GK Quiz In Hindi, GK Question and Answer
1. वह पट्टा जिसमें तीसरा पक्ष (ऋणदाता) शामिल होता है, क्या कहलाता है?
(A) प्रत्यक्ष पट्टा (B) बिक्री एवं पट्टा-वापसी (C) लीवरेज्ड पट्टा (D) विपरीत पट्टा Answer: लीवरेज्ड पट्टा
2. उत्पाद के समस्त वास्तविक तथा संभावित क्रेताओं के समुच्चय को क्या जाना जाता है?
(A) ग्राहक समूह (B) उद्योग (C) बाजार (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: बाजार
3. उपभोक्ता के व्यवहार पर सबसे व्यापक एवं गहन प्रभाव डालने वाला घटक कौन-सा है?
(A) संस्कृति (B) उप-संस्कृति (C) सामाजिक वर्ग (D) आय Answer: संस्कृति
4. विपणन में ब्लैक बॉक्स का क्या सम्बन्ध है?
(A) विपणन नियोजन से (B) विपणन मिश्र से (C) विपणन नियंत्रण से (D) उपभोक्ता व्यवहार से Answer: उपभोक्ता व्यवहार से
5. जब आर.बी.आई. व्यापारिक बैंकों को ऋण देता है और उस पर ब्याज वसूल करता है तो उसे क्या कहते है?
(A) रेपो रेट (B) रिवर्स रेपो रेट (C) स्वीप स्टैक रेट, बेसिक रेट (D) बैंक रेट Answer: रेपो रेट
6. किसी संगठन के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी कैसी होती है?
(A) स्वैच्छिक (B) सांस्थानिक (C) प्रजातान्त्रिक (D) उपरोक्त सभी Answer: प्रजातान्त्रिक
7. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के कम्परेटिव कॉस्ट थियरी को किसने विकसित किया?
(A) डेविड रिकार्डो (B) हेबर्लर (C) एडम स्मिथ (D) अल्फ्रेड मार्शल Answer: डेविड रिकार्डो
8. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का कारक बन्दोबस्ती का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है?
(A) डेविड रिकार्डो (B) बर्टिल ओहलिन (C) जे. एस. मिल (D) सी. पी. किण्डलबर्गर Answer: बर्टिल ओहलिन
9. गुणवत्ता दायरे की अवधारणा किसने प्रतिपादित की है?
(A) कारो शिकावा (B) मंचु (C) जापानी वैज्ञानिक एवं अभियंता संघ (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: कारो शिकावा
10. भारत में सुरक्षित मुद्रा निधि का अभिरक्षक कौन है?
(A) एस. बी. आई. (B) एस. आई. डी. बी. आई. (C) नाबार्ड (एन.ए.बी.ए.आर.डी.) (D) आर. बी. आई. Answer: आर. बी. आई.
11. किसी कॉमर्शियल बैंक को अपनी कुल जमा राशियों का जो भाग नकदी के रूप में आर.बी.आई. के पास रखना पड़ता है, उसे क्या कहते है?
(A) सी. आर. आर. (B) एस. एल. आर. (C) बैंक दर (D) रैपो रेट Answer: सी. आर. आर.
12. भुगतान सन्तुलन खातों में सभी आयातित एवं निर्यातित वस्तुओं को दिखाया जाता है-
(A) पूंजी खातों में (B) दृश्य खातों में (C) अदृश्य खातों में (D) व्यापारिक खातों में Answer: दृश्य खातों में
13. व्यवसाय और उद्योग पर लगाए गए प्रतिबन्धों और नियन्त्रणों को कम करने से क्या आशय है?
(A) उदारीकरण (B) निजीकरण (C) वैश्यीकरण (D) इनमें से कोई नहीं Answer: उदारीकरण
14. एक उत्पाद को उच्च प्रवेश-मूल्य के साथ बाजार में उतारने की रणनीति को क्या कहते है?
(A) भेदीय रणनीति (B) मलाई उतारने वाली रणनीति (C) खींचने की रणनीति (D) धकेलने की रणनीति Answer:मलाई उतारने वाली रणनीति
15. मध्यस्थों को उन्मूलन और लगानदारी सुधार दोनों किसका भाग है?
(A) भारत में आद्योगिक सुधार (B) भारत में ब्राह्य क्षेत्रीय सुधार (C) भारत में भूमि सूधार (D) भारत में बैंकिंग सुधार Answer: भारत में भूमि सूधार
16. लघु स्तरीय उद्योगों का विचार पहली बार किसके द्वारा लाया गया?
(A) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1978 (B) औद्योगिक नीति प्रस्ताव, 1956
(C) औद्योगिक नीति प्रपत्र, 1977 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: औद्योगिक नीति प्रपत्र, 1977
17. साक्षात्कार लेने की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली ‘सात बिन्दु योजना’ का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मिल्टन एल. ब्लूम (B) एफ. ई. बर्ट (C) प्रो. ए. रोजर (D) फिलिप्पो Answer: प्रो. ए. रोजर
18. आदेश की एकता के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन किसने किया?
(A) एफ. डब्ल्यू. टेलर (B) एल्टन मायो (C) पीटर एफ. ड्रकर (D) हेनरी फेयोल Answer: हेनरी फेयोल
19. संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बनाई गई व्यावसायिक योजना को क्या कहते है?
(A) मानव संसाधन नियोजन (B) मानव संसाधन पूर्वानुमान (C) रणनीतिक योजना (D) निगम विकास योजना Answer: रणनीतिक योजना
20. अल्पाधिकार का बलित (Kinked) मांग वक्र मॉडल किसके द्वारा विकसित किया गया था?
(A) अगस्टिन कोरनॉट (B) स्टेकलबर्ग (C) एजवर्थ (D) स्वीजी Answer: स्वीजी
21. किसी नए क्रम में आंकड़े को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) आंकड़े में हेर-फेर (B) आंकड़े को मानकीकरण
(C) आंकड़े का अनुक्रमण (D) मानकीकृत आगम Answer: आंकड़े में हेर-फेर
22. निश्चितता समकक्ष उपागम में जोखिम समायोजित नकद प्रवाह को किस पर बट्टा दिया जाता है?
(A) प्रतिफल की लेखांकन दर (B) प्रतिफल की आंतरिक दर (C) बाधा दर (D) जोखिम मुक्त दर Answer: जोखिम मुक्त दर
23. औद्योगिक क्रान्ति किस देश में सर्वप्रथम हुई?
(A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) इंग्लैण्ड (D) अमेरिका Answer: इंग्लैण्ड
24. विदेशी विनियम प्रबन्धन अधिनियम (फेमा-एफ. ई. एम. ए.) किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1996 (B) 1997 (C) 1998 (D) 1999 Answer: 1999
25. सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) नीति का भारत में अभिप्रेरण किस देश के अनुभव से हुआ?
(A) जापान (B) चीन (C) अमेरिका (D) जर्मनी Answer: चीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें