियम, 1991
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें